Govinda and Krishna News
Govinda and Krishna News

Govinda and Krishna News: गोविंदा और कृष्‍णा अभिषेक के बीच मनमुटाव की खबरें सालों से सुर्खियों में आती रही हैं। इन दोनों को लम्‍बे समय से साथ नहीं देखा गया है। हाल ही में गोविंदा के गोली लगने के बाद कृष्‍णा उनसे मिलने नहीं जा पाए। अब दोनो जल्‍द ही एक साथ नजर आने वाले हैं। जी हां ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’  के अगले एपिसोड में गोविंदा बतौर गेस्‍ट आने वाले हैं। शो के प्रोमो में गोविंदा और कृष्‍णा एक साथ स्‍टेज पर नजर आ रहे हैं। अब तक कृष्‍णा शो पर गोविंदा की कॉपी करके दर्शकों का मनोरंजन करते रहे हैं। आने वाले एपिसोड में गोविंदा के साथ उनकी मस्‍ती देखने लायक होने वाली है। शो पर गोविंदा के साथ शक्ति कपूर और चंकी पांडे आने वाले हैं।

Also read: रक्षाबंधन महा एपिसोड में अनुपमा में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट, कहानी लेगी नया मोड़: Anupama Upcoming Twist

‘द कपिल ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के आने वाले एपिसोड की झलक बीते शनिवार को दिखाई गई। शो पर गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे आने वाले हैं। इन तीनों कलाकारों का उनके दौर में मनोरंजन करने में कोई मुकाबला नहीं था। तीनों ही दर्शकों को हंसाने की कला में माहिर हैं। इस बार हंसने हंसाने के शो पर इन तीनों की तिकडी के लिए कपिल की टीम मनोरंजन का तडका लगाने वाली है। साथ ही शो पर अक्‍सर मामा भांजे के बीच की अनबन की बातों को भी विराम लग जाएगा। प्रोमो में कृष्‍णा और गोविंदा एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। गोविंदा को गले लगाते हुए कृष्‍णा कहते हैं कि बहुत दिनों बाद पकड में आए हैं अब नहीं छोडूंगा। दोनों साथ में मस्‍ती मजाक करते नजर आ रहे हैं। कृष्‍णा कॉमेडी का पंच मारते हैं कि जैसे आप तीनों ने अपनी फिल्‍म ‘आंखें’ में बंदर रखा था वैसे ही मैने एक गधा रखा है। उनका इशारा जिन्‍न बने कीकू शारदा की तरफ होता है। तभी गोविंदा बीच में टोकते हैं और काला कुर्ता पहने कृष्‍णा की तरफ इशारा करते हैं कि जिसने काला कुर्ता पहना है वो भी गधा ही है। इसपर सब ठहाके लगाने लगते हैं।

शो के प्रोमों में गोविंदा खुद को गोली लगने की घटना के बारे में बात करते हुए भी नजर आ रहे हैं। गोविंदा मजाकिया अंदाज में बताते हैं कि जब मुझे गोली लगी तो शिल्‍पा शेट्टी मिलने आई। वे कहते हैं कि शिल्‍पा ने आते ही पूछा कि जब तुम्‍हें गोली लगी तो सुनीता कहां थी। गोविंदा ने कहा वो तो मंदिर गई थी। तब शिल्‍पा बोली कि अगर वो बाहर थी तो तुमको गोली किसने मारी। हॉस्पिटल में भी गोविंदा के दोस्‍त उनके साथ मस्‍ती करने में पीछे नहीं थे।

शक्ति कपूर और गोविंदा ने साथ में कई फिल्‍मों में काम किया है। वहीं चंकी के साथ भी उनकी अच्‍छी बनती है। इन तीनों के साथ शो पर दर्शकों का जबरदस्‍त मनोरंजन होने वाला है। आपस में तीनों एक दूसरे की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि शक्ति कपिल से कहते हैं कि मेरी शादी का बयालीस साल हो गए हैं। इस शो पर बैठा एक भी आदमी हाथ उठाकर कह दे कि मेरे अफेयर्स की कभी कोई खबर आई हो तो। एक सेकंड का समय गंवाए बिना चंकी हाथ उपर करके खडे हो जाते हैं। उनका साथ देने के लिए गोविंदा भी खडे जाते हैं। दोस्‍तों की इस हरकत पर सभी हंसने लगते हैं।

तो इस बार कपिल के शो पर सिर्फ उनकी टीम ही नहीं गेस्‍ट भी मनोरंजन का तडका लगाने में पीछे नहीं रहने वाले हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...