Latte makeup is a warm-toned, sun-kissed look inspired by coffee shades like caramel, mocha, and bronze. It gives a soft, glowy finish without looking too heavy or dramatic.
Latte Makeup Look

Summary: बिना भारी मेकअप के पाएं ट्रेंडी लैटे लुक, जानें आसान तरीका:

मेकअप सिर्फ सुंदर दिखने के लिए नहीं होता, बल्कि इससे आप अलग-अलग लुक भी बना सकती हैं। आजकल इंस्टाग्राम पर एक नया मेकअप लुक बहुत चल रहा है, जिसे लैटे मेकअप लुक कहा जाता है।

Latte Makeup Look: मेकअप सिर्फ आपको खूबसूरत लुक ही नहीं देता है, बल्कि इससे कई तरह के अलग-अलग लुक्स भी क्रिएट किए जा सकते हैं। मेकअप ट्रेन्ड समय के साथ हमेशा ही बदलते रहते हैं। आजकल इंस्टाग्राम पर एक नया मेकअप ट्रेंड बहुत पॉपुलर हो रहा है, जिसे लैटे मेकअप लुक कहते हैं। यह लुक कॉफी जैसे वॉर्म ब्राउन और बेज रंगों से इंस्पायर होता है। इसमें स्किन बहुत नैचुरल दिखती है और मेकअप हल्का रहता है। अगर आप भी अब बोल्ड मेकअप की जगह कुछ हल्का ट्राई करना चाहती हैं, तो यह मेकअप ट्रेंड आपके लिए ही है। इस लुक की खास बात यह है कि इसमें ग्लो भी मिलता है और चेहरा इंस्टा-रेडी भी लगने लगता है। आइए जानते हैं इसे बिना हैवी मेकअप के कैसे पाएं।

सबसे पहले जरूरी है कि आपकी स्किन अच्छे से तैयार हो। साफ और हाइड्रेटेड स्किन पर मेकअप ज्यादा अच्छा दिखता है। चेहरा धोने के बाद अपनी स्किन टाइप के हिसाब से हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएं। अगर आपकी स्किन ड्राय है तो हाइड्रेटिंग प्राइमर भी लगा सकती हैं। इससे मेकअप अच्छी तरह सेट होगा और लंबे समय तक टिकेगा।

Latte makeup features creamy browns and bronzy hues to create a natural, effortless glow.
Latte makeup look tutorial step by step

इस मेकअप में में भारी फाउंडेशन की जरूरत नहीं होती। आप चाहें तो BB Cream, CC Cream या टिंटेड मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें। इसे उंगलियों या गीले ब्यूटी ब्लेंडर से अच्छे से ब्लेंड करें। चेहरा एक जैसा और स्मूद लगेगा। अगर डार्क सर्कल्स या दाग हैं तो थोड़ा सा कंसीलर लगाएं, बस ज्यादा लेयरिंग से बचें।

लैटे मेकअप में वॉर्म और सन-किस्ड लुक क्रिएट किया जाता है। इसके लिए हल्के हाथों से ब्रॉन्ज़र लगाएं। ब्रॉन्ज़र को गालों की हड्डियों, माथे और जॉलाइन पर लगाएं ताकि हल्का कंटूर इफेक्ट मिले। इसके बाद पीच-ब्राउन या कोरल शेड का ब्लश गालों पर लगाएं, जिससे चेहरे पर ताजगी लगे।

आई मेकअप को सिंपल और ब्राउन टोन में ही रखें। पलकों पर लाइट ब्राउन या बेज शेड लगाएं। अगर चाहें तो क्रीज एरिया में थोड़ा डार्क ब्राउन आईशैडो भी लगा सकती हैं। आईलाइनर की जगह आप ब्राउन शेड से ही लाइट लाइन बना सकती हैं ताकि आंखें नैचुरल और सॉफ्ट दिखें।

इस मेकअप लुक में आइब्रो को बहुत ज्यादा डार्क या परफेक्ट बनाने की जरूरत नहीं है। हल्का बस ब्रश से सेट करें और अगर कहीं गैप है तो हल्का सा ब्राउन पेंसिल से भरें। मस्कारा का एक कोट लगाएं जिससे पलकों में वॉल्यूम आए लेकिन लुक ओवर न लगे। इसमें आई मेकअप भी मिनिमल भी होता है।

Latte makeup enhances your features with warm, golden shades that mimic a subtle sun-kissed glow.
Lip shade -latte makeup look

लैटे मेकअप में लिप्स को भी बहुत सटल रखा जाता है। न्यूड ब्राउन, पीच न्यूड या क्रीमी कॉफी शेड की लिपस्टिक लगाएं। इस बात का ध्यान रखना है कि इस मेकअप में लिप शेड न्यूड ही रखें। आखिर में पर थोड़ा सा लिक्विड हाइलाइटर या ड्यूई स्प्रे लगाएं जिससे स्किन में नेचुरल ग्लो दिखे।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...