Make Reel On Instagram
Make Reel On Instagram

जबसे इंस्टाग्राम पर रील्स लॉन्च हुआ है, तब से ना सिर्फ आम लोग बल्कि सेलिब्रिटीज भी रील्स बनाने में लगे हुए हैं। इंस्टाग्राम कैमरे का इस्तेमाल करके आप 60 सेकंड तक के छोटे वीडियो रिकॉर्ड और एडिट कर सकते हैं। इन्हें ही रील्स कहा जाता है। आप चाहें तो अपनी रील्स में इफेक्ट और म्यूजिक जोड़ने के साथ ही ओरिजिनल ऑडियो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं how to record or make reel on instagram?

ऐसे करें इंस्टाग्राम एप से रील्स रिकॉर्ड 

  • सबसे ऊपर दिख रहे प्लस आइकन पर टैप करें या फ़ीड में कहीं भी दाहिनी ओर स्वाइप करें। 
  • अब स्क्रॉल करते हुए रील्स पर जाएं। 
  • किसी भी क्लिप को रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा आइकन पर टैप करें या क्लिप की रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए वहां टैप करें और रिकॉर्डिंग की समाप्ति के लिए फिर से वहां टैप करें। अगर आप चाहें तो अपने कैमरा रोल से वीडियो को जोड़ने के लिए सबसे नीचे बाईं ओर अपने कैमरा रोल पर भी टैप कर सकते हैं।
  • अगर आप अपने द्वारा रिकॉर्ड की गई पिछली क्लिप को देखना, ट्रिम करना या डिलीट करना चाहते हैं, तो एरो आइकन पर टैप करें। अब नीचे दाहिनी ओर ओके पर टैप करें। 
  • अपनी रील में स्टिकर, ड्रॉइंग और टेक्स्ट जोड़ना चाहते हैं, तो अपनी डिवाइस पर डाउनलोड करने के लिए एरो आइकन या प्रीव्यू पर टैप करें। यदि आप टेक्स्ट को देखना चाहते हैं, तो उसे एडिट करने के लिए नीचे वाले स्लाइडर का इस्तेमाल करना चाहिए। 
  • शेयर करें पर टैप करें। अब अपनी कवर फोटो बदलने के लिए कवर पर टैप करें। अब आप कैप्शन भी लिख सकते हैं। अगर आप एक्सप्लोरर में अपनी रील शेयर नहीं करके स्टोरी में शेयर करना चाहते हैं, तो सबसे ऊपर स्टोरीज पर टैप करें। 
  • आगे बढ़ें पर टैप करें। इसके बाद शेयर करें पर टैप करें।  

ध्यान रखें 

आप एक या एक से ज्यादा क्लिप को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। आपको यहां भी दिखेगा कि आपने कितने समय तक रिकॉर्ड किया है। यदि आप एक्सप्लोरर में रील को शेयर करते हैं, तो यह आपकी प्रोफाइल के रील्स सेक्शन में भी दिखाई दे सकती है। 

आप अपनी रील में इन्टरैक्टिव स्टिकर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।  

रील में ऐसे जोड़ें म्यूजिक और इफेक्ट 

रील रिकॉर्ड करने के दौरान आपको बाईं ओर एक टूल मेन्यू दिखाई देगा। वहां आप निम्न काम कर सकते हैं : 

  • म्यूजिक लाइब्रेरी पर गाना सर्च करने के म्यूजिक आइकन पर टैप करें। आप यह चुन सकते हैं कि आप गाने के किस हिस्से को बजाना चाहते हैं। 
  • आप चाहें तो रील की स्पीड को भी बदल सकते हैं। लेकिन इससे आपकी क्लिप के वीडियो और ऑडियो दोनों पर प्रभाव पड़ेगा। 
  • अगर आप कैमरा इफेक्ट जोड़ना चाहते हैं, तो इफेक्टआइकन पर जाएं। स्क्रीन के नीचे बाईं ओर स्वाइप करें और इफेक्ट चुनें। अधिक इफेक्ट के लिए बाईं ओर स्वाइप करें और टैप करें। 
  • अपनी क्लिप की लेंथ को चुनने के लिए टाइमर आइकन पर जाएं। क्लिप पर वापस आने के बाद आपकी क्लिप की रिकॉर्डिंग के शुरू होने से पहले काउन्टडाउन दिखाई देगा।

