मांग में सिंदूर भरना भी है एक कला
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं की मांग में सिंदूर लगाने का सही तरीका क्या होता है।
Sindoor Looks: शादी के बाद महिला का श्रृंगार तब तक अधूरा रहता है जब तक वह अपनी मांग में सिंदूर नहीं भरती है। मगर अधिकतर महिलाओं की यही शिकायत रहती है कि उनकी मांग का सिंदूर पूरे माथे पर फैल जाता है। इसकी बहुत सारी वजह होती हैं, लेकिन फैला हुआ सिंदूर हमारे लुक को पूरा खराब कर देता है और यह त्वचा के लिए भी हानिकारक होता है। ऐसे में अगर आप सिंदूर लगाते हुए थोड़ा-सा ध्यान रखेंगे, तो आप इन शिकायत को दूर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि मांग में सिंदूर लगाने का सही तरीका क्या होता है।
बहुत अधिक मात्रा में सिंदूर लगाना

अगर आप मांग में सिंदूर बहुत ही ज्यादा मात्रा में भरते हैं तो अपने आप ही सिंदूर गिरना और फैलना शुरू हो जाता है। हालांकि इतना ही नहीं आप सिंदूर को एक ही जगह पर अगर भर लेते हैं तो यह फैलना शुरू कर देता है। कई बार सिंदूर माथे पर लगने के साथ-साथ नाक या गाल पर भी गिर जाता है। इसकी वजह से पूरा मुंह लाल लाल हो जाता है। इसीलिए हमेशा कम मात्रा में ही सिंदूर भरे और उसे सही मात्रा में लगाएं और केवल मांग में ही फैलाएं।
मांग सही ना निकालना
अगर आपने मांग सही से नहीं निकाली है तो ऐसे में सिंदूर को मांग में भर लिया है तो उसकी फैलने के चांसेस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं। सिंदूर मांग की जगह अगर बालों में भर जाए, तो वह फैलता रहता है और माथे पर आकर टिक जाता है। इसीलिए मांग हमेशा पूरी निकाले और बिल्कुल सीधी निकाले। अगर आप सीधी मांग भरते हैं तो उसमें कोई भी परेशानी नहीं आती है।
माथे पर लगाना

आजकल का फैशन चल रहा है कि सिंदूर को मांग में भरने की बजाय केवल माथे पर ही लगा लिया जाता है। हालांकि माथे पर यदि आप लिक्विड सिंदूर लगाते हैं, तो वह जल्दी नहीं फैलता है, लेकिन अगर आप पाउडर वाला सिंदूर माथे पर लगाते हैं, तो वह माथे और स्कैल्प पर फैल जाता है और बहुत ही ज्यादा गंदा दिखाई देता है।
सिंदूर की क्वालिटी

थोड़ी बहुत बात क्वालिटी पर भी निर्भर करती है। कई बार बाजार में मिलने वाला सिंदूर में रंग मिला हुआ होता है जो त्वचा और बालों के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक होता है। अगर आप भी इस तरह का सिंदूर लगाते हैं, तो उसका रंग माथे और स्कैल्प पर रह जाता है जिसकी वजह से अक्सर इस समस्या का सामना करना पड़ता है।
सिंदूर लगाने के बाद गलतियां
हमेशा बालों में कंघी आपको सिंदूर लगाने से पहले ही करनी चाहिए। अगर आप बाद में कंगी करते हैं तो सिंदूर बिगड़ जाता है और वह पूरी जगह फैलने लगता है। खासतौर पर जब आप फ्रंट पफ बना रहे होते हैं तो लिक्विड सिंदूर का ही उपयोग करना चाहिए क्योंकि पफ में मांग नहीं निकल पाती है जिसकी वजह से सिंदूर फैलने लगता है।
सिंदूर लगाना थोड़ी सी सावधानी बरतने का काम होता है। अगर आप सावधानी नहीं बरतते हैं, तो इससे आपका सिंदूर फैल सकता है। इसीलिए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।
