Summary: बिना भारी मेकअप के पाएं ट्रेंडी लैटे लुक, जानें आसान तरीका:
मेकअप सिर्फ सुंदर दिखने के लिए नहीं होता, बल्कि इससे आप अलग-अलग लुक भी बना सकती हैं। आजकल इंस्टाग्राम पर एक नया मेकअप लुक बहुत चल रहा है, जिसे लैटे मेकअप लुक कहा जाता है।
Latte Makeup Look: मेकअप सिर्फ आपको खूबसूरत लुक ही नहीं देता है, बल्कि इससे कई तरह के अलग-अलग लुक्स भी क्रिएट किए जा सकते हैं। मेकअप ट्रेन्ड समय के साथ हमेशा ही बदलते रहते हैं। आजकल इंस्टाग्राम पर एक नया मेकअप ट्रेंड बहुत पॉपुलर हो रहा है, जिसे लैटे मेकअप लुक कहते हैं। यह लुक कॉफी जैसे वॉर्म ब्राउन और बेज रंगों से इंस्पायर होता है। इसमें स्किन बहुत नैचुरल दिखती है और मेकअप हल्का रहता है। अगर आप भी अब बोल्ड मेकअप की जगह कुछ हल्का ट्राई करना चाहती हैं, तो यह मेकअप ट्रेंड आपके लिए ही है। इस लुक की खास बात यह है कि इसमें ग्लो भी मिलता है और चेहरा इंस्टा-रेडी भी लगने लगता है। आइए जानते हैं इसे बिना हैवी मेकअप के कैसे पाएं।
स्किन की सही तैयारी करें
सबसे पहले जरूरी है कि आपकी स्किन अच्छे से तैयार हो। साफ और हाइड्रेटेड स्किन पर मेकअप ज्यादा अच्छा दिखता है। चेहरा धोने के बाद अपनी स्किन टाइप के हिसाब से हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएं। अगर आपकी स्किन ड्राय है तो हाइड्रेटिंग प्राइमर भी लगा सकती हैं। इससे मेकअप अच्छी तरह सेट होगा और लंबे समय तक टिकेगा।
बेस बिल्कुल हल्का होना चाहिए

इस मेकअप में में भारी फाउंडेशन की जरूरत नहीं होती। आप चाहें तो BB Cream, CC Cream या टिंटेड मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें। इसे उंगलियों या गीले ब्यूटी ब्लेंडर से अच्छे से ब्लेंड करें। चेहरा एक जैसा और स्मूद लगेगा। अगर डार्क सर्कल्स या दाग हैं तो थोड़ा सा कंसीलर लगाएं, बस ज्यादा लेयरिंग से बचें।
ब्रॉन्ज़र और नैचुरल ब्लश का उपयोग करें
लैटे मेकअप में वॉर्म और सन-किस्ड लुक क्रिएट किया जाता है। इसके लिए हल्के हाथों से ब्रॉन्ज़र लगाएं। ब्रॉन्ज़र को गालों की हड्डियों, माथे और जॉलाइन पर लगाएं ताकि हल्का कंटूर इफेक्ट मिले। इसके बाद पीच-ब्राउन या कोरल शेड का ब्लश गालों पर लगाएं, जिससे चेहरे पर ताजगी लगे।
आईशैडो
आई मेकअप को सिंपल और ब्राउन टोन में ही रखें। पलकों पर लाइट ब्राउन या बेज शेड लगाएं। अगर चाहें तो क्रीज एरिया में थोड़ा डार्क ब्राउन आईशैडो भी लगा सकती हैं। आईलाइनर की जगह आप ब्राउन शेड से ही लाइट लाइन बना सकती हैं ताकि आंखें नैचुरल और सॉफ्ट दिखें।
आइब्रो और मस्कारा
इस मेकअप लुक में आइब्रो को बहुत ज्यादा डार्क या परफेक्ट बनाने की जरूरत नहीं है। हल्का बस ब्रश से सेट करें और अगर कहीं गैप है तो हल्का सा ब्राउन पेंसिल से भरें। मस्कारा का एक कोट लगाएं जिससे पलकों में वॉल्यूम आए लेकिन लुक ओवर न लगे। इसमें आई मेकअप भी मिनिमल भी होता है।
लिपस्टिक

लैटे मेकअप में लिप्स को भी बहुत सटल रखा जाता है। न्यूड ब्राउन, पीच न्यूड या क्रीमी कॉफी शेड की लिपस्टिक लगाएं। इस बात का ध्यान रखना है कि इस मेकअप में लिप शेड न्यूड ही रखें। आखिर में पर थोड़ा सा लिक्विड हाइलाइटर या ड्यूई स्प्रे लगाएं जिससे स्किन में नेचुरल ग्लो दिखे।
