Renuka Ramnath: वित्तीय बाजार, इक्विटी फंड, म्युचुअल फंड, निवेश बैंक आदि शब्द 90 प्रतिशत महिलाओं के ऊपर से पार हो जाते हैं। ऐसा लिखकर महिलाओं की कमी नहीं निकाली जा रही है। कहने का अर्थ केवल इतना है कि महिलाएं केवल इकेनॉमी के हर सेक्टर से दूर रहना पसंद करती हैं। नहीं तो घर की इकोनॉमी केवल महिलाएं ही संभाल सकती हैं। बड़े-बड़े अर्थशास्त्री भी घर की इकोनॉमी नहीं संभाल पाते हैं। खैर इस पर कभी और बात होगी। क्योंकि आज हम बात करने वाले है एक ऐसी महिला की जिसे हर वित्तीय क्षेत्र में पुरुषों से पहले शामिल किया जाता है। ये महिला है रेणुका रामनाथ जो कई सारी कमेटी में शामिल होने वाली पहली और इकलौती महिला है। ऐसा मौका महिलाओं को कम ही मिलता है या यूं कहें कि ना के बराबर मिलता है। लेकिन रेणुका को यह मौका बार-बार मिलता है। तो चलिए आज जानते हैं कौन हैं रेणुका रामनाथ?
कौन हैं रेणुका रामनाथ?

रेणुका रामनाथ एक प्राइवेट इक्विटी फंड मैनेजर है। इसके अलावा ये मल्टीपल्स ऐसेट मैनेजमेंट लिमिटेड की संस्थापक और सीईओ हैं। साथ ही रेणुका फैशनेबल कपड़े बनाने वाली कंपनी अरविंड लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशक, टाटा कम्युनिकेशन्स के बोर्ड की चेयरपर्सन और इंडियन प्राइवेट इक्विटी एंड वेंचर कैपिटल एसोसिएशन की चेयरपर्सन हैं। इनकी वित्तीय काबिलियत का परिचय देने के लिए इतने ही पदों का उल्लेख करना काफी है। लेकिन इनकी चर्चा तब अधिक होने लगी जब इन्हें इमर्जिंग मार्केट्स प्राइवेट इक्विटी एसोसिएशन (EMPEA) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया और इस बोर्ड में शामिल होने वाली ये इकलौती महिला हैं। यह नियुक्ति जुलाई 2020 में हुई थी। इन सारे पदों को अच्छी तरह से संभालने के नजर से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रेणुका की वित्तीय समझदारी काफी अव्वल दर्जे की होगी।
मदर ऑफ इंडियन प्राइवेट इक्विटी
इस कारण ही वित्तीय बाजार में रेणुका को मदर ऑफ इंडियन प्राइवेट इक्विटी के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में इनके पास कई सारे वैक्लिपक ऐसेट मैनेजमेंट हैं और साथ ही ICICI समूह में बड़े पदों पर सुशोभित है। इनके मैनेजमेंट में ICICI वेंचर्स भारत में सबसे बड़ा निजी इक्विटी फंड वेंचर के रुप में उभर कर मार्केट में आया और 2009 में इसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (asset under management – AUM) 2.5 बिलियन डॉलर हो गई थी। यह किसी भी ऐसेट मैनेजमेंट फर्म के लिए उस समय सबसे बड़ी उपलब्धि थी। ICICI को देश की टॉप वित्तीय कंपनियों में शामिल करने और इंफोएज (Infoedge), पैंटालून (Pantaloon), बायोकॉन (Biocon) जैसी सर्वश्रेष्ठ और प्रतिभाशाली कंपनियों में शामिल करने में इनके नेतृत्व का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
वर्तमान में इनकी कंपनी मल्टीपल्स ऐसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के पास 1.5 बीलियन डॉलर का AUM है। हाल ही में इनकी कंपनी ने गेमिंग कंपनी ड्रीम11 में निवेश किया है जो एक हेल्दी प्रोफिट के लिए है। इसके अलावा इन्होंने भारत और अमेरिका की साझेदारी में शुरू हुई आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस स्टार्टप Quantiphi में 20 मीलियन डॉलर का निवेश किया है।
यह सारी कंपनियां सुनने में आपको अपरिचित लगे लेकिन ये अपने फील्ड की नामी और शुरुआती कंपनियां है जिनके आगे सफल होने की बहुत सारी उम्मीदें हैं। इनकी इसी भविष्य की सफलता पर दांव लगाकर रेणुका ने इतने बड़े इंवेस्ट किए हैं। यह सारे अनुभव उन्हें ना तो पैदा होने के साथ मिले हैं और ना ही किसी जादुई छड़ी से। बल्कि यह सारे अनुभव पिछले तीन दशकों की देन है। रेणुका के पास पिछले 3 दशकों का बैंकिंग, ईकॉमर्स और प्राइवेट इक्विटी वेंचर्स का अनुभव है।वर्तमान में इनकी उम्र 60 साल से अधिक है और ये मुंबई के वीरमाता जीजीबाई टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, यूनीवर्सिटी की पूर्व छात्रा हैं। साथ ही इन्होंने हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी से एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम किया हुआ है।

इन सारे अनुभवों के कारण ही इन्हें इमर्जिंग मार्केट्स प्राइवेट इक्विटी एसोसिएशन (EMPEA) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया गया है। यह भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के वैकल्पिक निवेश नीति (एआईएफ) की सलाहकार समिति का भी हिस्सा हैं। इस समिति के प्रमुख इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति हैं। यह समिति बाजार नियामक को एआईएफ क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर परामर्श देती है।
इन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई सारे सम्मान भी दिए जा चुके हैं। इंडिया की बिजनेस टुडे फर्म ने इन्हें बिजनेस की टॉप 25 पावरफुल महिलाओं में शामिल किया है। इतनी सारी कंपनियों व समितियों में शामिल रेणुका को खाली समय में संगीत सुनना पसंद है।
