Hair Oil and Benefits: सारी महिलाएं बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के साथ साथ उनकी वॉल्यूम भी बढ़ाना चाहती हैं जिससे बाल काफी घने लगें। बालों की अच्छी सेहत बनाने के लिए आपको उनकी देख भाल करनी होती है। मेडिकल न्यूज टुडे के मुताबिक बालों की देख भाल में हेयर ऑयल (Hair Oil and Benefits) का एक खास योगदान होता है। इसलिए आपको अपने बालों के हिसाब से ही तेल चुनना चाहिए।
इसके अलावा अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल झड़ना बंद हों और बहुत सुंदर दिखें तो आपको अपनी डाइट और लाइफस्टाइल का भी ध्यान रखना होगा। हेल्दी खाना खाने से ही आपके बालों में एक सकारात्मक सुधार देखने को मिल सकता है। आइए जान लेते हैं बालों को काले और घने बनाने के लिए कौन सा तेल प्रयोग कर सकती हैं।
नारियल का तेल

नारियल का तेल बालों के लिए काफी लाभदायक होता है। यह एक प्राकृतिक तेल है जो बालों को हेयर फॉलिकल के अंदर जा कर उन्हें पोषण प्रदान करवाता है। इस तेल में फैटी एसिड पाए जाते हैं। इस तेल में और भी बहुत सारे पौष्टिक तत्व जैसे विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं जो आपके स्कैल्प और बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं। इसका नियमित प्रयोग करने से बालों में एक चमक एड होती है और बाल हेल्दी बनते हैं।
ऑर्गन ऑयल

ऑर्गन के पत्तों से इस तेल को प्राप्त किया जाता है और यह भी आपके बालों के लिए काफी लाभदायक होता है। इस तेल में विटामिन ई और फैटी एसिड्स पाए जाते हैं जो आपके बालों के घनत्व को बढ़ाते हैं और बालों को मोटा भी करते हैं जिससे आपके बाल काफी घने लगते हैं।
बादाम का तेल

बादाम का तेल बालों को टूटने से बचाने में भी सहायक होता है क्योंकि यह आपके बालों को घना बनाने के साथ साथ मजबूत भी बनाता है। बादाम के तेल में विटामिन ई भी होता है जो बालों को बढ़ने में और उन्हें हेल्दी होने में मदद करता है। अगर आपके बाल काफी डल लगते हैं और काफी बेजान हैं तो आप इस हेयर ऑयल (Hair Oil and Benefits) का प्रयोग अपने बालों में कर सकती हैं।
आंवला हेयर ऑयल

आंवला और नारियल का तेल ले कर आप इस तेल को घर पर भी बना सकती हैं। यह बाल आपके बालों को आंवला की अच्छाई प्रदान करेगा और झड़ने से भी बचाएगा। यह तेल आपके सिर को ठंडा रखने में मदद करता है और बालों को लंबाई में भी मदद करता है। बालों को उनकी जरूरत के हिसाब से पोषण प्रदान करने में यह हेयर ऑयल (Hair Oil and Benefits) लाभदायक है।
करी पत्ते का तेल

करी पत्ते का तेल भी आपके बालों के लिए एक जादू की तरह काम करता है। करी पत्ते में विटामिन बी होता है। यह आपके बालों को शाइन प्रदान करने में मदद करता है और साथ में ही आपके बालों के रोम छिद्रों में मेलानिन को उत्पादित करने में मदद करता है। आप घर पर भी आसानी से इस तेल को नारियल के तेल में मिक्स करके बना सकते हैं।
गुड़हल का तेल

गुड़हल के पत्तों या फिर फूलों की मदद से भी आप बालों को स्वस्थ और शाइनी बनाने के लिए तेल बना सकती हैं। गुड़हल में विटामिन और काफी सारे पौष्टिक तत्व होते हैं जो आपके बालों को स्वस्थ रखने में मदद करेंगे। गुड़हल में विटामिन ए और सी होते हैं और इसमें और भी काफी सारे मिनरल होते हैं जो बालों के लिए लाभदायक रहते हैं।
पुदीने का तेल

एनसीबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुदीने का तेल आपके स्कैल्प को ठंडा ठंडा रखता है इसलिए यह हेयर ऑयल (Hair Oil and Benefits) गर्मियों में आपके बालों के लिए काफी लाभदायक हो सकता है। इसके अलावा पुदीने के तेल का प्रयोग करने से सिर का ब्लड सर्कुलेशन भी इंप्रूव होता है। आप इसका डायरेक्ट प्रयोग करने की बजाए किसी और सहायक तेल का प्रयोग कर सकते हैं।
यह भी देखें-ईद पर आउटफिट के साथ स्टाइल करें ये ट्रेंडी ज्वेलरी डिजाइन्स, दिखेंगी अप्सरा: Jewellery For Eid
कैस्टर ऑयल

