Overview:नई दिशा: भारत ने लॉन्च किया MY Bharat 2.0, युवाओं को मिलेगी नौकरी, स्किलिंग और सहभागिता
MY Bharat 2.0 भारत सरकार का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो युवाओं को करियर, स्किलिंग और सामाजिक सेवा से जोड़ता है। इसमें AI आधारित करियर गाइडेंस, मोबाइल-फ्रेंडली इंटरफेस, और व्हाट्सएप सपोर्ट जैसी सुविधाएं हैं। युवा यहां रजिस्टर कर नौकरी, इंटर्नशिप और वॉलंटियरिंग के मौके पा सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म उन्हें एक ही जगह पर सीखने, बढ़ने और देश से जुड़ने का मौका देता है।
MY Bharat 2.0 Youth Platform:भारत सरकार ने हाल ही में MY Bharat 2.0 पोर्टल लॉन्च कर देश के युवाओं के लिए एक नया अवसर प्रदान किया है। यह डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म विशेष रूप से 15–29 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को नौकरी, स्किलिंग और सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है। नई तकनीकों जैसे एआई, चैट-बॉट्स और मल्टीलिंगुअल इंटरफेस की मदद से यह पारंपरिक पोर्टल से कहीं अधिक स्मार्ट और यूज़र-फ्रेंडली है
दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन में सोमवार दोपहर आयोजित MOU सिग्निंग के साथ यह पहल औपचारिक रूप से शुरू हुई। इस मौके पर युवा कार्य मंत्रालय और डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के प्रतिनिधि मौजूद थे । MY Bharat 1.0 की सफलता को आगे बढ़ाते हुए, इस नए वर्जन (MY Bharat 2.0 पोर्टल) पर आपको आपके प्रोफाइल के अनुसार अवसर मिलेंगे, जिससे सही करियर की राह आसान होगी I साथ ही ये गेमिफ़ाइड लर्निंग और व्हाट्सएप इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स के साथ तैयार किया गया है ।
एनसीसीएस जैसे प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ाव के कारण MY Bharat 2.0 अब नौकरियों और इंटर्नशिप के लिए उपयुक्त अवसर उपलब्ध कराता है। युवा किसी भी समय पोर्टल पर जाकर प्रोफ़ाइल अपडेट कर सकते हैं, सरकारी योजनाएं देख सकते हैं और स्किल मॉड्यूल पूरा करके रिवॉर्ड भी पा सकते हैं । इससे युवाओं के सामने रोजगार और विकास की नई राह खुलती है।
MY Bharat 2.0 क्यों है खास?
MY Bharat 2.0 विशेष रूप से युवा वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया स्मार्ट प्लेटफ़ॉर्म है। इसमें AI-संचालित करियर गाइडेंस, अवसरों के स्मार्ट मैचिंग, मल्टीलिंगुअल इंटरफ़ेस और व्हाट्सएप इंटीग्रेशन शामिल हैं । गेमिफ़िकेशन के ज़रिए यूज़र्स को पॉइंट्स और रिवॉर्ड देंगे, जिससे सीखने में मज़ा आएगा । यह पोर्टल तकनीक और टेक्नोलॉजी को युवा सशक्तिकरण से जोड़ता है, जिससे रोजगार और स्किलिंग में आसानी होती है।
एमओयू और लॉन्च समारोह की खास बातें
2 जुलाई को दिल्ली स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स निकेतन में मंत्रालय और डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए । इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और अश्विनी वैष्णव ने भी इसमें भाग लिया । यह पहल डिजिटल इंडिया और युवा कार्य मंत्रालय के बीच गहरी साझेदारी को दर्शाती है, जिसका लक्ष्य युवा शक्ति को तकनीकी क्षमता के साथ जोड़ना है।
रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बेहद आसान है:
- MY Bharat 2.0 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- ‘Register’ बटन पर क्लिक करें
- मोबाइल नंबर या ईमेल से लॉगिन करें
- अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, DOB, रुचि और शिक्षा दर्ज करें
यह फ़ॉर्म भरकर आप नौकरी, इंटर्नशिप, स्वयंसेवी कार्यक्रमों और स्किल कोर्स में सीधे भाग ले सकते हैं।
युवा अनुभव और इंटरैक्टिव सुविधाएँ
MY Bharat 2.0 युवाओं को रियल-टाइम चैट सपोर्ट देता है। साथ ही यह करियर योजनाओं को AI की मदद से व्यक्तिगत बनाता है । स्किल मॉड्यूल और क्विज के ज़रिए सीखना रोचक और मैजिकल हो गया है। इस पोर्टल में वॉयस-नेविगेशन और स्पीच-टू-टेक्स्ट जैसी सुविधाएं भी हैं, जिससे कम पढ़ने–लिखने वाले यूज़र्स भी इसे आसानी से प्रयोग कर सकेंगे ।
MY Bharat 2.0 से मिलने वाले लाभ
यह प्लेटफ़ॉर्म नौकरियां ही नहीं देता, बल्कि युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक कार्यों में भाग लेने का मौका भी देता है। एनसीएस पोर्टल के साथ इंटीग्रेशन से 54 लाख कंपनियों के अवसर सीधे उपलब्ध होते हैं । इससे न केवल रोजगार मिलेगा, बल्कि युवाओं को नेतृत्व कौशल, समृद्ध नेटवर्क और राष्ट्रीय विकास में योगदान करने का रास्ता मिलेगा।
