• आपने सौंदर्य के क्षेत्र में आर्गेनिक अथॉरिटी की शुरुआत कैसे की?

मैं इस धारणा में विश्वास रखती हूं कि जो कुछ भी हम अपनी त्वचा पर लगाते हैं वो उतना ही स्वस्थ होना चाहिए जितना कि हमारा खाना होता है। मेरी कंपनी की भी यही उद्देश्य है। इसी धारणा के कारण ही मैं अरोमाथेरेपी की तरफ प्रेरित हुई। अरोमाथेरेपी उपचार करने का एक समग्र तरीका है, जिसमे एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल सबसे अधिक मात्रा में होता है, जो शरीर की उत्थान प्रगति को प्राकृतिक तरीके से बढ़ाता है। इसी ने मुझे मेरी खुद की एक प्रोडक्ट की लाइन शुरू करने के लिए उत्साहित किया, जिसमें उत्पादों का उत्पादन, अपने ग्राहकों को ओरिजनल नैचुरल प्रोडक्ट देना, जिससे आर्गेनिक तरीके से जीवन जीने का प्रचार भी किया जा सके। मेरा खुद का एक सैलून भी था और उस समय मुझे हमेशा अपने सैलून के लिए प्रोडक्ट चुनने में कठिनाई होती थी और अपने ग्राहकों को सबसे अच्छी सर्विस देने के लिए मैंने अपनी खुद की प्रोडक्ट की लाइन खोली। मैं बहुत अच्छे से समझती हूं कि सभी ब्यूटीशियन्स अपने सैलून में किन-किन समस्याओं से गुजरती हैं। उनकी मदद करने के लिए मैंने प्रोफेशनल किट बनाई है, ताकि सब अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस दे सकें।

  • किस बात ने आपको नैचुरल स्किनकेयर प्रोडक्ट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया?

मैंने अपना बचपन कॉफी वृक्षारोपण में बिताया है और शुरू से ही मैं प्रकृति के बहुत करीब रही हूं। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं कुछ ऐसे प्रोडक्ट बनाऊं, जो ना केवल खाने में सुरक्षित हों बल्कि लगाने में भी कोई हानि ना पहुंचाए। यही कारण है, जिसकी वजह से मैंने अरोमाथेरेपी के बारे में सोचा और नैचुरल प्रोडक्ट बनाने का विचार किया, जो जैविक ढंग से जिन्दगी जीने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

  • स्किन केयर इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए क्या फायदे हैं?

बहुत ज्यादा फायदे हैं। मुझे लगता है कि इस क्षेत्र में महिलाओं को सौंदर्य उद्योग में आ रही समस्याओं को समझने में और इन समस्याओं का समाधान निकालने में बहुत आसानी होती है।

  • आपकी सांस्कृतिक और कैरियर पृष्ठभूमि किस प्रकार आपकी स्किनकेयर लाइन में योगदान देती है?

मैंने अपना बचपन नीलगिरी पहाड़ों पर कॉफी वृक्षारोपण करके बिताया है और मैं हर समय प्रकृति, कॉफी ब्लॉसम, मसालों और प्राकृतिक चीजों से घिरी रहती थी। प्राकृतिक चीजों में विश्वास और उनकी तरफ मेरे प्यार ने मुझे एक वैकल्पिक जीवन जीने का उत्साह दिलाया। मेरी इसी प्रेरणा ने मुझे खुशबुओं, रंगों, पौधों के अर्क, जैविक सामग्री और प्राचीन हर्बल उपचारों के प्रोडक्ट की एक कंपनी खोलने के लिए प्रेरित किया। यह उत्पाद भारतीय जीवन में रोजाना इस्तेमाल में लाई जाने वाली वस्तुएं हैं। इसी कारण मैंने त्वचा और बालों की देखभाल के लिए उत्पादों की एक लाइन शुरू की, जिससे लोगों को प्रभावी परिणाम मिल सकें और जिनका मन, शरीर और आत्मा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सके। मैंने अपनी पढ़ाई भी अरोमाथेरेपी में की है, मैंने अपना डॉक्टरेट भी अरोमाथेरेपी में किया, जिससे ऐसे उत्पादों को बनाने की मेरी समझ और भी बढ़ी।

 

  • ऐसा कौन सा सवाल है, जो अक्सर आपके ग्राहक आपसे पूछते हैं?

