Hair fall or baldness in men after a certain age is a very common problem.
Hair fall or baldness in men after a certain age is a very common problem.

Causes of Hair Loss: बालों का टूटना आज के समय में हर दूसरे व्यक्ति की समस्या है। पहले एक समय था या यूं कहें आप अपने बुजुर्गो को देखें तो उनके बाल वृद्ध होने पर भी खूब घने हैं। लेकिन आज के समय में युवा वर्ग के लोग ही बालों के जल्दी झड़ने की समस्या को झेल रहे हैं। बल्कि पुरुषों में महिलाओं से ज्यादा समय से पहले ही गंजापन देखा जा रहा है। अक्सर लोग बदलते मौसम को बालों के गिरने का कारण मानते हैं जबकि इसके पीछे बहुत सारी वजहें हो सकती है। आज इस लेख में हम बालों के गिरने के कुछ कारणों को जानेंगे।

Also read: नीम की कंघी इस्तेमाल करने से दूर होती हैं बालों की कई समस्याएं: Neem Comb Benefits

जेनेटिक वजह

Causes of Hair Loss
Causes of Hair Loss-Genetic reasons

बालों के झड़ने का एक सबसे बड़ा कारण एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया है जो वंशानुगत और उम्र से संबंधित है। और ये अधिकतर युवा अवस्था में भी आरम्भ हो जाती है। इसमें बाल तेजी से झड़ने लगते है। इसमें स्थिति में बाल कनपटी और खोपड़ी के शीर्ष में टूटने आरम्भ हो जाते है। या फिर बेहद पतले होने शुरू हो जाते है। और महिलाओं में हेयरलाइन के आस पास बाल जाने लगते है तो इसके पीछे का कारण एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया होता है।

हार्मोनल असंतुलन

अगर आपके बाल लगातार टूट रहे हैं तो इसके पीछे का कारण हार्मोन असंतुलन भी हो सकता है। महिलाओं में हार्मोन असंतुलन तब होता है जब आप उम्र के पढ़ाव से गुजर रहे हैं या फिर आप गर्भवती है या फिर मोनोपोज आरम्भ हो गया है। या आपके पीरियड्स सही तरीके से नहीं आते है। ऐसे में जब आपका हार्मोन इम्बैलेंस होते है तो इसका असर आपके पूरे शरीर पर पड़ता है। यहां तक ही आपके बाल भी इसी कारण टूटने लगते है।

स्ट्रेस होना

आजकल जिस तरह की हम जिंदगी हम जी रहे है उसमें हर समय हम स्ट्रेस फील कर रहे होते है। हम अपने चीजों में इतने अधिक व्यस्त है कि हमें अपने शरीर का तो ध्यान ही नहीं है। घर से ऑफिस और ऑफिस से घर बस उन दोनों को लेकर हमेशा परेशान रहते है जिससे उसका असर हमारे शरीर पर दिखने लगता है। और जब हम स्ट्रेस में हर वक्त रहते है तो हमारे बाल भी जल्दी ही टूटने लगते है।

विटामिन्स की कमी

लाइफ में इतनी अधिक भागदौड़ है कि आप अपने खान पान पर भी पूरी तरह ध्यान नहीं देते है। जिसकी वजह से आपके शरीर में विटामिन्स की कमी हो जाती है। और इसका असर आपके बालों में भी देखने को मिलता है। विटामिन में विटामिन डी,आयरन,विटामिन सी और विटामिन बी की कमी का असर आपके बालों में देखने को मिलता है जब इनकी कमी होती है तो आपके बाल टूटने लगते है।

दवाइयां

Medicine
Medicine

यदि आप किसी बीमारी से ग्रस्त है और काफी समय से उन दवाइयों का सेवन कर रहे है। जैसे कैंसर, डिप्रेशन, हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी आदि तो इसका असर आपके शरीर पर होने लगता है। आपके बाल टूटने लगते है। लेकिन यदि आपका ट्रीटमेंट खत्म हो जाता है। तो इन बालों की जगह नए बाल भी सिर में आने लग सकते है।

कलर और ब्लीच

स्टाइलिश दिखने के चक्कर में आजकल युवा वर्ग बालों में कलर या फिर ब्लीच करवाते हैं जिससे आपके बाल धीरे-धीरे कमजोर हो जाते हैं। क्योंकि इनमे रासायनिक तत्व मिले होते है जो बालों को नुकसान पहुंचाते है। बालों को कलर करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल किया जाता है जो बालों के लिए सबसे अधिक खतरनाक होती है। और इससे आपके बाल कमजोर होकर टूटने लगते है।