Goddess Lakshmi not stay due these reasons
Goddess Lakshmi not stay due these reasons

लक्ष्मी पूजन में दुकान और ऑफिस की किस तरह करनी चाहिए पूजा?

Laxmi Pooja At office : दिवाली के मौके पर घर के साथ-साथ ऑफिस और दुकानों में भी लक्ष्मी पूजन विशेष रूप से की जाती है। ताकि व्यापार में तरक्की बने रहे। आइए जानते हैं ऑफिस और दुकान में लक्ष्मी पूजन किस तरह करें?

Diwali Pooja at Workplace: दुकान और ऑफिस में लक्ष्मी पूजन विशेष रूप से व्यापार और समृद्धि के लिए किया जाता है। इस पूजा का मुख्य उद्देश्य माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा से व्यापार में बढ़ोतरी, आर्थिक समृद्धि, और सफलता प्राप्त करना होता है। इस लेख में हम आपको दुकान और ऑफिस में लक्ष्मी पूजन किस तरह करनी चाहिए, इस वारे में विस्तार से बताएंगे।

Also read: सुबह की इन आदतों से बच्चों के दिमाग को करें दुरुस्त

सबसे पहले दुकान या ऑफिस की अच्छी तरह से साफ-सफाई करें। साफ-सुथरे स्थान पर ही लक्ष्मी जी का वास होता है। पूजा स्थल, ऑफिस की अलमारी, कैश काउंटर, तिजोरी, और दुकान के मुख्य दरवाजे की विशेष रूप से सफाई करें।

Laxmi Pooja
Laxmi Pooja

लक्ष्मी पूजन के लिए मूर्ति स्थापित करना बहुत ही जरूरी होता है। इसके लिए लकड़ी की चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं। चौकी पर लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति या चित्र स्थापित करें। भगवान गणेश को लक्ष्मी जी के दाहिनी ओर और कुबेर जी को बाईं ओर रखें।

लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियों को सिंदूर, रोली और चावल (अक्षत) का तिलक करें। ऑफिस या दुकान के मुख्य दरवाजे पर भी हल्दी या सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं और उस पर चावल अर्पित करें।

Sindoor
Sindoor

लक्ष्मी पूजन के लिए एक तांबे या मिट्टी के कलश में जल भरकर, उसमें आम के पत्ते रखें और नारियल को उसके ऊपर रखें। इसे चौकी पर मूर्तियों के पास रखें। इसके बाद घी या तेल का दीपक जलाएं और धूप-दीप से लक्ष्मी जी और गणेश जी की आरती करें। साथ ही पूरे दुकान या ऑफिस में दीपक जलाकर रोशनी करें, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति को पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, और शक्कर) से स्नान कराएं और फिर साफ पानी से धोकर उन्हें सूखे कपड़े से पोंछ लें। इसके बाद लक्ष्मी और गणेश जी पर कमल के फूल या अन्य शुभ फूल चढ़ाएं। धन प्राप्ति के लिए कमल का फूल विशेष रूप से लक्ष्मी जी को प्रिय है।

लक्ष्मी जी को मिठाई, विशेष रूप से लड्डू, खीर, माखन-मिश्री, फल, और सूखे मेवे का भोग अर्पित करें। ध्यान रखें कि ऑफिस या दुकान के कैश काउंटर पर भी कुछ मिठाई और फल जरूर रखें।

Bhog Lagayein
Bhog Lagayein

लक्ष्मी पूजन के दौरान तिजोरी या कैश काउंटर पर चावल और सिक्के अर्पित करें। यह धन वृद्धि का प्रतीक माना जाता है। चांदी के सिक्के या नोट को लक्ष्मी जी के चरणों में रखें और फिर उन्हें तिजोरी या गल्ले में स्थापित करें।

दोनों हाथों में फूल और चावल लेकर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का ध्यान करें और प्रार्थना करें कि वे आपके व्यवसाय में समृद्धि और उन्नति लाएं।

Pooja
Pooja

पूजा के अंत में लक्ष्मी और गणेश जी की आरती करें। आरती के दौरान कपूर जलाकर वातावरण को शुद्ध करें और समृद्धि की कामना करें। पूजा के बाद, मुख्य द्वार पर और तिजोरी के पास हल्दी या सिंदूर से स्वास्तिक का निशान बनाएं। यह शुभता और समृद्धि का प्रतीक है। पूजा समाप्त होने के बाद परिवार, कर्मचारियों, और ग्राहकों में प्रसाद बांटें। इससे सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का प्रसार होता है।

लक्ष्मी पूजन से व्यापार और ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और माता लक्ष्मी की कृपा से धन, समृद्धि और उन्नति की प्राप्ति होती है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...