Types of Nail Extension: नेल एक्सटेंशन का क्रेज आजकल के युवाओं में खूब सिर चढ़कर बोल रहा है। नेल एक्सटेंशन के जरिए महिलाएं बिना नेल्स को बढ़ाएं आसानी से आर्टिफिशल नेल्स लगवाकर अपने हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इन नेल्स पर नेल पॉलिश लगाने से लेकर नेल्स टूटने और नेल्स की अतिरिक्त केयर करने की भी जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही ये बजट फ्रेंडली होते हैं जो 300 से लेकर 5000 तक के बीच आते हैं। आसानी से 2-3 सप्ताह तक चलने वाले नेल एक्सटेंशन कई तरह के होते हैं। चलिए जानते हैं इन नेल एक्सटेंशन के टाइप्स के बारे में।
Also read : घर बैठे नेल एक्सटेंशन को हटाना है तो इन बातों को रखें जरूर ध्यान: Remove Nail Extension
ऐक्रेलिक नेल एक्सटेंशन

ऐक्रेलिक नेल एक्सटेंशन सबसे अधिक समय तक टिकने के कारण सबसे अधिक मशहूर हैं। ऐक्रेलिक नेल एक्सटेंशन में एक लिक्विड मोनोमर को एक पाउडर पॉलिमर के साथ मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाया जाता है जिसे नेल्स की लंबाई और शेप बनाने के लिए लगाया जाता है। एक बार ये पेस्ट नेल्स पर लगाने के बाद, ऐक्रेलिक नेल केमिकल रिएक्शन के माध्यम से सख्त हो जाते हैं, जिसके आपको स्ट्रांग और लंबे समय तक चलने वाले नेल एक्सटेंशन मिल जाते हैं। ऐक्रेलिक एक्सटेंशन की खास बात ये है कि इस तरह के नेल एक्सटेंशन को कई तरह के कलर्स और नेल आर्ट डिजाइनिंग के साथ फिनिशिंग दी जाती है जिससे आप अपनी पसंद के स्टाइलिश शानदार नेल्स पा सकते हैं, साथ ही अपने खास मौके पर किसी की भी अटेंशन पा सकते हैं।
जेल नेल एक्सटेंशन

जेल नेल एक्सटेंशन नेचुरल नेल्स से मिलता-जुलता लगता है। ऐक्रेलिक की तुलना में जेल नेल एक्सटेंशन अधिक नेचुरल लुक देते हैं। इस नेल एक्सटेंशन में नेचुरल नेल या आर्टिफिशल टिप पर जेल की लेयर्स लगाकर और फिर हरेक लेयर को ड्राई और सख्त करने के लिए यूवी या एलईडी लैंप के नीचे रखा जाता है। जेल जब सख्त हो जाता है तो ये एक स्ट्रांग और लचीला एक्सटेंशन दिखता है जो नेचुरल नेल्स की तरह लुक देता है। जेल एक्सटेंशन ग्लॉसी, मैट और चमकीले इफेक्ट्स के साथ कई कलर्स में मौजूद होता हैं। ये नेल्स लगवाने के बाद नेल्स में हल्कापन महसूस होता है। जेल नेल एक्सटेंशन की खास बात ये है कि कई हफ्तों तक भी इनकी चमक बरकरार रहती है।
फाइबरग्लास नेल एक्सटेंशन

फाइबरग्लास नेल एक्सटेंशन ऐक्रेलिक और जेल एक्सटेंशन का एक हल्का और सस्ता विकल्प है। इन नेल एक्सटेंशन को फाइबरग्लास की पतली लेयर्स का इस्तेमाल करके बनाया जाता है जिसमें चिपकने वाला पदार्थ मौजूद होता है, इसे सीधे नेचुरल नेल्स से जोड़ दिया जाता है। फाइबरग्लास नेल एक्सटेंशन बेशक नेचुरल लुक नहीं देते लेकिन ये स्ट्रांग होते हैं। साथ ही जो लोग कम मोटाई के साथ बहुत लंबे नेल्स नहीं चाहते उनके लिए ये बेस्ट विकल्प हो सकता है।
सिल्क नेल एक्सटेंशन

