शादी, हनीमून हो या घूमने-फिरने की प्लानिंग, ट्रेवल के लिए ये जगह हैं सबसे ख़ास: Travel Destinations
Travel Destinations

ये ट्रेवल डेस्टिनेशन है सदाबहार

अगर आपकी भी नई नई शादी हुई है या आप अपने परिवार के साथ घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए हम बहुत ही अच्छी ट्रैवल डेस्टिनेशन लेकर आए हैं।

Travel Destinations: घूमने फिरने का शौक अक्सर सभी को रहता है। इसी के साथ बॉलीवुड के सेलिब्रिटी कपल की ग्रैंड शादी अक्सर भी सुर्खियों में छाई रहती है। चाहे वह अनुष्का विराट हो या कियारा सिद्धार्थ। इसी के साथ वह घूमने भी ऐसी डेस्टिनेशन पर जाते है जो बहुत ही ज्यादा सुंदर होती है। अगर आपकी भी नई नई शादी हुई है या आप अपने परिवार के साथ घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए हम बहुत ही अच्छी ट्रैवल डेस्टिनेशन लेकर आए हैं। जहां पर आप जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

अब आप बजट के बारे में सोच रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाहर देश के साथ साथ इंडिया में भी बहुत सारी ऐसी जगह है जहां पर आप कम पैसों में भी घूम सकते हैं और यह डेस्टिनेशन आपको बिल्कुल भी मायूस नहीं करेगी, क्योंकि यह लोकेशन बहुत ही ज्यादा सुंदर है तो आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी डेस्टिनेशन पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

गोवा

Travel Destinations
goa

अक्सर टीवी की अभिनेत्री और अभिनेता गोवा घूमने के लिए जाते हैं। यहां पर एक बीच है जो सभी लोगों का मन मोह लेता है। अगर आप भी यहां पर वेडिंग करना चाहते हैं तो यह डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बहुत ही अच्छी जगह है, क्योंकि शानदार बीच वेडिंग के लिए गोवा के समुद्री तट पर बहुत ही अच्छी चॉइस मानी जाती है। गोवा में रहकर आपको एक लग्जरी लाइफ का एहसास हो सकता है। इसी के साथ गोवा की नाइट लाइफ, क्रूज राइड, क्लब, शॉपिंग और प्रकृति बहुत ही ज्यादा सुंदर है जो आपका मन मोह लेती है।

मोम्बासा

mombasa
Travel Destinations-mombasa

अगर आपको प्रकृति देखना बहुत ही ज्यादा पसंद है तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसी के ज्यादा डेस्टिनेशन वेडिंग करने के बहुत ही शौकीन हैं तो आप केन्या के इस शहर में जा सकते हैं। यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता हैं। केन्या का इस शहर में रणविजय सिंह ने गर्लफ्रेंड प्रियंका वोहरा के साथ फेरे लिए थे। ग्रैंड वेडिंग के साथ अगर आप मोम्बासा में वाइल्डलाइफ सफारी, वाइल्ड वॉटर स्पोर्ट, होलर पार्क, जीसस म्यूजियम, न्याली बीच, मोम्बासा मरीन, नेशनल पार्क, स्वामीनारायण मंदिर, बंबूरी बीच जैसे जगह पर जा सकते हैं और अपने परिवार पार्टनर के साथ में बिता सकते हैं। इसी के साथ यहां पर घूमने के लिए और भी काफी सारी जगह जहां पर आप जा सकते हैं और अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं।

लॉस एंजेलिस

Los Angeles
Travel Destinations-Los Angeles

शादी से लेकर घूमने फिरने तक के लिए लॉस एंजेलिस बहुत ही अच्छी लोकेशन है। जॉन अब्राहिम ने पत्नी प्रिया के साथ इस खूबसूरत लोकेशन पर ही शादी की थी। लॉस एंजेलिस की ट्रिप पर आप अपने परिवार पार्टनर और अपने दोस्तों के साथ आकर भी बेहतरीन समय बिता सकते हैं और यहां का आनंद ले सकते हैं। लॉस एंजेलिस की ट्रिप पर हॉलीवुड बाउल, यूनिवर्सल स्टूडियोज, जुमा बीच, मैडम तुसाद समेत बहुत सारी बेहतरीन नाइटलाइफ और लग्जरी ट्रैवल का आनंद ले सकते हैं। इसी के साथ यहां पर और भी काफी सारी जगह है जहां पर आप घूम सकते हैं और आनंद ले सकते हैं।

