what is blood circulation
tips for good blood circulation

सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है कि शरीर में खून का संचार हर अंग तक सही तरीके से हो। खराब ब्लड सर्कुलेशन का असर आपका पूरे शरीर पर नजर आता है। दरअसल शरीर में खराब ब्लड सर्कुलेशन की समस्या के चलते मोटापा, डायबिटीज और मांसपेशियों में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं। बॉडी की ब्लड सर्कुलेशन लेवल खराब होने पर मांसपेशियों में ऐंठन, सुन्न होना, पाचन संबंधित समस्या, हाथों या पैरों का ठंडा हो जाना और दर्द रहने जैसे लक्षण नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें: नाराज है पार्टनर, तो इन तरीकों से मनाएं: Angry Partner

ऐसे में आपको एक्सरसाइज के साथ-साथ अपनी डाइट में भी कुछ बदलाव करने चाहिए। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे आयुर्वेदिक टिप्स के बारे में बताएंगे जो आपकी बॉडी के खराब रक्त संचार को सुधारने में मदद कर सकते हैं।

खराब रक्त संचार को सुधारने को लेकर आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर जीथू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने ब्लड सर्कुलेशन को सुधारने के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की है।

खराब ब्लड सर्कुलेशन का कारण

  • थकावट
  • शरीर का सुन्न होना
  • पैरों और हाथों का ठंडा होना
  • बालों का झड़ना
  • सांस फूलना
  • अनियमित दिल की धड़कन
  • याददाश्त का कमजोर होना

ब्रीदिंग एक्सरसाइज

Breathing Exercise
breathing exercise

नियमित रूप से ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने से पूरे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाया जा सकता है। इसके अभ्यास से शरीर के हर अंग तक खून का प्रवाह बेहतर ढंग से हो पाता है।

करें शरीर की ऑयल मसाज

Sesame Oil Massage
oil massage

किसी भी तेल को हल्का गरम करके उससे शरीर की ऑयल मसाज करें। इसकी मदद से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन लेवल सुधरता है। मालिश करने से आप काफी रिलैक्स महसूस करेंगे। मसाज थैरेपी की मदद से आपकी ब्लड वेसेल्स थोड़ी फैल जाती हैं और इससे रक्त के सही संचार में आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद मिलती है।

पैरों को ऊपर करके लेटें

शरीर के रक्त संचार को सुधारने के लिए आप रोजाना कुछ देर अपने पैरों को दीवार के सहारे ऊपर करके लेटें। इस स्थिति में लेटने से शरीर का ब्लड फ्लो सुधरता है। इससे आपको कई समस्याओं से राहत मिल सकती है।

अनार का करें सेवन

बेदाग त्वचा के लिए इन 4 तरीकों से करें अनार के छिलकों का इस्तेमाल: Pomegranate for Skin
Pomegranate

अनार का सेवन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। इसका सेवन करने से ना केवल नए ब्लड सेल्स को बनने में मदद मिलती है बल्कि इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन लेवल भी सुधरता है।

इनमें कुछ एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कि शरीर को हेल्दी रखते हैं।इनके पॉलीफेनोल्स और एंथोसायनिन बेहतर ब्लड सर्कुलेशन के लिए टिशूज को बढ़ावा देते हैं और अधिक ऑक्सीजन को अवशोषित करने में मदद करते हैं। ऐसे में इसका सेवन आपके लिए बहुत ही लाभकारी है।

लंबे समय तक एक पोजिशन में ना बैठें

do not sit in one position for a long time
do not sit in one position for a long time

ऑफिस में काम के दाैरान या कई अन्य कारणों के चलते कुछ लोग बहुत ही लंबे समय तक एक ही पोजिशन में बैठे रहते हैं। ये आपकी सेहत के लिए कई तरह से खतरनाक साबित हो सकता है। इससे शरीर का रक्त संचार खराब होता है। ऐसे में लंबे वक्त तक एक जगह ना बैठें। हर थोड़ी देरी में उठकर चलें।

ब्लड सर्कुलेशन को सुधारने के आप भी इन आयुर्वेदिक टिप्स की मदद ले सकते हैं। इससे आपके शरीर की कई तकलीफें दूर हो सकती हैं।