आप अपने Instagram Account को कभी भी डिलीट कर सकते हैं। लेकिन अकाउंट को डिलीट करने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि अकाउंट को डिलीट करने के साथ ही आपकी प्रोफाइल फोटो वीडियो कमेंट लाइक और फॉलोअर्स की लिस्ट हमेशा के लिए हटा दी जाती है। यदि आप यह नहीं चाहते हैं तो इसकी जगह पर आप कुछ समय के लिए Instagram अकाउंट का इस्तेमाल करना बंद कर सकते हैं। जब आप कुछ समय के लिए अपने Instagram अकाउंट को बंद करते हैं तो आपकी प्रोफाइल फोटो कमेंट और लाइक को छिपा दिया जाता है। जब तक आप दोबारा इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन करके इसे एक्टिवेट नहीं करते हैं, तब तक ये सब नजर नहीं आते हैं। आप चाहे तो कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउजर से भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद कर सकते हैं।
अपने Instagram Account को कुछ समय के लिए ऐसे करें बंद
- अपने कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउजर से इंस्टाग्राम डॉट कॉम पर लॉग इन करें। यह जान लें कि आप इंस्टाग्राम ऐप से अपने अकाउंट को कुछ समय के लिए बंद नहीं कर सकते हैं।
- अब सबसे ऊपर दाहिनी ओर अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद प्रोफाइल पर क्लिक करना है। इसके बाद आप प्रोफाइल एडिट करें पर क्लिक करें।
- स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे की ओर जाएं। यहां नीचे दाहिनी ओर मेरा अकाउंट कुछ समय के लिए बंद करें पर क्लिक करने की जरूरत है।
- आप अपना अकाउंट क्यों बंद कर रहे हैं के सामने दिए गए ड्रॉप डाउन मेन्यू में से कोई भी विकल्प को चुना जा सकता है। यहां आपको अपने पासवर्ड को फिर से डालने के लिए कहा जाएगा। जब आप मेन्यू और पासवर्ड डालने में से कोई एक कारण सुनते हैं तभी आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद करने का विकल्प दिखाई देगा।
- यहां कुछ समय के लिए अकाउंट बंद करें पर क्लिक करें।

जरूरी बातें
अगर आप अपने अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं, तो उसे डिलीट करने की रिक्वेस्ट भेजने के 30 दिन के बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट और हर तरह की जानकारी को हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा। आप अपनी जानकारी को कभी भी वापस हासिल नहीं कर सकते हैं। हां, 30 दिनों के दौरान वह कॉन्टेन्ट इंस्टाग्राम की सेवा की शर्तों और डाटा पॉलिसी के अंतर्गत बना रहता है लेकिन उसे इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने वाले अन्य लोग एक्सेस नहीं कर सकते हैं। डिलीट करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद उसे पूरा होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है। आपके कॉन्टेन्ट की कॉपी भी बैकअप के रूप में 90 दिनों के बाद भी स्टोर रह सकती है। इंस्टाग्राम इस जानकारी का इस्तेमाल किसी आपदा के समय, सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी होने पर या डाटा गायब होने के मामले में करता है।
