Scrub Face Wash: नीविया टोटल फेस क्लीनअप
फेस वॉश, स्क्रब, पैक, ऑयल कंट्रोलर और स्पॉट रेड्यूसर जैसी 5 खूबियों से भरपूर ये फेस क्लीनअप ऑयली त्वचा वालों के लिए फायदेमंद है। ये त्वचा को गहराई से साफ करने के साथ दाग-धब्बों और ब्लैक हेड्स को भी खत्म करता है। त्वचा में मौजूद अतिरिक्त ऑयल को भी कंट्रोल करता है।
Also read: वी-जॉन हेयर रिमूवर क्रीम से पाएं कुदरती मखमली त्वचा
बायोटिक मॉर्निंग नेक्टर विजिब्ली व्हाइटनिंग स्क्रब वॉश
क्लीन एंड क्लियर स्किन के लिए बायोटिक का यह स्क्रब वॉश भी काफी प्रभावकारी है। प्राकृतिक खूबियों से भरपूर ये आयुर्वेदिक स्क्रब त्वचा में मौजूद गंदगी को गहराई से साफ करने के साथ उसे चमकदार और कोमल भी बनाए रखता है।
लोट्स बेरी स्क्रब फेस वॉश

स्ट्रॉबेरी और ऐलोवेरा के गुणों से भरपूर ये बेरी स्क्रब फेस वॉश नेच्यूरल क्लींजर का काम करता है। इसमें मौजूद एक्फॉयलेटिंग एजेंट मृत त्चचा को हटाने के साथ उसे एंटी ऑक्सिडेंट भी प्रदान करते हैं। ये सभी प्रकार की त्वचा के लिए प्रभावकारी है।
हिमालया डीप क्लींजिंग एप्रीकॉट फेस वॉश
ये डीप क्लींजिंग फेस वॉश मुहांसों की समस्या को कम करता है। इसमें खुबानी, रेड लेंटिल, नींबू और शहद के प्रभावकारी गुण उपलब्ध हैं। यह त्वचा को गहराई से साफ करने के साथ उसमें मॉइश्चर लैवेल का संतुलन बनाए रखता है।
साफ, सुंदर, कोमल और निखरी त्वचा हर किसी की चाहत होती है, लेकिन त्वचा संबंधी समस्याओं के चलते इसे बनाए रखने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसलिए हमने प्रोडक्ट टेस्टिंग में स्क्रब फेस वॉश को चुना। इसमें हमने नीविया, हिमालया, लोटस और बायोटिक का प्रोडक्ट लेकर अपने रीडर्स से ब्लाइंड टेस्ट करवाएं और सही परिणाम तक पहुंचे। ये ब्लाइंड टेस्ट हुए गुडगांव स्थित स्वास्नों पैलेस में गृहलक्ष्मी दोपहर के दौरान।
