Hair Problem Solution: लंबे, घने व लहराते काले बाल सौंदर्य में चार चांद लगा देते हैं किंतु इनसे जुड़ी परेशानियां अक्सर समस्या बन जाती हैं। घबराएं नहीं, समाधान हमारे पास है।यदि बाल काले घने व सुंदर हों तो व्यक्तित्त्व में एक अलग ही निखार आता है। लेकिन आज लोग बालों को और खूबसूरत बनाने के चक्कर में तरह-तरह के एक्सपेरीमेंट करते रहते हैं, जिससे बाल खराब हो जाते हैं। लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर आप बालों की इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
Also read: बाल मजदूरी की आग में झुलसता बचपन
1. सूखे आंवले के चूर्ण को पानी के साथ पेस्ट बनाकर इसका सिर पर लेप करें तथा 5-10 मिनट बाद बालों को पानी से धो लेने से बाल सफेद होने और गिरने बंद हो जाते हैं।
2. एक चम्मच आंवले का चूर्ण पानी के साथ सोते समय ले लें। समय से पूर्व बाल सफेद होने और चेहरे की कांति नष्ट होने पर यह जादू-सा असर करता है।
3. काली मेहंदी पानी में घोलकर रात को लगाएं, सुबह सिर धो लें, इस तरह से सारे बाल जड़ तक काले हो जायेंगे।
4. बालों के झड़ने या टूटने पर सिर में नींबू के रस में दो गुना नारियल का तेल मिलाकर अंगुलियों की अग्रिम पोरों से आहिस्ता-आहिस्ता बालों की जड़ों में मालिश करने से बाल झड़ने बन्द हो जायेंगे। साथ ही बाल मुलायम व सीकरी (रूसी) मुक्त हो जायेंगे तथा बालों से सम्बंधित अन्य सभी रोगों से भी मुक्त हो जायेंगे।
5. रीठे का शैम्पू रूसी में उतना ही कारगर है जितना कोई आधुनिक फॉर्मूले का शैम्पू। बाल टूटने पर बालों को साबुन से न धोएं। रीठे से धोना चाहिए। यदि बाल फिर भी टूटते हों तो हर चौथे दिन सिर को धोना चाहिए।
6. नारियल का तेल 100 ग्राम, 4 ग्राम कपूर, दोनों को मिलाकर शीशी में रख लें। दिन में 2 बार स्नान के बाद जब बाल सूख जाएं और रात में सोने से पहले सिर पर खूब मालिश करें। दूसरे दिन से रूसी में लाभ होता है। बाल धोने से पहले कम-से कम आधा घंटे पहले एक नींबू काटकर मलने से फिर हल्के गर्म पानी से धोने से सिर की रूसी साफ हो जाती है। इसके अतिरिक्त 2-4 लीटर पानी में नींबुओं का रस निचोड़कर एक सप्ताह तक प्रतिदिन बालों को अच्छी तरह धोएं तो जुएं नहीं रहेंगी।
7. प्याज को पीसकर उसका रस निकालें। रस को बालों पर लगाएं। बालों में इसे 3-4 घंटे लगा रहने दें। फिर बालों को साबुन से धो डालें। तीन दिन तक नियमित लगाने से जुएं मर जाती हैं।
8. कच्चे सीताफल का चूर्ण अथवा उनके बीज का चूर्ण रात में सोते समय बालों में अच्छी तरह लगाकर ऊपर से कपड़े से बांध लें, फायदेमंद रहेगा।
9. नारियल के तेल में कपूर का चूर्ण मिलाकर रात को बालों में लगाएं। सुबह बाल किसी अच्छे शैम्पू से धो लें।
10. शरीफे के बीजों को पानी के साथ महीन पीस लें। इस लेप को बालों में लगाकर ऊपर से चारों ओर कपड़ा बांधकर रात-भर सो जाएं। सुबह तक सारी जुएं मर जाएंगी। फिर बाल धो डालें।
11. लहसुन के रस में नींबू का रस मिला लें। इसे सिर और बालों में मल-मलकर रात में लगाएं और चारों ओर कपड़ा बांधकर सो जाएं। सब जुएं और लीखें मर जाएंगी। सुबह बेसन, दही या साबुन से बाल धोकर नहा लें।
12. बथुए का रस बालों में मलने से जुएं और लीखें समाप्त हो जाती हैं।
13. फूलगोभी और पत्तागोभी की सब्जी खाते रहने से बालों का टूटना बंद हो जाता है और जो बाल टूटने वाले होते हैं, वे रुक जाते हैं। लहसुन की भांति इनमें उपलब्ध गंधक के कारण ही बालों में मजबूती आती है।
14. कड़वे परमल की पत्तियां पीस लें। उसके लेप से बालों की जड़ों में मालिश करने से बालों का टूटना बंद हो जाता है। इससे गंजापन भी समाप्त हो जाता है।
15. नींबू का रस और बेसन मिलाएं। इस लेप को सिर में मल-मलकर लगाएं और ऌिफर बालों को धो डालें। सिर से रूसी समाप्त हो जाएगी। सप्ताह में दो बार अवश्य लगाएं।
16. टमाटर के रस से बालों को धोते रहने से बाल चमकदार व मजबूत बने रहते हैं।
17. आंवला हरड़, बहेड़ा रात-भर पानी में भिगो लें, सुबह पीस लें। इस लेप को बालों में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद बाल धो डालें। बाल चमकदार व मजबूत हो जायेंगे।
18. मेथी को पानी के साथ पीसकर बालों में लगाने से बालों का झड़ना बंद हो जाता है तथा रूसी दूर हो जाती है।
19. नीम के पत्तों के साथ समान भाग में बेर की पत्तियों को अच्छी तरह पीसकर उसका उबटन या लेप सिर पर लगाकर 12 घंटे बाद धो डालें। एक मास के प्रयोग से ही नए बाल उग आते हैं और गंजापन दूर हो जाता है।
20. किशमिश बढ़ियां 100 ग्राम, आंवला 50 ग्राम-दोनों को खरल में पीस लें प्रयोग के समय जितना चाहिए उतना ही पानी मिलाकर गंजेपन के स्थान पर लेप करें कुछ समय प्रयोग करने पर बाल उगने शुरू हो जाते हैं।
