चेहरे के लिए जितना फेशियल जरूरी है, उतना ही क्लीनअप भी जरूरी है। लेकिन इस कोरोना काल में बार-बार सैलून जाने की हिम्मत कौन करे? कौन संक्रमण के खतरे से आमना-सामना करे। अगर आप भी ऐसा ही कुछ सोच रही हैं तो क्लीनअप घर पर ही कर लीजिए। घर पर करेंगे तो असर सैलून वाला कैसे आएगा। आएगा जी। आपको बस बाजार से प्रोडक्ट खरीदने की बजाए, घर के किचन से सामान लेकर चेहरे का क्लीनप करना होगा। आपको उन सामान का इस्तेमाल करना होगा, जो अभी तक आप खाना बनाने में इस्तेमाल किया करती थीं। अभी तक खाना स्वाद बनता था अब आपके चेहरे पर भी इसकी रंगत दिखेगी। कैसे चलिए हम बताए देते हैं-
क्लीन अप का पहला कदम-
क्लीन अप के लिए पहला कदम क्लिंजिंग होता है। ये वैसे भी किसी भी तरह के त्वचा से जुड़े ट्रीटमेंट का अहम हिस्सा है। पर जब आप घर पर क्लीनअप की तैयारी कर रही हैं तो क्लिंजिंग के लिए आपको कच्चे दूध का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए सबसे पहले चेहरे को पानी से धो लीजिए। साबुन का इस्तेमाल नहीं करना है बल्कि सिर्फ पानी से चेहरा धोना है। अब कॉटन का एक टुकड़ा लीजिए और उसे दूध में भिगोकर, हल्का निचोड़ लीजिए। अब गीली रुई से चेहरे को साफ करिए। इस तरह से चेहरे की सारी अशुद्धि निकल जाएगी। 
डेड स्किन होगी खत्म-
अब क्लीन अप के अगले स्टेप पर आने के लिए आपको गुलाब जल के साथ ओटमील और नींबू छिलके के पाउडर की जरूरत पड़ेगी। आपको नींबू छिलके के 1 चम्मच पाउडर के साथ 1 चम्मच ही ओटमील भी मिलाना है। अब इन दोनों में गुलाब जल मिला लें। इस मिश्रण को पेस्ट बनने तक मिलाएं। पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए। अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर ब्रश या उंगली के सहारे लगा लें। इसे 5 मिनट तक चेहरे पर लगा रहें दें और हल्के गरम पानी से धो लें। 
स्किन टोन का फायदा-
आमतौर पर लोग स्किन टोन बराबर करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आगे चल कर ये ब्लीच त्वचा पर गलत असर डाल सकती है। इसकी जगह आपको शहद का इस्तेमाल करना चाहिए। शहद में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। ये त्वचा और उसकी टोन दोनों का ही बहुत ख्याल रखता है। शहद को चेहरे पर लगाकर 10 से 12 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। इसके बाद ठंडे पानी से इसे धो लीजिए। 
मसाज भी करे कमाल-
क्लीन अप के अगले स्टेप में आपको चेहरे की मसाज करनी होगी। इसके लिए आपको टमाटर लेने होंगे। अब इनको पीस कर पेस्ट बना लें। इसमें नींबू की कुछ बूंदें मिला लें। अब इस मिश्रण को फ्रिज में रख दें। 20 मिनट तक ठंडा होने के बाद इसमें 1 चम्मच शहद मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और 25 मिनट बाद धो लें।