इंस्टाग्राम पर इस ऑडियो का करें इस्तेमाल 

आप चाहें तो अपनी ओरिजिनल ऑडियो के साथ रील को रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो अन्य रील क्रिएटर द्वारा इस्तेमाल किए गए ओरिजिनल ऑडियो या इसमें ऑडियो टूल का भी इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम म्यूजिक लाइब्रेरी से म्यूजिक के साथ रील को रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

जब आप किसी पब्लिक अकाउंट पर रील को पोस्ट करते हैं, तो इंस्टाग्राम पर उपलब्ध कोई भी व्यक्ति आपके ओरिजिनल ऑडियो का इस्तेमाल करके अपने रील को रिकॉर्ड कर सकता है। इसी तरह यदि आपका अकाउंट प्राइवेट है तो कोई भी व्यक्ति आपके ओरिजिनल ऑडियो का इस्तेमाल करके रील को रिकॉर्ड नहीं कर सकता।

अपनी रील में अपनी ऑडियो को ऐसे करें मिक्स  

अगर आप चाहें तो अपनी ऑडियो के साथ किसी भी रील को रिकॉर्ड कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे किसी अन्य रीक्रिएटर द्वारा म्यूजिक ओरिजिनल ऑडियो के साथ भी कर सकते हैं। अपनी रील शेयर करने से पहले अपनी ऑडियो को ऐसे मिक्स करें : 

  • अपनी रील को रिकॉर्ड करने के बाद सबसे नीचे एरो आइकन पर टैप करें। 
  •  अब सबसे ऊपर टैप करें। 
  • अगर आप म्यूजिक जोड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए दाहिनी ओर जोड़ें पर टैप करें और गाना चुनें। आप अपनी रील में जिस गाने को भी लगाना चाहते हैं, उसे चुनने के लिए नीचे की ओर स्लाइडर बार का इस्तेमाल करें। अब सबसे ऊपर दाहिनी ओर ओके पर टैप करें। 
  • यदि आपने पहले से ही ऑडियो को चुना हुआ है तो उसे एडिट करने के लिए एडिट करें पर टैप करें और नीचे स्लाइडर बार का इस्तेमाल करें। यदि आप ऑडियो को डिलीट करना चाहते हैं तो सबसे ऊपर बाएं ओर बने डस्टबिन आइकन पर टैप कर सकते हैं। या इसे बदलने के लिए सबसे ऊपर बीच में ऑडियो के टाइटल पर भी टैप किया जा सकता है। अब सबसे ऊपर दाहिनी और ओके पर टैप करें। 
  • यदि आप अपनी ऑडियो या अपने द्वारा चुने गए ऑडियो के वॉल्यूम को कम या ज्यादा करना चाहते हैं, तो मिक्स ऑडियो के नीचे बने बार पर टैप करके उसे खींचें। 
  • अब अपनी रील पर टैप करके अपनी रील को शेयर कर सकते हैं। 

ध्यान दें 

आपने लिए रील या ऑडियो को फिल्माते समय आप सिर्फ अपने माइक्रोफोन द्वारा रिकॉर्ड किए गए ऑडियो जो आपके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो का हिस्सा है, बाईं ओर आपके ऑडियो के रूप में दिखाई देगा।  इंस्टाग्राम की म्यूजिक लाइब्रेरी से या किसी अन्य रील क्रिएटर द्वारा ओरिजिनल ऑडियो दाहिनी ओर दिखाई देगा। 

इंस्टाग्राम पर अपनी रील में ऐसे जोड़ें वॉइसओवर 

अगर आप चाहें तो अपनी रील को शेयर करने से पहले उसमें वॉइसओवर भी जुड़ सकते हैं। इसे ऐसे करें : 

  • रील को रिकॉर्ड करने के बाद सबसे नीचे बने एरो आइकन पर टैप करें। 
  • अब सबसे ऊपर बने माइकआइकन पर टैप करें। 
  • वीडियो पर ऑडियो को रिकॉर्ड करने के लिए लाल बिंदु को टैप या होल्ड करें। इसके बाद ओके पर टैप करके अपने रील को शेयर करें। 