फाइबरग्लास एक्सटेंशन की तरह, सिल्क नेल एक्सटेंशन को सिल्क के कपड़े की लेयर्स का इस्तेमाल करके बनाया जाता है। इसमें भी चिपकने वाला पदार्थ मौजूद होता है, इसे सीधे नेचुरल नेल्स से जोड़ दिया जाता है। जिन लोगों के नेल्स कमजोर या जल्दी टूट जाते हैं ऐसे व्यक्तियों के लिए सिल्क नेल एक्सटेंशन खासतौर पर फायदेमंद होते हैं क्योंकि वे एक्सट्रा स्ट्रांग होते हैं। ये एक्सटेंशन हल्के और लचीले होते हैं, इसलिए अधिक आरामदायक होने के साथ ही लंबे समय तक टिके रहते हैं। सिल्क एक्सटेंशन को पॉलिश या जेल के साथ स्टाइलिश बनाया जाता है।
पॉलीजेल नेल एक्सटेंशन

पॉलीजेल नेल एक्सटेंशन ऐक्रेलिक और जेल एक्सटेंशन के गुणों के साथ मिलकर एक हाइब्रिड एक्सटेंशन है, जो लगाने में आसान और स्ट्रांग होता है। पॉलीजेल एक पुट्टी जैसा पोटीन पदार्थ है जो एक ट्यूब से निकला जाता है और एक ब्रश और स्लिप सॉल्यूशन के साथ नेल्स पर लगाया जाता है। ये एक हल्का और लचीला एक्सटेंशन होता है। पॉलीजेल एक्सटेंशन को शेप देने के लिए यूवी या एलईडी लैंप के नीचे रखा जाता है, जिसकी वजह से ये स्ट्रांग और लंबे समय तक नेल्स पर टिकता है। पॉलीजेल नेल एक्सटेंशन भी कई कर्लस में मौजूद होता है जिस पर आप अपनी पसंद के डिजाइन और शेप बनवा सकते हैं।
नेल एक्सटेंशन किट

आपको बता दें, कुछ होममेड यानी डू इट योअरसेल्फ (डीआईवाई) नेल एक्सटेंशन किट्स भी बाजार में मौजूद हैं। ये किट्स नेचुरल नेल्स से लेकर हर तरह के कलर, साइज और शेप में मौजूद हैं। इतना ही नहीं, ये किट्स बेहद सस्ती और बजट फ्रेंडली होती हैं। इनके इस्तेमाल के लिए आपको प्रोफेशनल नेल एक्सटेंशन एक्सपर्ट की जरूरत भी नहीं होती, बल्कि आप आसानी से घर पर इनका इस्तेमाल करके नेल एक्सटेंशन कर सकते हैं। इस नेल एक्सटेंशन किट में कुछ एक्सट्रा नेल्स भी दिए होते हैं जिससे की अगर कोई नेल खराब हो गया तो आप दूसरे का इस्तेमाल कर सकें। हालांकि इन नेल्स की लाइफ बहुत लंबी नहीं होती। 1 दिन से लेकर एक हफ्ते तक ही आप इनको लगा सकते हैं। इतना ही नहीं, यदि आप अपने नेल्स के नेचुरल कलर्स जैसे नेल एक्सटेंशन किट ले रहे हैं तो उनके लिए बाजार में अलग से कई रंगों में पॉलिश भी मौजूद होती है। जिससे आप अपनी पसंद के कलर का इस्तेमाल करके नेल एक्सटेंशन को कलर दे सकते हैं। वहीं कुछ नेल एक्सटेंशन किट में पहले से ही डिजाइनर नेल्स भी आते हैं। हालांकि इस नेल एक्सटेंशन किट के साथ आपको चिपकाने वाला पदार्थ भी मिलता है। लेकिन वो बहुत अधिक स्ट्रांग नहीं होता इसीलिए ये नेल्स बहुत अधिक लोकप्रिय नहीं हैं। इस तरह की नेल एक्सटेंशन किट में सस्ते से लेकर महंगे तक बहुत सी वैराइटी मौजूद होती है। आप अपने बजट और मौके के मुताबिक उनका चयन कर सकते हैं।
नेल एक्सटेंशन नेचुरल नेल्स के स्वरूप को बदलने का एक प्रोसेस है जिसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से नेल्स को शेप दे सकते हैं और नेल्स पर डिजाइन बनवाकर उन्हें फ्लॉन्ट कर सकते हैं। चाहे आप लंबे समय तक टिकने वाले ऐक्रेलिक नेल एक्सटेंशन पसंद करें या नेचुरल रूप देने वाले जेल नेल एक्सटेंशन या हल्कापन महसूस करवाने वाले फाइबरग्लास नेल एक्सटेंशन या फिर सस्ते नेल एक्सटेंशन, आपकी ज़रूरतों के अनुसार नेल एक्सटेंशन का हर प्रकार मौजूद है जो आपके बजट में आसानी से फिट हो सकता है और आपके नेल्स को खूबसूरत बना सकता है।
