ATM
ATM Works Credit: Istock

ATM Other Works- बैंक ATM से कैश निकालने और अकाउंट बैलेंस पता करने का काम तो हम सभी करते हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है कि कैश निकालने के अलावा आप ATM से कई अन्‍य उपयोगी काम भी कर सकते हैं। तमाम बैंकों ने अपने ग्राहकों को सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने और उनके अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए ATM में कई नए फीचर्स और सर्विसेस जोड़ी हैं। आज हम आपको बैंक ATM के जरिय किए जा सकने वाले ऐसे ही महत्‍वपूर्ण कामों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद आपको पता न हो। ATM के इन फायदों को जानने के बाद शायद आपको बैंक से जुड़े छोटे-मोटे कामों के लिए ब्रांच जाने की जरूरत ही न पड़े। आप ATM से ही सभी जरूरी और महत्‍वपूर्ण काम निपटा सकेंगे।

क्‍या है ATM

ऑटोमैटिक टेलर मशीन यानी ATM। ये एक इलेक्‍ट्रॉनिक बैंकिंग है जो ग्राहकों को बैंक के किसी प्रतिनिधि की सहायता के बिना बुनियादी लेनदेन पूरा करने की अनुमति देता है। सुविधा और लोगों की पहुंच एटीएम के प्रमुख लाभ हैं। जमा नकदी निकासी, भुगतानों के बीच ट्रांजेक्‍शन और बिल भुगतान जैसी कई सेवाएं एटीएम द्वारा की जा सकती हैं। एटीएम वे हर शक्‍स चला ऑपरेट कर सकता है जिसका सरकारी या प्राइवेट बैंक में अकाउंट होता है। इसका इस्‍तेमाल कोई भी और कहीं भी कर सकता है। एटीएम का यूज करने के लिए बैंक द्वारा दिए गए ऑथराइज्‍ड एटीएम कार्ड की आवश्‍यकता होती है। जिसे केवल एक ही व्‍यक्ति यूज कर सकता है।

फिक्‍स्‍ड डिपोजिट ओपन या विथड्रॉ करना

ATM का सही उपयोग
To open or withdraw a Fixed Deposit

आप ATM का उपयोग कर अपने बैंक में फिक्‍स्‍ड डिपोजिट खुलवा सकते हैं या इससे विथड्रॉ भी कर सकते हैं। इसके लिए आप ATM के मेन्‍यू में जाएं और वहां ‘ओपन फिक्‍स्‍ड डिपोजिट’ का ऑप्‍शन सिलेक्‍ट करें। इसके बाद आपको जितने समय के लिए फिक्‍स्‍ड डिपोजिट करनी है उसकी अवधि चुने, राशि को भरें और अन्‍य जरूरी जानकारी देकर प्रोसेस करें। लो खुल गया आपका फिक्‍स्‍ड डिपोजिट अकाउंट।

मोबाइल रिचार्ज

ATM का सही उपयोग
mobile recharge

ATM से सभी मोबाइल ऑपरेटर्स की प्रीपेड मोबाइल सर्विस के लिए रिचार्ज भी करवाया जा सकता है। आप ATM से अपने दोस्‍त या परिवार के किसी अन्‍य सदस्‍य के प्रीपेड मोबाइल को भी रिचार्ज करवा सकते हैं। इसके लिए ATM मेन्‍यू में ‘मोबाइल रिचार्ज’ को सिलेक्‍ट करें, अपना मोबाइल नंबर डालें और इसे रि-कन्‍फर्म करें, इसके बाद रिचार्ज अमाउंट डालकर ओके करें। आपके बैंक अकाउंट से सीधे मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा। इस सुविधा के बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते होंगे लेकिन ये सुविधा लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है।

यह भी देखे-सावधान! लुभावने विज्ञापन आपको बना सकते हैं ठगी का शिकार: Advertising Fraud

