Hibiscus Face Pack: त्वचा की देखभाल में अक्सर ऐसी चीजों को शामिल किया जाता है जो त्वचा को निखारने और पोषित करने का काम करती हैं। खूबसूरत और आकर्षक त्वचा के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स की अपेक्षा यदि प्राकृतिक चीजों का उपयोग किया जाए जो इसका असर लंबे समय तक रहता है, जो आपको बिना कोई नुकसान पहुंचाए जवां रखने में मदद करती है। जिस प्रकार त्वचा पर गुलाबी निखार पाने के लिए गुलाब की पत्तियों और गुलाब जल का उपयोग किया जाता है उसी प्रकार त्वचा की रंगत निखारने और मुलायम बनाने के लिए गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल किया जा सकता है। गुड़हल के फूल में भरपूर मात्रा में विटामन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट होता है जो त्वचा को निखारने का काम करता है। इसके अलावा गुड़हल का फूल त्वचा को एक्सफोलिएट करके डेड स्किन को रिमूव करता है। इस फूल का उपयोग आप स्क्रब, सीरम और फेस पैक में कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं गुड़हल से बने ये सिंपल और इफेक्टिव फेस पैक्स के बारे में।
Also read : बालों को हाईलाइट कराने से पहले जान लें कुछ जरूरी बातें: Hair Colour Highlights
गुड़हल और दही का फेस पैक

गुड़हल और दही से बना फेस पैक स्किन को नरिश करने में मदद कर सकता है। गुड़हल में मौजूद कंपाउंड स्किन को स्मूद और सॉफ्ट बना सकते हैं। इस पैक को बनाने के लिए एक कप में गुड़हल के फूलों को लें और उसका एक स्मूद पेस्ट बना लें। फिर लगभग दो चम्मच गुड़हल के पेस्ट में एक चम्मच दही मिलाएं। इसे पेस्ट को अच्छी तरह से मिलाएं और लगभग 20 मिनट के लिए फेस पर लगा लें। पैक सूख जाने पर इसे पानी से धो लें और फेस पर मॉइस्श्चराइजर लगा लें।
गुड़हल और मुलतानी मिट्टी फेस पैक
गुड़हल और मुलतानी मिट्टी का उपयोग सदियों से त्वचा को निखारने के लिए किया जा रहा है। इस पैक की मदद से त्वचा से एक्सेस ऑयल को हटाने में मदद मिलती है। जिन लोगों का फेस अधिक ऑयली है उन्हें इसका मुख्य रूप से इस्तेमाल करना चाहिए। पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुड़हल को बराबर मात्रा में ले लें। एक मिक्सर ग्राइंडर में थोड़ा सा पानी डालकर फूलों का पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसमें मुलतानी मिट्टी डालकर पैक बना लें। इस पैक को लगभग 20 मिनट के लिए फेस पर लगाएं और फिर ठंडे पानी से फेस साफ कर लें। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाएगी।
गुड़हल और एलोवेरा जेल

एलोवरा जेल त्वचा की सूजन को कम करके चमकदार और खूबसूरत बनाने में अहम भूमिका निभाता है। वहीं गुड़हल रंगत निखारने में मदद करता है। इस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में लगभग 5-6 गुड़हल के फूल ले लें और इसका फाइन पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में लगभग दो चम्मच एलोवेरा जेल डाल लें और अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस पैक को लगभग 15 मिनट के लिए फेस पर लगा रहने दें और फिर बाद में पानी से धो लें। इस पैक का कुछ ही दिन यूज करने से फेस पर निखार आ जाएगा।
गुड़हल और दूध फेस पैक
दूध में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो फेस को इंस्टैंट निखार प्रदान कर सकती हैं। इस पैक में गुड़हल मिलाने से स्किन से संबंधित तमाम समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए गुड़हल के फूल को दूध में पीसकर स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें। फेस और गर्दन पर इस पेस्ट को लगभग 15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इस पैक से झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में मदद मिल सकती है।