इटली

itlay
itlay

दीपिका रणवीर और अनुष्का विराट ने इस बहुत ही खूबसूरत डेस्टिनेशन पर शादी रचाई थी। यहां पर घूमने फिरने के लिए बहुत सारी जगह है। जहां पर अक्सर लोग हनीमून मनाने या अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए जाते हैं। यह डेस्टिनेशन आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हो सकती है। इटली जाकर आप रोमांस और रोमांच का अनुभव लेने के लिए रोम वेनिस, टसकनी, लेक कोमो, फ्लोरेंस, अमाल्फी कोस्ट, क्लिक टेरे, कैपरी जैसे डेस्टिनेशन पर घूम सकते हैं।

जोधपुर

jodhpur
Travel Destinations-jodhpur

राजे रजवाड़ों के शहर जोधपुर का सफर बहुत ही ज्यादा खास होता है। इसे भारत की ब्लू सिटी भी कहा जाता है। यहां पर बहुत सारे महल मंदिर और अनोखी अनोखी चीजें देखने को मिलती है। जोधपुर में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से बड़े ही अंदाज में सात फेरे लिए थे और शादी के बंधन में बंध गए थे। अगर आप जोधपुर जाने की सोच रहे हैं और वहां पर घूमना चाहते हैं और यहां पर रॉयल शादी करना चाहते हैं तो उसके लिए ओसिया डेजर्ट सफारी, मेहरानगढ़ फोर्ट, जसवंत ठाडा, राव जोधा रॉक पार्क, तूर्जी का जालरा, फूल महल, सालावास इत्यादि जैसी जगह पर घूम सकते हैं।

शिमला

shimla
shimla

अगर आप प्रकृति पहाड़ों से प्यार करते हैं तो आप शिमला जैसी जगह पर घूम सकते हैं। हिमालय रेजेन्स में बसा हुआ शहर उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है जो पहाड़ियों के बीच अपने पार्टनर के साथ साथ फेरे लेना चाहती है या अपने परिवार के साथ घूमना चाहते हैं। यहां पर घूमने के लिए बहुत सारी जगह मौजूद है, जहां आप प्रकृति का आनंद ले सकते हैं।

मनाली

manali
Travel Destinations-manali

व्यास नदी के तट पर घाटियों की सुंदरता के साथ मनाली एक बहुत ही सुंदर जगह है। अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह सबसे प्रसिद्ध स्थान है। कुल्लू घाटी की गोद में बसे मनाली में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है। इसी के साथ अगर आप गर्मियों में यहां पर घूमना चाहते हैं अपने परिवार की अपने पार्टनर या अपने दोस्तों के साथ तो आप यहां पर प्रकृति का आनंद ले सकते हैं और घूम सकते हैं।

उदयपुर

udaipur
Travel Destinations-udaipur

अगर आप अपने बजट के अनुसार शाही शादी करना चाहते हैं तो आप उदयपुर में जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं या अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाकर छुट्टियां मना सकते हैं। यहां पर दुनिया भर की कई हस्तियों ने शादी रचाई है और शादी के बंधन में बंधे हैं। अगर आप भी रॉयल जगह को अपनी लिस्ट में शामिल करना चाहते हैं तो यहां पर आप डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं। उदयपुर राजस्थान में एक बजट फ्रेंडली शादी करने के लिए लोकप्रिय शहर भी है जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं।

डेस्टिनेशन वेडिंग करना हर किसी का सपना होता है। अगर आप भी यह सपना देख रहे हैं तो आप इन जगह में से किसी भी जगह का चुनाव कर सकते हैं और डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं।

Leave a comment