Beauty Tips: प्रश्न-मेरी उम्र 28 वर्ष है। पिछले कुछ समय से मैं अपने दोमुंहे बालों की समस्या से परेशान हूं। दरअसल, स्पिल्ट एंड्स के कारण मेरे बाल नीचे से काफी पतले और अजीब नजर आने लगे हैं। मैंने सुना है कि दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए हेयर कट करवाना जरूरी होता है। मैंने तीन महीने पहले यह करवाया था। उस समय तो मेरे बाल काफी अच्छे नजर आ रहे थे, लेकिन अब एक बार फिर से बालों का दोमुंहापन बढ़ने लगा है। मैं बार-बार अपने बालों को कटवाना नहीं चाहती, क्योंकि इससे मेरे बाल बेहद ही छोटे हो जाएंगे और बेहद अजीब नजर आएंगे। क्या आप मुझे कुछ ऐसे होममेड हेयर मास्क के बारे में बता सकते हैं, जिससे बालों के दोमुंहेपन की समस्या को दूर किया जा सके?

उत्तर- जी हां, यह सच है कि हेयर कट बालों के दोमुंहेपन को कम कर सकता है, लेकिन यह केवल कुछ वक्त के लिए ही है। उसके बाद बालों में फिर से समस्या शुरू हो जाती है। इसलिए कोशिश करें कि आप अपने बालों को पोषित करें। दरअसल, बालों को ज़रूरत से ज़्यादा धोना, हीट स्टाइलिंग टूल्स, गर्म पानी और हेयर केमिकल्स आदि के कारण बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं और दोमुंहे बालों की समस्या शुरू हो जाती है। बालों को पोषित करने के लिए कई हेयर मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। मसलन, अंडे का मास्क बालों को प्रोटीन प्रदान करके मजबूत बनाता है और दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करता है। इसके लिए आप अंडे में शहद और ऑलिव ऑयल मिक्स करके उसे अप्लाई कर सकती हैं। इसके अलावा, अंडे व दही एलोवेरा जेल व शहद या फिर एवोकाडो और केले के मास्क को भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
प्रश्न- मेरी उम्र 19 साल की है। मैंने सुना है कि स्किन की केयर करने के लिए जरूरी होता है कि आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही स्किन केयर प्रोडक्ट और फेस पैक आदि का इस्तेमाल करें। लेकिन मैं अक्सर इस बात को लेकर कन्फ्यूज़ रहती हूं कि मेरी स्किन कौन सी है। कभी लगता है कि स्किन ऑयली है तो कभी स्किन में रूखापन नजर आता है। इसलिए मैं किसी भी होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करने से कतराती हूं। क्या आप मुझे कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बता सकते हैं, जिसे किसी भी स्किन टाइप की महिला बेहद आसानी से यूज कर सके। मैं ऐसे ही कुछ फेस पैक्स के बारे में जानना चाहती हूं।

उत्तर- ऐसे कई इंग्रीडिएंट्स हैं, जो ऑयली व रूखी स्किन दोनों के लिए बेहद लाभकारी साबित होते हैं। जैसे- बेसन, दही, शहद आदि को किसी भी स्किन टाइप की महिलाएं आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। आप दही व बेसन को बराबर मात्रा में मिक्स करके एक फेस पैक तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा, स्किन में टाइटनेस व फर्मनेस लाने के लिए आप बेसन को एग व्हाइट या केले के साथ मिक्स करके भी अप्लाई कर सकती हैं। इसी तरह, अगर आप पिंपल्स या स्किन पर दाग-धब्बे हैं तो आप बेसन को नीम के पत्तों के पाउडर और गुलाब जल के साथ मिक्स करके अपनी स्किन पर यूज करें। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव हैं तो किसी भी होममेड पैक को पूरे फेस पर लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य कर लें।
प्रश्न- मेरी उम्र 32 साल की है। मैं शुरू से ही अपनी स्किन की केयर करने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करती हूं। मैंने सुना है कि एलोवेरा पिंपल्स और एक्ने के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन क्या इसे अन्य महिलाएं भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मैंने हाल ही में एलोवेरा का पौधा अपने घर में लगाया है और अब मैं उसके ब्यूटी बेनिफिट्स भी प्राप्त करना चाहती हूं। इसलिए आप प्लीज मुझे एलोवेरा को ब्यूटी केयर रूटीन में शामिल करने का तरीका बताएं।

उत्तर- आपके सवाल को सुनकर यह तो समझ में आ रहा है कि आप एक्ने या ब्रेकआउट्स से परेशान नहीं है। लेकिन आपने यह नहीं बताया कि आपकी स्किन टाइप कौन सी है। इसलिए, आप अपनी स्किन को रिजुविनेट करने के लिए एलोवेरा जेल को गुलाब जल के साथ मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं। इसके अलावा, आप एलोवेरा जेल और गुलाब जल में थोड़ी सी हल्दी व शहद भी मिक्स कर सकती हैं। इन चारों के कॉम्बिनेशन से तैयार किया गया फेस पैक किसी भी स्किन टाइप की महिला बेहद आसानी से लगा सकती है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आप हल्दी का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल ना करें, क्योंकि इससे आपकी स्किन में पीलापन आ सकता है। वहीं, अगर आप अपनी स्किन को सिर्फ उपरी तौर पर ही नहीं, बल्कि भीतर से भी हेल्दी बनाना चाहती हैं तो ऐसे में एलोवेरा जूस को अपनी डेली डाइट का हिस्सा बनाएं। एलोवेरा आपकी स्किन के साथ-साथ बालों को भी लाभ पहुंचाता है। इसलिए अगर आप चाहें तो एलोवेरा के पत्ते को तोड़कर उसका जेल निकाल लें। आप इसे अपने बालों में लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद माइल्ड शैम्पू से हेयर वॉश करें।
अगर आप भी किसी तरह की ब्यूटी प्रॉब्लम्स के कारण परेशान हैं तो अपनी परेशानी हमसे शेयर करें। हम उसका हल ढूंढने का हर संभव प्रयास करेंगे। आप अपने सवाल हमें ई-मेल करें- editor@grehlakshmi.com ।
