Kokum Butter for Skin: हर महिला का सपना होता है कि उम्र के हर पड़ाव में उसकी स्किन बटर यानी मक्खन की तरह चमकदार और मुलायम रहे। लेकिन हर किसी का ये सपना पूरा हो ये जरूरी नहीं है। समय और उम्र बढ़ने के साथ-साथ अधिकांश महिलाओं को कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। जिस वजह से स्किन की ब्राइटनेस और सॉफ्टनेस फीकी पड़ने लगती है। कई बार ये स्थिति डिप्रेशन का कारण भी बन सकती है। स्किन की खोई हुई चमक को वापस पाने में एक मैजिकल इंग्रीडिएंट आपकी मदद कर सकता है, जो न केवल आपकी बॉडी को बल्कि स्किन को भी मजबूत और जवां बनाने का काम कर सकता है। वो है कोकम बटर। सच मानिए कोकम बटर स्किन और बालों की देखभाल के लिए एक अनसंग हीरो की तरह काम करता है। ये न केवल मॉइस्चराइजिंग और पोषक तत्वों से भरपूर है बल्कि ये गैर-कॉमेडोजेनिक भी है जो मुहांसों और स्कार जैसी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। तो चलिए जानते हैं कोकम बटर बॉडी को फिट रखने के साथ स्किन का कैसे ख्याल रखता है।
क्या है कोकम बटर

कोकम बटर कोकम के पेड़ से निकाले गए बीजों से प्राप्त होने वाला सफेद, खुशबूरहित और नॉन-ग्रीसी बटर है। आपको बता दें कि कोकम बॉडी बटर फैटी एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन से भरपूर होता है, जो स्किन और बालों को पोषण और सुरक्षा देने में मदद करता है। हालांकि ये बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाता है लेकिन इसे घर पर भी तैयार किया जा सकता है। कई लोग कोकम और शिया बटर को एक ही मानते हैं लेकिन इसमें काफी अंतर होता है। पेड़ से प्राप्त होने के कारण ये अधिक नेचुरल और फायदेमंद माना जाता है।
स्किन को फिट रखने लिए ऐसे करें कोकम बटर का यूज

कोकम बटर स्किन के लिए वरदान माना जाता है। हालांकि ये हर स्किन टाइप पर सूट करता है लेकिन इसका फेस पर इस्तेमाल करने से पहले पेच टेस्ट अवश्य लेना चाहिए। कोकम बटर का उपयोग स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए किस प्रकार करना चाहिए चलिए जानते हैं।
बनाएं मॉइस्चराइजर
कोकम बटर ड्राई स्किन के लिए परफेक्ट माना जाता है। इसमें मौजूद फैटी एसिड स्किन को मॉइस्चराइज और पोषण देने में प्रभावी होते हैं। इसके अलावा इसका नॉन-ग्रीसी फॉर्मूला स्किन में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाता है। इससे आप लोशन, बाम और क्रीम बना सकते हैं। कोकम बटर को मॉइस्चराइजर के रूप में उपयोग करने के लिए इसे कुछ देर स्किन पर लगाएं और मालिश करें। इसके अलावा इसे नारियल और जोजोबा तेल में मिलाकर भी लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः किस दिन कौनसा काम करने से मिलती है सफलता? जानें शास्त्रों में दर्ज ये बातें: Vastu Shastra
होठों को बनाएं मुलायम
कोकम बटर फटे और ड्राई होठों के लिए एक बेहतरीन ट्रीटमेंट है। ये लंबे समय तक होठों को मॉइस्चराइज करने और फटने से बचाने में मदद करता है। फटे होठों को आकर्षक बनाने के लिए कोकम बटर को होठों पर लगाएं और कुछ देर के लिए मसाज करें। इसे डायरेक्ट होठों पर लगाया जा सकता है, साथ ही आप इसे बादाम के तेल में मिलाकर कर भी यूज कर सकते हैं।
दाग-धब्बों को करे दूर
कोकम बटर में फैटी एसिड और रिच एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन में मौजूद दाग-धब्बों, मुहांसों के निशान और स्ट्रेच मार्क्स को कम कर सकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन की इलास्टिसिटी को भी बढ़ाकर फाइन लाइंस और रिंकल्स को कम किया जा सकता है।