पैसा
Stolen Money Credit: istock

ATM skimming: मौजूदा वक्त में सभी लोग ऑनलाइन रहकर अपना लंबा समय बिता रहे हैं, जिसका फायदा कहीं न कहीं साइबर अपराधी उठा रहे हैं। डिजीटल दौर में लोगों के साथ आर्थिक धोखाधड़ी के लिए अपराधी लगातार नए-नए तरीके इजात कर रहे हैं। इन्हीं में से एक तरीका है एटीएम स्किमिंग (ATM Skimming), जिसके जरिए ठग आपका अकॉउंट खाली कर सकते हैं। इस फ्रॉड से बचने के लिए हम आपको आज कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें जान लेना आपकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

क्या होता है ATM स्किमिंग

ATM स्किमिंग में एटीएम कार्ड में होने वाले मैग्नेटिक चिप के जरिए डिटेल्स चुराई जाती है। साइबर अपराधी मैग्नेटिक स्ट्रिप को पढ़कर क्रेडिट, डेबिट और एटीएम कार्ड्स की सारी डिटेल्स ले लेते हैं। इसके लिए वे एटीएम या मर्चेंट पेमेंट टर्मिनल के कार्ड रीडर स्लॉट पर एक डिवाइस लगा देते हैं, जो स्किमर कार्ड की डिटेल्स को स्कैन कर लेता है। और सारी जानकारी स्टोर हो जाती है। वहीं पिन को कैप्चर करने के लिए एक छोटे खुफिया कैमरे का उपयोग किया जाता है।

यह भी देखे-फिशिंग अटैक से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके, नहीं होगी निजी जानकारी लीक

कैसे होती है आपके ATM की स्किमिंग

ATM skimming Tips
ATM Fraud

टीएम स्किमिंग को अंजाम देने के लिए साइबर अपराधी एटीएम मशीन में कार्ड रीडर वाली जगह पर स्किमिंग डिवाइस लगा देते हैं। जैसे ही आप उस एटीएम पर पैसा निकालने के लिए कार्ड डालते हैं तो उसमे आपके एटीएम की डिटेल्स स्किमिंग डिवाइज में कॉपी हो जाती हैं। इसके जरिए साइबर ठग आपके एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लेते हैं और आपका पूरा पैसा एटीएम से निकाल लेते हैं।

ATM स्किमिंग से कैसे करें बचाव?

  • कभी भी किसी अन्य व्यक्ति से ATM से पैसे निकालने के लिए ना कहें, अकसर ऐसे देखा जाता है कि बुजुर्ग, कम पढ़े लिखे और ATM के इस्तेमाल की जानकारी नहीं होने पर लोग दूसरों से पैसे निकालने के लिए सहायता लेते हैं।
  • फ्रॉड होने के तीन दिन के अंदर अपने बैंक को कार्ड क्लोनिंग के बारे में सूचित करें। इसके साथ ही लगतार आप पाने बैंक अकाउंट से होने वाली ट्रांजेक्शन हिस्ट्री को भी चेक करते रहें।
  • किसी भी तरह की ट्रांजेक्शन करने से पहले सुनिश्चित करें कि ATM कार्ड इन्सर्ट करने वाली जगह पर किसी तरह का कोई भी स्किमिंग डिवाइस तो नहीं। दरअसल, फ्रॉड करने वाले लोग ATM कार्ड इन्सर्ट करने वाली जगह पर स्किमिंग डिवाइस को गुप्त तरीके से छुपा देते हैं।
  • ATM स्किमिंग होने पर आपको नजदीकी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन और नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर सूचित करना चाहिए।