मुंबई के एक डे केयर सेंटर में एक 10 महीने की मासूम के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसे देखकर हर कोई सिहर जाऐगा। कोई मां-बाप अपने जिगर के टुकड़े को एक भरोसे के साथ किसी को सौंपता है लेकिन अगर उस विश्वास का कोई नजायज फायदा उठाता हो तो इंसानियत तार-तार हो जाती है। उस बच्ची का न तो कोई कसूर और न ही वो किसी को नुकसान पहुँचा सकती है फिर उसे ऐसी हैवानियत का शिकार क्यों होना न पड़ा ? आइए आप को बतातें हैं क्या था पूरा मामला –
नवी मुंबई के पूर्वा प्ले स्कूल में 21 नवंबर को मां रुचिता अपनी 10 महीने की बच्ची को पहली बार छोड़कर गई थीं। वहां की आया ने बच्ची को इतनी बेहरमी से पीटा की उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई। जब माँ बच्ची को घर वापस ले जाने के लिए आई तो उसके सिर से ब्लीडिंग हो रही थी।
इस चोट का पता लगाने के लिए जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो सच्चाई देखकर सभी के होश उड़ गए। काफी देर तक आया रोती-बिलखती बच्ची को पीटती रही। मासूम की चीखों का भी उस पर कोई असर नहीं पड़ा। बच्ची की हालत इतनी बिगड़ गई की उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
देखिए इस पूरे मामले का वीडियो –

ये भी पढ़ें –
बच्चे के सवालों के जवाब क्यों ईमानदारी से देने चाहिए
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
