नीम की कंघी इस्तेमाल करने से दूर होती हैं बालों की कई समस्याएं
Neem Comb Benefits : नीम की कंघी से बालों को संवारने से आपके बालों की कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है। इससे डैंड्रफ से लेकर जुएं की परेशानी कम हो सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं इसके फायदों के बारे में-
Neem Comb Benefits: हर व्यक्ति अपने बालों को झड़ने और टूटने से बचाना चाहता है, इसके लिए हम कई तरह के प्रयास में भी जुट जाते हैं। बालों को झड़ने से बचाने के लिए हम अपने बालों में कई तरह के हेयर मास्क का प्रयोग करते हैं। साथ ही कई तरह के तेल से हेयर ऑयलिंग भी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंघी के इस्तेमाल से भी बालों का झड़ना और टूटना कम हो सकता है। जी हां, ये बात सुनकर आपको थोड़ा आश्चर्य लगे लेकिन सच है। अगर आप नियमित रूप से नीम की लकड़ी से तैयार कंघी का प्रयोग करते हैं, तो इससे न सिर्फ बालों को टूटना कम हो सकता है। बल्कि बालों से जुड़ी कई तरह की परेशानियों को भी दूर किया जा जा सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं नीम की कंघी का इस्तेमाल करने से बालों को होने वाले फायदे क्या हैं?
बालों में डैंड्रफ और इंफेक्शन होता है कम

अगर आप नियमित रूप से अपने बालों में नीम की कंघी का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे स्कैल्प में होने वाली डैंड्रफ और इन्फेक्शन की परेशानी को दूर किया जा सकता है। दरअसल, नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक गुण होता है, जो आपके बालों के स्कैल्प को सुरक्षित रख सकता है। इससे आप काफी हद तक संक्रमण और बैक्टीरियल समस्याओं से बच सकते हैं।
स्कैल्प में करें ब्लड सर्कुलेशन बेहतर

नीम की लकड़ी से बनी कंघी का प्रयोद करने से बालों में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद मिल सकती है। यह कंघी स्कैल्प में मौजूद एक्यूपंचर पॉइंट्स को उत्तेजित करता है, जिससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो सकता है। साथ ही इससे स्कैल्प हेल्दी हो सकता है। इतना ही नहीं, यह आपके बालों की मजबूती को बढ़ावा दे सकता है।
बालों को मिलता है पोषण
बालों में नीम की कंघी का प्रयोग करने से आपके बालों को गहराई से पोषण प्राप्त हो सकता है। इससे बालों का टूटना कम हो सकता है। साथ ही नीम की लड़की में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों में जूं की परेशानी को कम कर सकता है। अगर इस कंघी से अपने बालों को संवारते हैं, तो आपके बाल हेल्दी और चमकदार हो सकते हैं।

बालों का टूटना करे कम
झड़ते और बेजान बालों की परेशानी को दूर करने के लिए आप अपने बालों में नीम की कंघी का प्रयोग कर सकते हैं। नीम की कंघी के चौड़े मुंह का इस्तेमाल करें, इससे बालों में घर्षण कम पैदा होती है, जिससे आपके काम कम उलझते हैं और कम टूटते हैं।

नीम की कंघी से बालों को संवारने से आपके बालों को कई तरह के फायदे हो सकते हैं। इससे बालों का टूटना और झड़ना कम हो सकता है। साथ ही बालों की कई परेशानियां कम हो सकती हैं।
