राजस्थान की ख़ास बात
इस जगह पर घूमने के लिए हर साल लाखों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं और यह हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है।
Rajasthan Tour: राजस्थान को देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक पर्यटक राज्य के तौर पर जाना जाता है। यह हमारे देश का एक ऐसा राज्य है जो अपने इतिहास, संस्कृति और विशेष भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से हर किसी को अपने आकर्षण में बाँध लेता है। यही वजह है कि इस जगह पर घूमने के लिए हर साल लाखों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं और यह हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है। राजस्थान को राजाओं की भूमि कहा जाता है। इस जगह पर कई शाही राजा महाराजाओं का राज रहा है। कई महल और राजसी किले तो आज भी मौजूद हैं। यही वजह है कि यह दुनिया भर के सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। मानसून के समय तो यह सैलानियों की सबसे पसंदीदा जगह बन जाता है। इस जगह पर मौजूद रेगिस्तान इस तरह से लोगों को अपने आकर्षण में बाँध लेता है कि महीनों का सफ़र कब बीत जाए पता ही नहीं चलता है।
इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि महज़ तीन दिन में आप कैसे राजस्थान घूम सकते हैं। इस लेख में आपको मिलेगी पूरी जानकारी।
Also read : Travel : राजस्थान के ट्रिप में इन 8 चीजों को खरीदना न भूलें
पुष्कर

पुष्कर राजस्थान का एक बहुत ही प्रमुख पर्यटन स्थल है। यह राजस्थान की राजधानी जयपुर के बहुत ही क़रीब स्थित है और अपने तीर्थ स्थलों की वजह से पूरी दुनिया में जाना जाता है। यह अजमेर जिले में स्थित शहर कई पौराणिक मान्यताओं को अपने आपमें समेटे हुए है। इस जगह पर आकर आप इस जगह पर मौजूद पर्यटन स्थलों को देख और उन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं। का राजा कहा जाता है। अजमेर जिले में स्थित यश शहर कई हिंदू पौराणिक कथाओं से जुड़ा हुआ है। इस जगह पर मौजूद पुष्कर झील, वराह मंदिर, ब्रह्मा मंदिर, रंगजी मंदिर और मन महल को देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। इस जगह ज़्यादातर लोग सर्दियों में आना पसंद करते हैं। ख़ासकर नवंबर के महीने में जब पुष्कर में ऊंट का मेला लगता है। कैमेल फेस्टिवल देखने के लिए यहां दूर-दूर से लोग आते हैं।
बीकानेर

बीकानेर राजस्थान ही नहीं बल्कि हमारे देश के सबसे बड़े और प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। यह राजस्थान का एक पर्यटक ज़िला है जो दुनिया भर में अपने महल और ऐतिहासिक किलो के लिए जाना जाता है। इस जगह पर कई मंदिर और दर्शनीय स्थल भी मौजूद हैं। यह एक रेगिस्तान में स्थित है जिसकी वजह से इस जगह पर कैमेल और जीप सफ़ारी का भी भरपूर आनंद लिया जा सकता है। यही वजह है कि इस जगह पर दुनिया भर से लोग घूमने के लिए आते हैं। इस जगह और पर्यटन स्थलों को एक्सप्लोर करते हैं। खानपान के मामले में भी इस जगह की अपनी ख़ास पहचान है। कहा जाता है कि यदि आप खाने शौकीन है तो इस जगह पर आकर केसर की कुल्फी ज़रूर ट्राई करें। इस जगह पर एक मीठी और आईस्ड मिठाई भी मिलती है जो बहुत ही स्वादिष्ट होती है। 16वीं शताब्दी में बनाया गया जूनागढ़ किला इसी जगह पर स्थित है।
उदयपुर