आपके बालों के लिए कैस्टर ऑयल भी काफी फायदेमंद होता है। इस तेल में फैटी एसिड और रेकोनॉलोइक एसिड, ओलिक एसिड होता है। यह तेल बालों के रोम छिद्रों में ऑक्सीजन के फ्लो को सुधारने में मदद करता है। अगर आपको झड़ते बालों की समस्या है तो आप इस हेयर ऑयल (Hair Oil) का प्रयोग कर सकते हैं। इस तेल को बालों में लगाने के बाद इसकी कुछ समय तक मसाज करें।
टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल भी आपके बालों के लिए काफी लाभदायक होता है। इसमें एंटी बैक्टिरियल गुण होते हैं जो आपके स्कैल्प से बैक्टिरियल इन्फेक्शन का रिस्क कम करते हैं। इसका प्रयोग करने से बालों का विकास बढ़ता हैं और इससे बाल झड़ने भी बंद हो जाते हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होने में भी मदद मिलती है। इसे डायरेक्ट प्रयोग करने की बजाए इसे नारियल के तेल में मिला कर प्रयोग किया जा सकता है।
जोजोबा ऑयल

यह तेल बालों के लिए काफी लाभदायक होता है। इसके अलावा इसको बालों में प्रयोग करने से बाल काफी घने और हेल्दी हो जाते हैं। अगर आपका ड्राई स्कैल्प है या सिर से परत निकल रही हैं तो इस तेल का प्रयोग किया जा सकता है।
यह सारे हेयर ऑयल (Hair Oil and Benefits) आपके सिर और बालों के लिए काफी लाभदायक होते हैं। इनका प्रयोग करने से बालों को एक अच्छा घनत्व मिलता है और बालों की सेहत भी सही रहती है।
ध्यान दें, संतुलित आहार रखना, सही बाल देखभाल रूटीन अपनाना और किसी भी मूलभूत स्वास्थ्य समस्या का सामना करना हेयर ग्रोथ को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कारक हैं। यदि आपके पास कोई विशेष कारण है या निरंतर बालों का झड़ना हो रहा है, तो सलाह के लिए एक हेल्थकेयर पेशेवर या डर्मेटोलॉजिस्ट से परामर्श करना बहुत जरूरी है।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Grehlaxmi इनकी पुष्टि नहीं करता. इन पर अमल करने से पहले एक्सपर्ट से संपर्क करें.)
FAQ | क्या आप जानते हैं
हेयर ग्रोथ के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है?
कोकोनट तेल, आर्गन तेल, कास्टर तेल, जैतून तेल और बादाम तेल जैसे कई तेल हेयर ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आमतौर पर उपयोग किए जाते हैं। प्रभावशीलता व्यक्ति से व्यक्ति भिन्न हो सकती है, इसलिए यह बेहतर है कि आप परीक्षण करें और वह तेल ढूंढ़ें जो आपके बालों के लिए अच्छा काम करता है।
हेयर ग्रोथ के लिए तेल को कितनी बार लगाना चाहिए?
इसका उत्तर आपके बालों के प्रकार और व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करेगा। कुछ लोग एक या दो बार सप्ताह में तेल लगाना पसंद करते हैं, जबकि दूसरे अधिक संख्या में इसका उपयोग कर सकते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने बालों को मॉइस्चराइज़्ड रखें और उन्हें बहुत तेलीय न बनायें।
क्या तेल अकेले ही हेयर ग्रोथ को प्रोत्साहित कर सकता है?
तेल बालों को पोषण और मॉइस्चराइज़ कर सकता है। लेकिन बालों की वृद्धि एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें आनुवंशिकता, आहार और समग्र बाल संरचना जैसे विभिन्न कारकों का प्रभाव होता है। केवल तेल का उपयोग करने से आपको सामरिक हेयर ग्रोथ की प्रमुखता नहीं मिल सकती। लेकिन यह स्वस्थ स्कैल्प और बाल बनाए रखने में मदद कर सकता है।
हेयर ग्रोथ के लिए तेल को कैसे लगाएं?
आप तेल को अपने बालों के ताजगी और लंबाई के लिए हल्के हाथों से स्कैल्प में मसाज करके और इसे अपने बालों की लंबाई पर बाँटकर लगा सकते हैं। इसे लगाने से पहले तेल को थोड़ा सा गर्म करना उचित है ताकि इसका अवशोषण बेहतर हो सके। तेल को कुछ घंटे या रात भर तक लगा छोड़ दें ताकि इसका लाभ अधिक हो सके, और फिर माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें।
हेयर ग्रोथ तेल के उपयोग से कोई साइड इफेक्ट हो सकते हैं?
अधिकांश प्राकृतिक तेल बाह्य उपयोग के लिए सुरक्षित होते हैं और बहुत कम बार उपयोग से किसी भी साइड इफेक्ट का कारण नहीं बनते। हालांकि, कुछ लोगों को किसी विशेष तेल के प्रति एलर्जी हो सकती हैं, इसलिए किसी नए तेल को अपने बालों पर लगाने से पहले एक पैच टेस्ट करना महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, अधिक मात्रा में तेल का उपयोग करना या सही ढंग से नहीं धोना भी तेलीय स्कैल्प या बिल्डअप का कारण बन सकता है।