ध्यान दें

  • आप अपनी रील के लिए एक से ज्यादा वॉइस ओवर क्लिप को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। 
  • आप जिस जगह से अपने वॉइसओवर को शुरू करना चाहते हैं, उसे एडिट करने के लिए नीचे दिए गए स्लाइडर बार का इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • अपने द्वारा रिकॉर्ड किए गए आखिरी वॉइसओवर क्लिप को हटाना चाहते हैं, तो उसके लिए क्रॉस आइकन पर टैप करें और फिर खारिज करें पर टैप करें। 

इंस्टाग्राम पर रील को ऐसे करें रीमिक्स

रीमिक्स के जरिए अपनी के साथ किसी और की वीडियो को साथ-साथ चला सकते हैं। रील को ऐसे करें रीमिक्स: 

  • आप जिस रील का रीमिक्स बनाना चाहते हैं, उसके नीचे बने तीन बिन्दु पर टैप करें। 
  • इस रील का रीमिक्स बनाएं पर टैप करें। इसके बाद अपने रील को रिकॉर्ड करें रिकॉर्ड करते समय ओरिजिनल रील आपको बाईं ओर दिखाई देगा। 
  • जब आप किसी भी रीमिक्स को शेयर करते हैं तो यह आपके इंस्टाग्राम यूजरनेम और (ओरिजिनल क्रिएटर के यूजरनेम) के साथ रीमिक्स बनाया गया के साथ सबसे नीचे दिखाई देगा। इंस्टाग्राम पर किसी भी व्यक्ति की ओरिजिनल रील देखने और अपना रीमिक्स बनाने के लिए (ओरिजिनल क्रिएटर का यूजरनेम) के साथ रीमिक्स बनाया गया पर टैप कर सकते हैं। 
  • ध्यान रखें कि आप चाहे तो अपनी रीमिक्स में ऑडियो को मिक्स और वॉइसओवर को जोड़ सकते हैं। आप अपनी रील का तो रीमिक्स बना सकते हैं लेकिन उस रील रीमिक्स नहीं बना सकते हैं, जो पहले से ही एक रीमिक्स है या उस क्रिएटर की रील है जिसने रीमिक्स बनाने की अनुमति नहीं दी है। 

इंस्टाग्राम पर अपनी रील के ड्राफ्ट को ऐसे करें सेव और एडिट

आप अपनी रील को रिकॉर्ड और शेयर करने से पहले चाहें तो अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट का कैमरा रोल में सेव भी कर सकते हैं। यह जान लें कि ड्राफ्ट तब तक सेव रहते हैं, जब तक आप उन्हें शेयर या डिलीट नहीं कर देते हैं। ड्राफ्ट में क्लिप को सेव करने की कोई सीमा नहीं है। आप अपनी मर्जी के अनुसार जितनी भी चाहें,उतनी क्लिप को सेव कर सकते हैं। लेकिन आपको यहां यह ध्यान रखना है कि आपकी रील को डाउनलोड करने पर आपके द्वारा इंस्टाग्राम म्यूजिक लाइब्रेरी से जोड़ा गया कोई भी म्यूजिक सेव नहीं रहेगा। 

इंस्टाग्राम में रील के ड्राफ्ट को सेव करने के लिए: 

  • आप जिस रील को रिकॉर्ड कर रहे हैं, उस पर बने एरो आइकन पर टैप करें। 
  • एरो आइकन पर टैप करने के बाद सबसे नीचे ड्राफ्ट के तौर पर सेव करें पर टैप करें या प्रीव्यू, इसको शेयर करें पर टैप करें। 
  • इंस्टाग्राम से अपनी रील का ड्राफ्ट एडिट करने के लिए : 
  • अपनी प्रोफाइल पर जाने के लिए सबसे नीचे दाहिनी ओर अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें। 
  • अपनी प्रोफाइल की जानकारी के लिए टैप करें। ड्राफ्ट पर टैप करें। इसके बाद आप जिस रील को एडिट करना चाहते हैं, उसे चुन लें। 

Leave a comment