Sindoor DIY
Sindoor DIY Credit: elanic

Sindoor DIY बनाने का आसान तरीका

Sindoor DIY: यूं तो सुहागन के सोलह श्रृंगारों में कई चीजों को शामिल किया जाता है। लेकिन सिंदूर लगाना हर विवाहिता स्त्री के लिए शुभ माना जाता है। हिन्दू धर्म में तो यह मान्यता है कि एक सुहागन स्त्री को हरदम अपनी मांग में सिंदूर लगाना चाहिए। यह ना केवल पति की लंबी उम्र की कामना करने का एक प्रतीक स्वरूप है, बल्कि इससे स्त्री की खूबसूरती में भी चार-चांद लग जाते हैं। कुछ समय पहले तक महिलाएं केवल सूखा सिंदूर ही लगाती थीं, लेकिन अब लिक्विड सिंदूर भी महिलाएं लगाने लगी हैं।

इतना ही नहीं, आजकल मार्केट में कई अलग-अलग ब्रांड के व लोकल लिक्विड सिंदूर आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन कभी-कभी महिलाओं को इन लिक्विड सिंदूर को लगाने से कुछ समस्या होती है। हो सकता है कि मार्केट में मिलने वाला लिक्विड सिंदूर आपकी स्किन को भी सूट ना करता हो, हालांकि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज इस लेख में हम आपको घर पर लिक्विड सिंदूर बनाने का असान तरीका बता रहे हैं, जिसके बाद आपको बाजार से सिंदूर खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी-

कॉर्नफ्लोर और फूड कलर से बनाएं लिक्विड सिंदूर

Sindoor DIY
Sindoor DIY

अगर आप घर पर नेचुरल लिक्विड सिंदूर बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप कुछ किचन आइटम्स की मदद ले सकती हैं।

आपको चाहिए

  • आठ चम्मच कॉर्नफ्लोर
  • पांच चम्मच फूड कलर रेड
  • दो चम्मच एलोवेरा जेल
  • चार चम्मच ग्लिसरीन
  • एक चम्मच विटामिन ई ऑयल

ऐसे बनाएं लिक्विड सिंदूर

  • सबसे पहले एक बाउल में कार्नफ्लोर और फूल कलर को डालकर मिक्स कर दें।
  • इसके बाद आप अन्य सामग्री मसलन, एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन और विटामिन ई ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें।
  • आपका लिक्विड सिंदूर बनकर तैयार है।
  • अब आप इसे पुराने खाली मस्कारा ट्यूब या फिर अन्य ट्यूब में डाल सकती हैं।
  • हर बार इस्तेमाल से पहले इसे हल्का सा शेक कर लें।

पाउडर सिंदूर से बनाएं लिक्विड सिंदूर

sindoor
Image Credit-IndiaMART

अगर आपके घर पर पाउडर सिंदूर है तो उसकी मदद से भी लिक्विड सिंदूर तैयार किया जा सकता है।

आपको चाहिए

  • चार चम्मच पाउडर सिंदूर
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक चम्मच गुलाब जल
  • 2-3 विटामिन ई कैप्सूल

ऐसे बनाएं लिक्विड सिंदूर

  • सबसे पहले एक बाउल में पाउडर सिंदूर डालें।
  • इसके बाद आप अन्य सभी सामग्री को इसमें डालें और कॉटन स्वैब की मदद से मिक्स करें।
  • अंत में आप पुरानी लिक्विड सिंदूर की बोतल में भी इसे डाल लें।
  • आप अपनी सभी सामग्री को उसकी कंसिस्टेंसी के अनुसार एडजस्ट कर सकती हैं।

मॉइश्चराइजर और फूड कलर से बनाएं लिक्विड सिंदूर

sindoor

अगर आप बेहद कम इंग्रीडिएंट की मदद से सिंदूर बनाना चाहती हैं तो यह तरीका अपनाएं।

आपको चाहिए

  • एक चम्मच फेस मॉइश्चराइजर
  • एक चौथाई चम्मच फूड कलर
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल

ऐसे बनाएं लिक्विड सिंदूर

  • इस तरीके से लिक्विड सिंदूर बनाने के लिए आप एक छोटी बाउल में एलोवेरा जेल डालें।
  • अब इसमें फूड कलर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अंत में इसमें फेस मॉइश्चराइज मिक्स करें।
  • आपका लिक्विड सिंदूर बनकर तैयार है।

Leave a comment