इनकम टैक्‍स का भुगतान

ATM का सही उपयोग
pay income tax

कुछ बैंक ATM के माध्‍यम से इनकम टैक्‍स का भुगतान करने की भी सुविधा देते हैं। इसमें एडवांस टैक्‍स, सेल्‍फ-असेसमेंट टैक्‍स के साथ ही साथ रेगुलर असेसमेंट के बाद बकाया टैक्‍स का भुगतान भी शामिल है। ATM से इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की वेबसाइट या ब्रांच में जाकर इस सुविधा के लिए रजिस्‍टर कराने की जरूरत होती है। है। ये सर्विस उन लोगों के लिए काफी सुविधाजनक है जो लंबी लाइनों में लगकर काम नहीं करना चाहते।

कैश डिपोजिट

ATM का सही उपयोग
cash deposit

अधिकांश बैंकों ने ग्राहकों को बैंक ब्रांच न आने की सुविधा देने के लिए ATM कियोस्‍क में ही कैश डिपोजिट मशीन इंस्‍टॉल कर दी हैं। कई ATM मशीन तो डुअल काम करती हैं, जिसमें से आप कैश निकाल भी सकते हैं और कैश जमा भी कर सकते हैं। बैंक ग्राहक प्रति ट्रांजेक्‍शन 49,900 रुपए तक की राशि ATM के जरिय अपने बैंक अकाउंट में जमा कर सकते हैं।

इंश्‍योरेंस प्रीमियम का भुगतान

ATM का सही उपयोग
payment of insurance premium

LIC, HDFC लाइफ और SBI लाइफ जैसी इंश्‍योरेंस कंपनियों ने ATM के जरिय प्रीमियम भुगतान की सुविधा देने के लिए बैंकों के साथ टाइअप किया है। इसके लिए आपको बस अपने पॉलिसी नंबर को पास रखने की जरूरत होगी। ATM मेन्‍यू में ‘बिल पे’ ऑप्‍शन में जाएं, यहां अपनी इंश्‍योरेंस कंपनी को चुनें, इसके बाद अपने पॉलिसी नंबर को दर्ज करें और जन्‍म दिनांक या मोबाइल नंबर डालें, इसके आद प्रीमियम अमाउंट भरकर कन्‍फर्म कर दें। 

पर्सनल लोन के लिए आवेदन

जरूरी काम या इमरजेंसी के लिए अगर आप पसर्नल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक ब्रांच जाने या बैंक के किसी एग्‍जीक्‍यूटिव से फोन पर बात करने की जरूरत नहीं है। प्राइवेट सेक्‍टर के अधिकांश बैंक अपने ग्राहकों को ATM पर ही प्री-अप्रूव्‍ड पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं। बैंक ग्राहक प्री-अप्रूव्‍ड लोन की राशि ATM से ही विथड्रॉल कर सकते हैं। 

कैश ट्रांसफर

ATM का सही उपयोग
Cash Transfer

अगर आपके पास नेटबैंकिंग की सुविधा नहीं है, तब आप ATM का उपयोग कर अपने बैंक अकाउंट से किसी अन्‍य बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट या बैंक ब्रांच जाकर पहले बेनेफ‍िसरी को रजिस्‍टर करवाना होगा। इसके बाद आप आराम से ATM में जाकर फंड ट्रांसफर कर सकेंगे।

यूटीलिटी बिल पेमेंट

ATM का सही उपयोग
utility bill payment

आप ATM का उपयोग कर अपने टेलीफोन बिल, बिजली बिल, गैस बिल जैसे सभी तरह के यूटीलिटी बिल का भुगतान कर सकते हैं। ATM से बिलों का भुगतान करने से पहले आपको एक बार बैंक की वेबसाइट पर जाकर बिलर को रजिस्‍टर्ड करवाना होगा।

रेल टिकट बुकिंग

भारतीय स्‍टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकांश बैंक अपने ATM पर रेल टिकट बुकिंग सुविधा भी ग्राहकों को उपलब्‍ध करवा रहे हैं। हालांकि ये सुविधा सभी ATM पर उपलब्‍ध नहीं है। केवल चुनिंदा ATM पर ही रेल टिकट बुकिंग की सुविधा मिलती है। ATM की इस सुविधा के जरिय रेलवे स्‍टेशन पर जाकर लंबी लाइन से बचा जा सकता है।

Leave a comment