राजस्थान की सबसे ख़ास और प्रसिद्ध जगह की बात करें तो सबसे पहला नाम उदयपुर आएगा। उदयपुर एक बहुत ही ख़ूबसूरत ज़िला है जिसे झीलों के शहर के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है। इस जगह पर आकर आपको कई सारी झीलों, मंदिरों और महलों का दीदार होगा और यदि इतिहास में रुचि रखते हैं तब तो आपको राजस्थान का पूरा इतिहास देखने और समझने को मिलेगा। यह जगह पूरे साल देशी और विदेशी सैलानियों से भारी रहती है। इस जगह पर आपको कई ऐसे पर्यटन स्थल घूमने और देखने को मिलेंगे जिन्हें देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। इस जगह पर यदि आप आते हैं तो पिछोला झील में बोटिंग का मज़ा ज़रूर लेना चाहिए। इस जगह पर मौजद लेक पैलेस ज़रूर घूमना चाहिए। इसकी गिनती देश के सबसे आकर्षक जगह में होती है। इस लेक पैलेस में बालीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है जो अपने आपमें बड़ी बात है।
माउंट आबू

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है। जिसकी वजह से देश ही नहीं बल्कि यह पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। यही वजह है कि इस जगह पर देशी और विदेशी सैलानियों की भीड़ लगी रहती है। इस जगह पर आकर आप इस जगह के प्राकृतिक वातावरण और मौसम का भरपूर मज़ा ले सकते हैं। इस जगह पर घूमने और देखने की कई जगहें हैं जहां आप जा सकते हैं। यह जगह अपने दर्शनीय स्थलों के लिए भी जानी जाती है। इस जगह पर आकर आपको बहुत ही अच्छा लगेगा। आप इस जगह की आबोहवा और पर्यटन स्थलों को बहुत ही अच्छी तरह से घूम पायेंगे। साथ ही साथ आप आसपास के गाँवों में भी जा सकते हैं जोकि आपकी यात्रा में एक नया अनुभव जोड़ने का काम करेगा। माउंट आबू के आसपास के गांव बहुत ही अच्छे हैं। यह अपने रहन सहन, जीवन और संस्कृति के लिए जाने जाते हैं।
जयपुर

जयपुर को राजस्थान का ही नहीं बल्कि देश का दिल कहा जाता है। गुलाबी शहर के नाम से प्रसिद्ध इस जगह पर वह सबकुछ है जो एक पर्यटक को चाहिए। यही वजह है कि देश दुनिया भर से सैलानी इस जगह पर आते हैं। इस जगह के पर्यटन स्थलों, मंदिरों, बाज़ारों और खानपान की संस्कृति को एक्सप्लोर करते हैं। यह जगह अपने आपमें बहुत ही ख़ूबसूरत और अलहदा है। इस जगह पर आकर आप यहाँ के शाही किलों, ख़ूबसूरत महलों, प्राचीन इमारतो और हेरिटेज होटलों को देख सकते हैं। इस जगह पर आपको इसके अलावा कई ख़ूबसूरत मंदिर भी देखने को मिलेंगे जहां जाकर आप दर्शन कर सकते हैं। इस जगह पर कैफ़े कल्चर भी आपको देखने को मिलेगा। आप इस जगह पर आकर होटल के अलावा हॉस्टल में रहने का भी आनंद ले सकते हैं। जयपुर में हर तरह के हॉस्टल मौजूद हैं, जहां आप ठहरने के साथ साथ घूमने के बारे में काफ़ी कुछ जान सकेंगे।
घूमने सबसे अच्छा समय

राजस्थान घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का होता है। इस दौरान इस जगह का मौसम काफ़ी हद तक सैलानियों के अनुकूल होता है। इस दौरान कई तरह के फ़ेस्टिवल भी आयोजित किए जाते हैं जो आपकी घुमक्कड़ी के टेस्ट को और ज़्यादा बढ़ा देते हैं। इस जगह पर आप मानसून में भी आ सकते हैं। मानसून के समय राजस्थान के चारों तरफ़ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है।
