Aroma Massage for Hair: बारिश का मौसम अपने साथ बहुत सारी बालों की समस्याएं लेकर आता है। ऐसे में आप कुछ टिप्स की मदद से बालों को खूबसूरत बना सकती हैं ।
अक्सर गर्मियों में बाल बहुत चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में मन करता है कि हेयर स्पा करवा लिया जाए लेकिन यह हर किसी के बजट में नहीं होता है। अगर आप सैलून जाकर हेयर स्पा नहीं करवा पा रही हैं, तो चिंता मत कीजिए। इन हेयर स्पा टिप्स की मदद से आप घर बैठे अपने बालों को स्वस्थ रख सकती हैं।
कंडीशनिंग क्यों है जरूरी
हमारे बाल आज के मॉडर्न लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण से बुरी तरह प्रभावित होते हैं। इसका परिणाम होता है- स्प्लिट एंड्स, ड्राइनेस, हेवी ऑयली स्कैल्प और बेजान बाल। कंडीशनर एक ऐसा प्रोडक्ट है जो बालों के टेक्सचर को बेहतर बनाकर उन्हें खूबसूरत बनाता है। इससे बाल मजबूत होते
हैं और उनमें चमक आती है।
हेयर मास्क: हेयर स्पा का अहम हिस्सा
हेयर मास्क भी कंडीशनर की तरह ही काम करता है, लेकिन यह बालों में ज्यादा गहराई तक जाकर पोषण देता है। आप सप्ताह में एक बार हेयर मास्क का उपयोग करें और उसके ऊपर एक गर्म तौलिया लपेटें। इससे बालों में नमी लॉक हो जाती है और बाल ज्यादा स्मूद और चमकदार बनते हैं।
बालों की समस्याएं और उनका समाधान

उलझे और उड़े-उड़े बाल
कारण: उमस और गर्मी
उपाय: मॉइस्चराइजिंग क्रीम कंडीशनर का इस्तेमाल करें। यह बालों को हाइड्रेट करके
फ्रिज कम करता है।
प्लैट और लिंप बाल
कारण: पसीना
उपाय: हल्के शै पू से बाल धोएं और कंडीशनर में 1 टीस्पून इंस्टेंट कॉफी मिलाएं,
यह बालों को वॉल्यूम देगा।
रूखे-सूखे बेजान बाल
कारण: सूरज की अत्यधिक किरणें
उपाय: बालों को हैट से ढकें और हेयर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
कलर्ड हेयर (ग्रीनिश और ब्रिटल बाल)
कारण: क्लोरीनेटेड पूल्स
उपाय: बालों को सोडा वॉटर से रिंस करें
और हते में एक बार ऑइल मसाज करें।
उलझे हुए बाल
कारण: प्रदूषण
उपाय: 1 मग पानी, 6 एमएल गुलाबजल और 4 एमएल सिरका मिलाकर शै पू के
बाद बालों पर लगाएं। महीने में दो बार इस्तेमाल करें।
अरोमाथेरेपी हेयर स्पा रेसिपीज
मॉइस्चराइजर: 1 टीस्पून कैस्टर ऑयल, 1 टीस्पून आंवला/ ब्राह्मï/ ऑलिव ऑयल, 1
टीस्पून एप्पल साइडर विनेगर, 1 टीस्पून अरोमाथेरेपी हेयर स्पा रेसिपीज ग्लिसरीन, 1 टीस्पून माइल्ड शैम्पू।
विधि: इस मिक्सचर को बालों पर 30 मिनट तक लगाएं और फिर शै पू करें। बालों में
तुरंत फर्क दिखेगा।
बालों में चमक के लिए
1.कुछ प्याज और पत्ता गोभी को ग्रेट करके तांबे के बर्तन में रातभर रखें।
2.सुबह उसमें यलैंग-यलैंग एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें और थोड़ा हर्बल
ऑयल मिलाएं।
3.30 मिनट बाद बाल धो लें। इससे बालों में चमक आएगी।
हिना कंडीशनर- ऑयली बालों के लिए
1. हिना में 2 टेबलस्पून दही और एक चुटकी चीनी मिलाएं। 30 मिनट बाद धो लें।
ड्राई बालों के लिए
1.हिना में 1 टेबलस्पून ऑयल और गुनगुना दूध मिलाएं। 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें
और फिर धो लें।
हेयर सेटिंग कंडीशनर
1. टीस्पून जिलेटिन, कुछ बूंदें यलैंग-यलैंग ऑयल, 1 मग पानी में मिक्स करें और इससे
बाल रिंस करें।
अरोमाथेरेपी टिप्स
गर्म तौलिया थेरेपी: ऑयल या मास्क लगाने के बाद गर्म तौलिया लपेटें। इससे ब्लड
सर्कुलेशन बढ़ता है और पोषण अंदर तक पहुंचता है।
ठंडे पानी से फाइनल रिंस: यह बालों की क्यूटिकल्स को सील करता है, जिससे बालों
में चमक आती है और बाल लंबे समय तक फ्रिज-फ्री रहते हैं।
कोकोनट मिल्क है वरदान
कोकोनट मिल्क में 1 टीस्पून शहद, 1 टीस्पून मॉल्ट विनेगर और 2 बूंद रोजमेरी ऑयल
डालकर बालों में लगाएं। इससे बाल स्वस्थ बनेंगे।
