Instagram Account Access: कई मां बाप अपने बच्चों द्वारा Instagram एप के इस्तेमाल को लेकर चिंतित रहते हैं। यदि आप यह सोच रही हैं कि आप अपने किशोर बच्चे की Instagram अकाउंट को एक्सेस कर सकती हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है। इसके लिए आप भले ही Instagram से अनुरोध करें लेकिन आप अपने किशोर बच्चे के Instagram अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकती हैं। प्राइवेसी कानून के अनुसार Instagram सामान्य रूप से किसी भी ऐसे व्यक्ति को किसी भी अनधिकृत एक्सेस देने से मना करता है, जो उस अकाउंट का मालिक ना हो।
- यह जान लें कि 13 साल और उससे अधिक उम्र वाले सभी यूजर को अधिकृत अकाउंट का मालिक माना जाता है और वे सभी लोग इस पॉलिसी के दायरे के अंतर्गत आते हैं।
- आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि इंस्टाग्राम का अकाउंट बनाने के लिए किसी भी व्यक्ति की उम्र कम से कम 13 साल की होनी जरूरी है। यह संभव है कि कुछ जगहों पर उम्र की सीमा ज्यादा भी हो सकती है।
- यदि आपका किशोर बच्चा Instagram का इस्तेमाल करता है और आप इसके बारे में चिंतित हैं तो आप Instagram की गाइड को पढ़ सकती हैं। इस गाइड को इंस्टाग्राम द्वारा दुनिया भर के सुरक्षा और परवरिश से जुड़े संगठनों की मदद से बनाया गया है।

इंस्टाग्राम पर किशोर बच्चे की फोटो
यह जान लें कि इंस्टाग्राम पर मौजूद कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति की पब्लिक प्रोफाइल पर सेट अकाउंट की फोटो या वीडियो को देख सकता है। लेकिन कई ऐसे तरीके उपलब्ध हैं, जिनकी सहायता से आपका किशोर बच्चा अपना Instagram अकाउंट बना सकता है और उसे प्राइवेट पर सेट कर सकता है। प्राइवेट पर सेट अकाउंट को सभी लोग नहीं देख सकते हैं। इन अकाउंट को सिर्फ वे लोग देख सकते हैं, जो इस अकाउंट को फॉलो करते हों और अकाउंट को फॉलो करने की परमिशन दी गई हो।
इंस्टाग्राम पर बच्चे की फोटो को हटाना
कई बार ऐसा होता है कि पेरेंट्स अपने बच्चों की फोटो को शेयर करने के लिए Instagram का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब Instagram की कम्युनिटी गाइडलाइन का पालन ना करते हुए न्यूड फोटो को पोस्ट किया जाता है, तो Instagram उसे हटा भी सकता है। Instagram को सुरक्षित बनाए रखने के लिए जरूरी है कि सभी लोग Instagram की कम्यूनिटी गाइडलाइंस का पालन करें। Instagram यह जानता है कि लोग अच्छे मन से अपने या अपने बच्चों की फोटो शेयर करते हैं लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि आप न्यूड या Instagram की कम्यूनिटी गाइडलाइंस की अनदेखी करके फोटो शेयर करें।
