40 वर्षों के अनुभव के साथ शहनाज़ हुसैन के सभी उत्पाद विश्वभर में आयुर्वेदिक ब्यूटी केयर और उपचार के लिए बहुत मशहूर है। इन उत्पादों की क्वालिटी के लिए इन्हें बहुत से पुरुस्कार भी मिल चुके हैं। अपने सभी ग्राहकों के लिए ट्रेड फेयर 2016 में शहनाज़ हुसैन के उत्पादों पर बहुत अच्छे-अच्छे और लाभदायक डिस्काउंट ऑफर किये। ट्रेड फेयर में आएं लोगों को शहनाज़ हुसैन के स्टाल पर प्राकृतिक ब्यूटी केयर का अनुभव महसूस करने का मौका मिला। शहनाज़ हुसैन ने ट्रेड फेयर में जाकर सभी ग्राहकों को उनकी त्वचा और बालों से सम्बन्धित समस्यों के लिए मुफ्त में सलाह दी। उनके स्टाल पर उस समय सबसे अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी और यहां मौजूद सभी लोग बहुत उत्साहित थे।

शहनाज़ हुसैन के और सभी उत्पादों के साथ इनकी नई लक्ज़री आर्गेनिक रेंज भी डिस्प्ले में नज़र आई। इस रेंज में सभी रासायनिक मुक्त तत्वों का इस्तेमाल किया गया है। शहनाज़ हुसैन की योगिक वेदा रेंज का इस्तेमाल रोज़ के ब्यूटी केयर रेजिम के लिए किया जा सकता है और इनकी स्टारलाइट रेंज अब एकदम नई पैकिंग में दुबारा लांच की गयी है। खास फ़िल्मी सितारों के लिए बनाई गयी यह रेंज उनकी त्वचा को लाइटों, धूप, प्रदूषण, मिटटी, हवा और हैवी मेकअप के प्रभाव से उन्हें बचाए रखता है।