अगर चट मंगनी पट ब्याह करवाना चाहते हैं तो चैत्र नवरात्रों की षष्ठी को कर लें यह काम: Wedding on Chaitra Navratri
Wedding on Chaitra Navratri

Wedding on Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि का हिंदू धर्म में खास महत्व होता है। इन दिनों 9 दिन तक मां दुर्गा की पूजा की जाती है और व्रत भी रखा जाता है। जो व्यक्ति भी इस समय अच्छे से और पूरे विधि विधान से मां दुर्गा की सच्चे मन से पूजा करता है उसकी सभी मनो कामनाएं मां पूरी करती हैं। ऐसा माना जाता है की अगर आप के विवाह होने में कोई बाधा आ रही है या फिर किसी अड़चन का आप सामना कर रहे हैं तो आप को इन नवरात्रि की षष्ठी तिथि को कुछ उपाय करने चाहिए। आइए जानते हैं ऐसे कौन से वह उपाय हैं जो आप की चट मंगनी और पट ब्याह करवाने में मदद करते हैं।

Also read: Chaitra Navratri: सुख समृद्धि का आगमन, चैत्र नवरात्रि महोत्स्व

यह उपाय करने से शीघ्र होता है विवाह

अगर आप के विवाह होने में या रिश्ता पक्का होने में कोई बाधा आ रही है तो आप को नवरात्रों के दौरान ज्योतिषियों द्वारा बताए गए कुछ उपाय जरूर करने चाहिए। आप नवरात्रों में षष्ठी के दिन मां कात्यायनी की पूजा कर सकते हैं। पूजा करने के बाद आप को मां कात्यायनी का पाठ भी करना चाहिए। ऐसा करने से शादी होने के जल्द से जल्द योग बनने शुरू हो जाएंगे। इसके बाद आप को मां दुर्गा को चुनरी और श्रृंगार का सामान भी अर्पित करना चाहिए। भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करनी चाहिए और इसके बाद आप को का पार्वती को सिंदूर अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से विवाह का जल्द से जल्द योग बनना शुरु हो जायेगा। आप को बता दें की चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और इनका समापन 17 अप्रैल को होने वाला है। इन दिनों रोजाना व्रत करने के बाद आप को मां की पूजा करनी चाहिए। सच्ची श्रद्धा से आप जो मांगेंगे मां वह आप को दे देंगी और आप की सभी मनो कामना पूरी करेंगी।