ड्राई शैम्पू नहीं है तो इन तरीकों से पाएं बालों के ऑयल से छुटकारा: Get Rid of Oily Hair
Get Rid of Oily Hair

Get Rid of Hair Oil: जिस तरह हर किसी की स्किन अलग होती है, ठीक उसी तरह हेयर टाइप भी अलग होता है। यही कारण है कि हर किसी को अपने बालों व स्कैल्प टाइप को देखकर उसकी केयर करनी चाहिए। मसलन, अगर किसी के बाल ऑयली हैं तो ऐसे में वे जल्दी-जल्दी चिपचिपे नजर आने लगते हैं। यहां तक कि हेयर वॉश करने के बाद अगले ही दिन ही बाल ग्रीसी हो जाते हैं। ऐसे में अपने बालों के ऑयल से छुटकारा पाने के लिए हम ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। यकीनन बालों में फ्रेशनेस एड करने का यह एक अच्छा तरीका है।

लेकिन अगर आपके पास ड्राई शैम्पू नहीं है तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो ड्राई शैम्पू के अलावा भी अन्य चीजों को इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने बालों के अतिरिक्त ऑयल से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप ड्राई शैम्पू के अल्टरनेटिव्स के रूप में काम में ला सकते हैं-

ड्राई शैम्पू की जगह इस्तेमाल करें बेबी पाउडर

Get Rid of Oily Hair
Get Rid of Oily Hair

अगर आपके घर में छोटा बच्चा है तो यकीनन आपके पास बेबी पाउडर जरूर होगा। ऐसे में आप ड्राई शैम्पू की जगह बेबी पाउडर की मदद लें। यह स्कैल्प में मौजूद ऑयल को दूर करने में मदद करेगा। इसके लिए आप बस अपने हाथ में थोड़ा सा पाउडर लें और इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं। ध्यान रखें कि आप बालों पर ढेर सारा पाउडर न लगाएं। अब आप हल्के हाथों से स्कैल्प और बालों की मसाज करें जिससे तेल निकल जाए और बालों पर कोई सफेद पाउडर न रह जाए। अगर आपके पास बेबी पाउडर भी नहीं है तो आप उसकी जगह किसी अन्य टैल्कम पाउडर का भी उपयोग कर सकते हैं।

ड्राई शैम्पू की जगह इस्तेमाल करें कोको पाउडर

सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन कोको पाउडर भी ड्राई शैम्पू का एक बेहतरीन अल्टरनेटिव साबित हो सकता है। कुकिंग में तो आप इसका इस्तेमाल करते ही होंगे, लेकिन आपके बैड हेयर डे में भी यह काफी काम आ सकता है। इसके लिए, आप अपनी उंगलियों पर थोड़ा सा कोको पाउडर लें और इसे अपनी उंगलियों का उपयोग करके अपने बालों की जड़ों पर लगाएं। इसे अपने बालों में एक समान रूप से मिक्स करें। जब आप कम मात्रा में इसका इस्तेमाल करते हैं, तो यह अतिरिक्त तेल और गंदगी को सोख लेगा। अंत में, अपने बालों को ब्रश करें। आप देखेंगे कि यह चिकनाई को काफी हद तक कम कर देता है और बालों को थोड़ा वॉल्यूम भी देता है। 

ड्राई शैम्पू की जगह इस्तेमाल करें ब्लॉटिंग पेपर

Get Rid of Oily Hair
Get Rid of Oily Hair

अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है तो ऐसे में ब्लॉटिंग पेपर यकीनन आपके बेहद काम आएगा। इसके लिए आप ब्लोटिंग पेपर लें और उसे अपनी स्कैल्प पर रखकर हल्के से दबाएं। ऐसा करने से अतिरिक्त ऑयल आसानी से निकल जाता है। अगर आपके बाल अभी भी चिपचिपे हैं तो ब्लॉटिंग पेपर का दोबारा उपयोग करें।

ड्राई शैम्पू की जगह इस्तेमाल करें अरारोट पाउडर

अगर ड्राई शैम्पू के बेहतरीन अल्टरनेटिव की बात हो तो यकीनन अरारोट पाउडर एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह पाउडर तेल और ग्रीस को बहुत जल्दी सोखने में मदद कर सकता है। इसके लिए, आप बस सिर और बालों पर थोड़ा सा अरारोट पाउडर लगाएं और हल्के से मसाज करें। उसके बाद, आप अतिरिक्त पाउडर हटा दें। आप देखेंगे कि स्कैल्प का मौजूद ऑयल दूर हो जाएगा।

ड्राई शैम्पू की जगह इस्तेमाल करें सेब का सिरका

Get Rid of Oily Hair
Get Rid of Oily Hair

सेब के सिरके का इस्तेमाल हेयर केयर रूटीन में करना काफी अच्छा माना जाता है। जब इसे अप्लाई किया जाता है तो इससे कई तरह की हेयर प्रॉब्लम्स को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके लिए आप लगभग 100 मिलीलीटर पानी में सेब के सिरके की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इस लिक्विड को एक स्प्रे बोतल में डालें। अब इसे स्कैल्प और बालों पर स्प्रे करें। इससे आपके स्कैल्प और बालों में एक फ्रेशनेस आएगी। सेब के सिरके के पानी से हेयर रिंस करना भी काफी अच्छा माना जाता है। इससे बालों में एक चमक आती है।

ड्राई शैम्पू की जगह इस्तेमाल करें ट्रांसलूसेंट पाउडर

अगर आपकी मेकअप वैनिटी में ट्रांसलूसेंट पाउडर है तो आपको ड्राई शैम्पू ना होने का मलाल नहीं होगा। याद रखें कि ट्रांसलूसेंट पाउडर में ग्लिटर पार्टिकल्स नहीं होने चाहिए। इसे आप अपनी स्कैल्प पर लगाएं। अब आप अतिरिक्त पाउडर को ब्रश करके हटा दें। याद रखें कि प्रेस्ड पाउडर की तुलना में लूज पाउडर का उपयोग करना बेहतर है।

ड्राई शैम्पू की जगह इस्तेमाल करें परफ्यूम

Get Rid of Oily Hair
Get Rid of Oily Hair

परफ्यूम या डिओडोरेंट का इस्तेमाल करने से भी बालों के ऑयलीनेस को कम किया जा सकता है। परफ्यूम या डिओडोरेंट तो हम सभी के पास होता ही है। यह आपके बालों को महकाने और उसमें फ्रेशनेस लाने में मदद करेगा। आप बस इसे अपने बालों पर स्प्रे करें। यह बालों के अतिरिक्त ऑयल को दूर कर सकता है। परफ्यूम में बहुत अधिक मात्रा में अल्कोहल होता है जो हमारे बालों में मौजूद ऑयल को दूर करने में मदद करता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप इस ट्रिक का प्रयोग बार-बार न करें, नहीं तो अल्कोहल के कारण आपके बाल रूखे हो सकते हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...