Teen friendship problems and positive parenting strategies
Teen friendship problems and positive parenting strategies

टीनएज बच्चों की शिकायत का कारण हो सकती है आपकी परवरिश, समय रहते कर लें सुधार

Teenage : टीनएज में बच्चों को सही राह पर लाने के लिए आपको सही परवरिश की जरूरत होती है। आइए जानते हैं आपको किस तरह से टीनएज के बच्चों की करनी चाहिए परवरिश-

Parenting Tips for Teenagers: माता-पिता अपने बच्चों को बेहतर परवरिश देना चाहते हैं, इसके लिए वे कई तरह के प्रयास भी करते हैं। लेकिन टीनएज में आकर बच्चे अक्सर माता-पिता के साथ बहस लगने लग जाते हैं। ऐसे में अक्सर माता-पिता को समझ नहीं आता है कि आखिर आपने ऐसी क्या लगती कर ली है, जिसकी वजह से आपका बच्चा गलत व्यवहार कर रहा है। ऐसे में बच्चों को काफी ज्यादा शिकायत भी रहती है। अगर आपका बच्चा आपके साथ अक्सर बहस या फिर शिकायतें कर रही हैं। आइए टीनएज बच्चों की शिकायतों को कम करने के लिए क्या सुधार करने की होती है जरूरत?

Also read: वॉक करते करते बीत गए महीनों, नहीं हुआ वजन कम, जाने वॉक का सही तरीका

बच्चों को भविष्य निर्माता कहा जाता है, वे आने वाले कल का निर्माण करते हैं। ऐसे में इस दौरान अगर उनसे किसी तरह की गलती हो जाए, तो उन्हें डांटने या मारने के बजाय उन्हें समझें और उन्हें सही गाइड दें। ताकि वे आगे चलकर किसी तरह की गलती न करें। अपना सपना पूरा करने के लिए वे अच्छे कदम चुन सकें।

Parenting Tips for Teenagers
Teenage Privacy

टीनएज में आकर आपका बच्चा कुछ समय के लिए प्राइवेसी चाहता है, इसलिए आप उन्हें जरूरत के हिसाब से प्राइवेसी देना सीखें। कई माता पिता बच्चों को प्राइवेसी देना गलत समझते हैं, उनके हर चीज पर नजर रखते हैं। ऐसा करने से बच्चों का भरोसा डगमगाने लग जाता है। इसलिए बच्चों को थोड़ी प्राइवेसी देना सीखें।

अगर आप अपने बच्चों को सही राह पर रखना चाहते हैं, तो आपको भी अपने काम में उनकी सलाह लेने की जरूरत होती है। खासतौर पर अगर आपका बच्चा टीनएज का है, तो घर के कामकाज के निर्णयों में उनकी सलाह लें। ऐसा करने से वे घर में इनवॉल्व होंगे और उन्हें अपनी जिम्मेदारी का अनुभव होगा। ये छोटी-छोटी चीजें अडल्‍टहुड स्किल सीखने में बच्चों की काफी मदद करती हैं।

टीनएज के बच्चों को अगर आप सही राह पर लाना चाहते हैं, तो सबसे पहले उनके दुश्मन बनने के बजाय उनके दोस्त बनें। अगर आप उनके साथ दोस्त बनकर रहेंगे, तो वे आपसे हर छोटी-छोटी चीजों को शेयर कर सकते हैं। वहीं, अगर बड़े बनेंगे, तो आपके रिश्ते में कड़वाहट ला सकते हैं।

Parents
Parents

टीनएज के बच्चों को सही सलाह और सही राह देने के लिए आपको अपनी परवरिश में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत होती है, ताकि वे घर की जिम्मेदारियों को समझने के साथ-साथ आपके साथ अपनी चीजों को शेयर कर सकें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...