दोमुंहे बालों को कम करने में फेल हो गए हैं महंगे-महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स? तो अपनाएं ये दादी-नानी के असरदार नुस्खे: Remedies to Cure Split Ends
Home remedies to Cure Split Ends

दोमुंहे बालों को कम करने में फेल हो गए हैं महंगे-महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स? तो अपनाएं ये दादी नानी के असरदार नुस्खे

Split ends hair : दोमुंहे बालों की वजह से आपके बाल काफी रफ और ड्राई नजर आने लगते हैं। इस परेशानी को कम करने के लिए कुछ नुस्खों को आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं दोमुंहे बालों की समस्या कैसे करें कम?

Remedies to Cure Split Ends: दोमुंहे बाल की समस्या बालों की देखभाल में कमी, ज्यादा हीट ट्रीटमेंट या खराब डाइट के कारण हो सकती है। अक्सर लोग इस परेशानी को कम करने के लिए महंगे-महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बालों को अच्छा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। अगर आपको भी महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स ने किसी तरह का असर नहीं दिख रहा है, तो ऐसे में आप कुछ असरदार घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं। ये प्राकृतिक उपाय न सिर्फ दोमुंहे बालों की परेशानी को कम कर सकते हैं, बल्कि इससे बालों को हेल्दी और चमकदार भी बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में-

Also read: 6 लाइफ स्किल्स जिसका हर बच्चे की ज़िन्दगी में होना है बहुत जरुरी

Remedies to Cure Split Ends-Coconut Oil
Coconut Oil

नारियल और शहद का हेयर मास्क बालों को गहराई से पोषण देकर दोमुंहे बालों को कम करता है। इसके लिए एक बड़ा चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच शहद मिलाएं। इसे बालों के सिरे और स्कैल्प पर लगाएं। इसके बाद इसे करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें और हल्के शैम्पू से बालों को धो लें। इससे आपके दोमुंहे बालों की परेशानी काफी हद तक कम हो सकती है।

अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूती देता है और ऑलिव ऑयल मॉइस्चराइज़ करता है। बालों में इसे लगाने के लिए एक अंडा फोड़कर उसमें दो चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और 20-30 मिनट तक रखें। इसके बाद अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें।

Aloevera
Aloevera

एलोवेरा बालों को नमी देता है और उन्हें टूटने से बचाता है। इससे काफी हद तक दोमुंहे बालों की परेशानी कम हो सकती है। इसका प्रयोग करने के लिए ताजे एलोवेरा जेल को बालों के सिरे पर लगाएं। अब इसे रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह अपने बालों को धो लें। इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिल सकता है।

पपीता बालों को पोषण देता है और दही उन्हें मुलायम बनाता है। एक पके पपीते को मैश करें और उसमें दो चम्मच दही मिलाएं। इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें। यह कुछ ही दिनों में दोमुंहे बालों को अच्छी तरह से खत्म कर सकता है।

यह तेल बालों को मजबूत बनाता है और उनकी नमी बनाए रखता है। अरंडी (कैस्टर) तेल में विटामिन E के कैप्सूल मिलाकर बालों पर लगाएं। इसके बाद हल्के हाथों से बालों की मसाज करें और 1 घंटे बाद अपने बालों को धो लें। यह काफी हद तक बालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Banana
Banana

केला बालों को हाइड्रेट करता है और नारियल तेल उन्हें मजबूत बनाता है। बालों में इसका प्रयोग करने के लिए एक पका हुआ केला लेकर इसे मैश करें और उसमें नारियल तेल मिलाएं। अब इसे बालों पर लगाकर 30 मिनट तक रखें। बाद में ठंडे पानी से बालों को अच्छी तरह से धो लें। इससे आपके बालों की चमक अच्छी होगी।

इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप अपने दोमुंहे बालों की समस्या को प्रभावी ढंग से दूर कर सकते हैं और प्राकृतिक तरीके से बालों को स्वस्थ बना सकते हैं।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...