hair solutions
hair solutions

Hair Solutions:

  • लहसुन के रस में नींबू का रस मिला लें। इसे सिर और बालों में मल-मलकर रात में लगाएं और चारों ओर कपड़ा बांधकर सोजाएं। सब जुएं और लीखें मर जाएंगी। सुबह बेसन, दही या साबुन सेबाल धोकर नहा लें।
  • बथुए का रस बालों में मलने से जुएं और लीखें समाप्त हो जाती है। फूलगोभी और पत्तागोभी की सब्जी खाते रहने से बालों का टूटना बंद हो जाता है और जोबाल टूटने वाले होते हैं, वे रूक जाते हैं। लहसुन की भांति इनमें उपलब्ध गंधक के कारण ही बालों में मजबूती आती है।
  • कड़वे परमल की पत्तियां पीस लें उसके लेप से बालों की जड़ों में मालिश करने से बालों का टूटना बंद होजाता है। इससे गंजापन भी समाप्त हो जाता है।
  • नींबू का रस और बेसन मिलाएं। इस लेप को सिर में मल-मलकर लगाएं और फिर बालों कोधो डालें। सिर सेरूसी समाप्त हो जाएगी। सप्ताह में दोबार अवश्य लगाएं।
  • टमाटर के रस से बालों को धोते रहने से बाल चमकदार व मजबूत बने रहते हैं।
  • आवंला हरड़, बहेड़ा रात-भर पानी में भिगो लें, सुबह पीस लें। इस लेप को बालों में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद बाल धो डालें। बाल चमकदार व मजबूत हो जायेंगे।
  • अनार का छिलका बारीक करके 4 ग्राम ताजे पानी के साथ दिन में दो बार खाने से मसाने (मूत्राशय) की गर्मी और पेशाब का बार-बार जाना ठीक होता है। दस दिन खाएं। चावल न खाएं।
  • मेथी को पानी के साथ पीसकर बालों में लगाने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है तथा रूसी दूर हो जाती है।
  • नीम के पत्तों के साथ समान भाग में बेर की पत्तियों को अच्छी तरह पीसकर उसका उबटन या लेप सिर पर लगाकर 12 घंटे बाद धो डालें। एक मास के प्रयोग से ही नए बाल उग आते हैं और गंजापन दूर हो जाता है।
  • किशमिश बढ़िया 100 ग्राम, आंवला 50 ग्राम -दोनों को खरल मेंपीस लें। प्रयोग के समय जितना चाहिए उतना ही पानी मिलाकर गंजेपन के स्थान पर लेप करें। कुछ समय प्रयोग करने पर बाल उगने शुरू हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें-

नमक में एंटीसेप्टिक लोशन डालें…

अगर चाहिए स्वस्थ बाल तो अपनाएं ये 4 टिप्स

6 टिप्स अपनाएं और कलर किये बालों को लंबे समय तक रखें बरक़रार 

हेयर स्‍पा से अपने बालों को बनाए…