वो अकसर यही पूछते हैं कि हमारी त्वचा कैसे आपके जैसी हो सकती है।

  • आपका ऐसा कौन सा सीक्रेट वेपन (गुप्त हथियार) है, जो आप अपने सभी ग्राहकों पर इस्तेमाल करती हैं?

मेरा स्किन आयल, जो ऑयली, ड्राई और सामान्य त्वचा के लिए उपलब्ध हैं। मेरा मानना है कि तेल ही मेरा एक मात्र गुप्त हथियार है, जो किसी की भी त्वचा पर चमत्कार कर सकता है।

  • आपका ऐसा कौन सा प्रोफेशनल सीक्रेट है, जो हमारे साथ बांट सकती हैं?

मेरे प्रोडक्ट में इसेंशियल आयल की पावर सबसे मजबूत है, जो नैचुरल प्रिजर्वेटिव की तरह काम करते हैं और मन, शरीर और आत्मा पर इनका समग्र प्रभाव होता है।

  • ऐसे कौन से प्रोडक्ट हैं, जिनके विकल्प में नैचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बहुत कठिन होता है?

मेरे अनुसार जैल से बने प्रोडक्ट जैसे- रिवाइविंग ऑक्सी पैक व हाइड्रेटिंग सीवीड पैक, सनस्क्रीन-सनब्लॉक लोशन व एसपीएफ-30 पीए++, सनलाइट स्प्रे एसपीएफ-30 पीए++ और जेल से बने सनस्क्रीन, एलोवेरा जैल एसपीएफ-20, जो ऑयली स्किन को तेज धूप के हानिकारक प्रभावों से बचाता है।

  • ऐसी कौन सी चीज हैं, जो रोज के सौंदर्य के लिए बहुत जरूरी है?

मेरे अनुसार मॉइश्चराइजिंग सबसे जरूरी चीज है।

  • जो महिलाएं क्लीनअप करना चाहती हैं, उनको आप क्या सलाह देंगी?

एक अच्छे उपचार के लिए सबसे पहले टोनिंग से शुरुआत करें, फिर ऑयलिंग और बाद में मॉइश्चराइजिंग अवश्य करें।

  • चेहरे की सुंदरता को बनाए रखने के लिए आप महिलाओं को क्या टिप्स देना चाहेंगी?

रोजाना अपने चेहरे को साफ करने की प्रक्रिया को बिना भूले पूरा करें। इस प्रक्रिया के अंतर्गत आप क्लींजिंग, टोनिंग, ऑयलिंग, मॉइश्चराइजिंग, स्क्रबिंग और हफ्ते में एक बार फेस पैक लगाएं। अगर आपकी उम्र 25 साल से अधिक है, तो हर 25 दिन बाद फेशियल करवाएं। इससे ना केवल त्वचा स्वस्थ बनेगी बल्कि त्वचा में आंतरिक रूप से निखार भी आएगा।

  • अगर ब्यूटी रुटीन की बात करें तो कौन सी ऐसी मामूली गलतियां हैं तो अक्सर महिलाएं करती हैं?

महिलाएं अक्सर क्लींजिंग, टोनिंग, ऑयलिंग और मॉइश्चराइजिंग के महत्व को नहीं समझती है। उन्हें ये भी नहीं पता होता कि अधिक एसपीएफ का होना मिथक होता है। 30 एसपीएफ का सनस्क्रीन आपकी त्वचा को तेज धूप और टैनिंग से बचाने के लिए बिलकुल सही है। आपके अनुसार किस सेलिब्रिटी का सबसे अच्छा मेकअप है? पूरे विश्व में मेरे लिए प्रियंका चोपड़ा का मेकअप सबसे अच्छा है।

  • जिन-जिन मॉडल्स के साथ आप काम करती हैं वो मेकअप से पहले कैसी दिखती हैं?

कुछ तो अच्छी दिखती हैं और कुछ खराब, क्योंकि अपने काम की वजह से मॉडल्स का खानपान सही नहीं होता है जिसका असर त्वचा पर पड़ता है। बहुत सी मॉडल्स मेरे सैलून में अपना उपचार कराने आती हैं। मैं उन्हें भी यही सलाह देती हूं कि अच्छे से क्लीनिंग, टोनिंग, ऑयलिंग और मॉइश्चराइजिंग करें और सनस्क्रीन लगाएं, क्योंकि यह त्वचा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। साथ ही पौष्टिक भोजन करें और समय पर खाना खाएं।