सर्दियों में राजस्थान की यात्रा
सर्दियों में होने वाली यह यात्राएँ थोड़ी चुनौतिपूर्ण तो होती हैं लेकिन यात्रा का जो रोमांच होता है वह आपकी यात्रा को एक यादगार यात्रा बना देता है।
Rajasthan Tour in Winter: सर्दियों का मौसम घूमने टहलने के लिहाज़ से बहुत ही अच्छा माना जाता है। यही वजह है की ज़्यादातर लोग सर्दियों में घूमना पसंद करते हैं। सर्दियों में होने वाली यह यात्राएँ थोड़ी चुनौतिपूर्ण तो होती हैं लेकिन यात्रा का जो रोमांच होता है वह आपकी यात्रा को एक यादगार यात्रा बना देता है। इस तरह की यात्रा का जो एक्साइटमेंट होता है उसके आगे मौसम की ख़ुमारी तो नज़र आती है लेकिन मौसम की मार दिखाई नहीं देती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको यह बताने वाले हैं कि सर्दियों में राजस्थान घूमना क्यों है खास। सबसे पहली बात तो यही कि इस जगह पर बाकी जगहों की अपेक्षा ठंड कम पड़ती है। दूसरी बात यह कि गर्मियों की तरह सर्द में सर्द से बचने के इतर ज़्यादा कुछ तैयारी नहीं करनी पड़ती है। कुछ जगहें जहां आपको ज़रूर जाना चाहिए।
माउंट आबू

माउंट आबू राजस्थान का एकलौता हिल स्टेशन है। जिसकी वजह से यह राजस्थान की लोकप्रिय जगहों में गिनी जाती है। इस जगह पर हर कोई आना चाहता है और पूरे साल चहल पहल रहती है। मरुस्थल के बीच में हरियाली से भरे माउंट आबू को देखने का जो अनुभव है वह बहुत ही ख़ूबसूरत और लाजवाब होता है। इस जगह पर यदि आप आते हैं तो आपको कई तरह के जैन मंदिर देखने को मिलेंगे। जिसमें दिलवाड़ा जैन मंदिर का स्थान बहुत ही ऊपर माना जाता है। इस जगह पर आकर आपको यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता को ज़रूर देखना चाहिए।
Also Read: बेहद प्राचीन है वाराणसी का सारनाथ मंदिर, घूमने की पूरी जानकारी
उदयपुर

दक्षिणी राजस्थान में स्थित उदयपुर देश का सबसे बड़ा और प्रमुख पर्यटन स्थल है। इस जगह के पर्यटन स्थल और उनकी ख़ूबसूरती दोनों ही बहुत लाजवाब है। जिसकी वजह से इस जगह पर देश दुनिया से सैलानी आते और इस जगह का दीदार करना चाहते हैं। इस जगह पर आपको बहुत सारी झीलें देखने को मिलती हैं जिसकी वजह से इसे झीलों की नगरी की संज्ञा दी जाती है। इस जगह पर आपको शानदार किलों, मंदिरों, खूबसूरत झीलों, महलों और संग्रहालयों का दीदार होगा। साथ ही साथ आप यहाँ का वन्यजीव अभयारण्य भी देख सकेंगे।
जोधपुर

जोधपुर देश के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। जिसे कुछ लोग ‘सन सिटी’ तो कुछ लोग ब्लू सिटी के नाम से जानते हैं। इस जगह पर आकर आपको कई तरह के क़िलों, बावलियों और स्मारकों का दीदार होता है। जिसमें से मेहरानगढ़ किला सबसे प्रमुख है। इस क़िले के आसपास स्थित नीले रंग के घर देखने को मिलते हैं जोकि बहुत ही ख़ूबसूरत लगते हैं। इसके अलावा इस जगह पर एक और क़िला है जिसे मंडोर का क़िला कहा जाता है। यह क़िला बहुत ही भव्य और ख़ूबसूरत रहा होगा।
जैसलमेर

जैसलमेर राजस्थान का एक ख़ूबसूरत और रेगिस्तानी शहर है। जिसे दुनिया भर में अपनी कलानात्मक शैली और खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यह शहर हवेलियों से भरा हुआ है जिसकी वजह से इसे ‘हवेलियों का नगर’ कहा जाता है। जैसलमेर में घूमने के लिए सोनार किला, लोक सांस्कृतिक संग्राहलय, गड़सीसर सरोवर, पटुओं की हवेलियां, सालिम सिंह की हवेली, अमर सागर, साम के रेतीले टीले और वुड फासिक पार्क बहुत ही ख़ास हैं।
अजमेर

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की वजह से अजमेर की अपनी एक अलहदा पहचान है जो पूरी दुनिया में जानी जाती है। इस जगह पर बड़ी से बड़ी हस्तियां अपनी मुराद लेकर आती हैं। इस जगह पर आकर आप जुम्मा मस्जिद, ढाई दिन का झोपड़ा और तारागढ़ पहाड़ देख सकते हैं।
