कम मेकअप से पाएं नेचुरल लुक: Natural Makeup Tips
Natural Makeup Tips

Natural Makeup Tips: बदलते मौसम में बाल अकसर बेजान और रूखे हो जाते हैं, जिससे वो देखने में काफी बुरे लगते हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि बालों की नियमित तेल मालिश की जाए। इससे वे मुलायम और चमकदार हो जाते हैं।

घरेलू नुस्खे हैं कारगर

यदि आप अपने कॉस्मेटिक पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहती हैं तो घरेलू नुस्खे अपनाकर अपनी त्वचा को चमकदार और खूबसूरत रख सकती हैं। इसके लिए आप घर पर ही एंटी रिंकल मास्क या स्क्रब बना सकती हैं। आज हर महिला अपनी खूबसूरती के प्रति बेहद सतर्क है। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इस नये साल में स्किन, हेयर और मेकअप के क्या नये ट्रेंड रहने वाले हैं। साल 2023 के सबसे बड़े ट्रेंड की बात करें तो मेकअप में मिनिमल मेकअप अपनी जगह बनाएगा। हालांकि, मिनिमल मेकअप के साथ इस साल हैवी आई मेकअप भी रहने वाला है। चलिए जानते हैं कि इस साल ब्यूटी से संबंधित कुछ नये ट्रेंड्स-

फ्रेश लुक है काफी

Natural Makeup Tips
Fresh Makeup Looks

ऐसे में एक सवाल है कि क्या कम स्किन केयर प्रोडक्ट और मेकअप कॉस्मैटिक्स का इस्तेमाल हो सकता है? हां, हैवी मैट मेकअप फाउंडेशन तो अभी भी पसंद नहीं किए जाते हैं बल्कि मिनिमल मेकअप ट्रेंड की वजह से टिंटेड मॉश्चराजर, प्राइमर और सीरम का इस्तेमाल होता है। यह मेकअप को एक फ्रैश लुक देने के लिए काफी है। इसकी वजह यह है कि लोग मेकअप के साथ अपनी त्वचा के प्रति सतर्क रहने लगे हैं। ऐसे में इकोफ्रैंडली सौन्दर्य उत्पादों के प्रति महिलाओं में जागरूकता बढ़ी है। पर्यावरण के साथ यह हमारी त्वचा और बालों को भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। ऑर्गेनिक और हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट्स पहले ही बहुत मशहूर हैं। निश्चित तौर से साल 2023 में इनकी डिमांड बढ़ने वाली है।

सीरम और फेस ऑयल

सीरम और फेस ऑयल जैसे कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स हैं, जो कि नये ट्रेंड्स को प्रभावित करने वाले हैं। सीरम लिक्विड के तौर पर होता है और यह मॉश्चराइजिंग लोशन से अलग है। बेशक यह त्वचा को हाइड्रेट नहीं करता, लेकिन यह त्वचा से पिग्मेंटेशन, काले दाग-धब्बे और झुर्रियां हटाने के साथ त्वचा की रंगत बढ़ाता है। यह सीरम त्वचा और बालों के ऊपर एक सुरक्षा की परत बना देते हैं, जिससे यह गहराई में जाकर त्वचा और स्कैल्प को विटामिन, मिनरल और एंटी ऑक्सीडेंट प्रदान करता है। फेस ऑयल त्वचा में चमक ही नहीं लाते हैं, बल्कि उसमें नमी को भी बनाए रखने में मदद करते हैं। फेस ऑयल रूखी त्वचा वाले लोगों के लिए है। इन्हें लगाने से त्वचा मुलायम रहती है। थोड़े समय इस्तेमाल करने के बाद ही त्वचा मुलायम और चमकदार नजर आने लगती है। फेस ऑयल त्वचा संबंधी समस्या को भी दूर करने में भी मदद करते हैं। आर्गन ऑयल और जोजोबा ऑयल फेस ऑयल के तौर पर लोकप्रिय होंगे।

इको फ्रेंडली उत्पादों का रहेगा चलन

साल 2023 में बिना केमिकल वाले ब्यूटी उत्पादों को ज्यादा पसंद किया जाएगा क्योंकि यह त्वचा का पीएच बैलेंस बनाए रखते हैं। पैराबेन, सल्फेट्स और मिनरल ऑयल मुक्त ब्यूटी उत्पादों की मांग ज्यादा बढ़ गई है। लोग केमिकल या एसिड पील ट्रीटमेंट से दूर प्लांट और ऑर्गेनिक इंग्रीडिएंट्स की ओर बढ़ेंगे। पिछले कुछ सालों में लोगों का विश्वास दादी-नानी के घरेलू नुस्खों ने ज्यादा बढ़ गया है। इन दिनों लोग घर पर ही डीआईवाई के द्वारा कॉस्मेटिक भी बनाने लगे हैं जिसमें लिप टिंट, आई शैडो, नाइट और डे क्रीम बनाने लगे हैं।

बालों के लिए बन

बालों के ट्रेंड की बात करें तो बालों को बन्स या शिगॉन्स या यहां तक कि टॉपनॉट में रखने का चलन देखने को मिलेगा। पॉइंटेड बन भी एक ट्रेंड हो सकता है, जिसमें कुछ टेंड्रिल्स और रिंगलेट्स चेहरे को फ्रेम करते हैं। बालों को कलर करना भी इस साल के ट्रेंड में शामिल रहने वाला है। स्टाइलिस्ट सुझाव देते हैं कि इंसान को स्ट्रॉन्ग बेस के साथ हल्के टोन के स्लाइट स्ट्रीक्स रखना चाहिए।

स्किन केयर उत्पाद

कॉस्मेटिक की जगह स्किन केयर उत्पादों की मांग ज्यादा बढ़ जाएगी। इसका एक कारण यह भी है कि लड़कियां अपनी त्वचा को लेकर काफी संवेदनशील हो गई हैं। वे सनस्क्रीन का इस्तेमाल केवल गर्मियों में ही नहीं बल्कि सर्दियों में भी कर रही हैं। वहीं फेस ऑयल का प्रयोग सर्दियों में ही नहीं, गर्मियों में भी कर रही हैं। वे नेचुरल दिखने में ज्यादा विश्वास कर रही हैं।