Overview: कुक दिलीप ने पहनी शिरीष कुंदर की शर्ट
फिल्ममेकर फराह खान और उनके कुक दिलीप की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। व्लॉग्स में उनके प्यारे कुक दिलीप छाए रहते हैं।
Cook Dilip Wore Shirish Kunder Shirt: फिल्ममेकर फराह खान और उनके कुक दिलीप की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। फराह जितनी खुद लोकप्रिय हैं, उससे कहीं ज्यादा उनके व्लॉग्स में उनके प्यारे कुक दिलीप छाए रहते हैं। उनकी हाजिरजवाबी और मासूमियत दर्शकों को खूब पसंद आती है। इस बार यह मशहूर जोड़ी एक खास मिशन पर निकली अपनी दोस्त, एक्ट्रेस नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी के घर पर खाना लेकर पहुंचना।
इस नए व्लॉग की शुरुआत में ही फराह ने एक मजेदार खुलासा किया। उन्होंने बताया कि भले ही वह और नेहा बरसों से इंडस्ट्री में दोस्त हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब वह अंगद और नेहा से उनके घर पर मिलने आई हैं।
दिलीप का चश्मा देख छूटी फराह की हंसी
जैसे ही फराह, नेहा के घर की देहरी पर पहुंचीं, उनकी नजर दिलीप पर पड़ी। दिलीप ने धूप का चश्मा पहना हुआ था, जो देखकर फराह की हंसी छूट गई। फराह ने तुरंत मजाकिया अंदाज में सवाल किया, “ये धूप का चश्मा कहां से लाया?” दिलीप ने भी तुरंत मासूमियत से जवाब दिया, “आपकी गाड़ी में मिला…” यह सुनकर फराह ने सिर पीट लिया और मजे लेते हुए कहा, “ये आदमी! कुछ भी छोड़ दो इसके लिए… छोड़ दो! हर चीज पर इसका हक है।” यह उनके बीच की मजेदार नोकझोंक का एक और उदाहरण था, जिसे दर्शक खूब पसंद करते हैं।
शिरीष कुंदर की शर्ट पर दिलीप का कब्जा
चश्मे वाली खिंचाई यहीं खत्म नहीं हुई। घर के अंदर जाकर दिलीप ने जैसे ही अपनी जैकेट उतारी, फराह की पैनी नजर तुरंत उनकी शर्ट पर गई। फराह ने झट से पूछा, “ये शिरीष की शर्ट लग रही है?” दिलीप ने एक प्यारी सी मुस्कान के साथ तुरंत स्वीकार किया कि फराह बिल्कुल सही कह रही थीं। यह शर्ट फराह के पति, फिल्ममेकर शिरीष कुंदर की ही थी। फराह और दिलीप के बीच का यह दोस्ताना मजाक इस बात का सबूत है कि उनका रिश्ता महज एक एम्प्लॉयर और एम्प्लॉई का नहीं, बल्कि एक परिवार जैसा है। फराह व्लॉग में मजाकिया अंदाज में दिलीप पर गुस्सा होती नजर आती हैं।
यूट्यूब की कमाई से बदली दिलीप की जिंदगी
फराह के व्लॉग्स की सफलता ने दिलीप की न सिर्फ लोकप्रियता बढ़ाई है, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति में भी बड़ा बदलाव आया है। इससे पहले, सोहा अली खान के साथ एक बातचीत में फराह ने बताया था कि दिलीप को हमेशा अच्छी सैलरी मिलती रही है, लेकिन यूट्यूब की कमाई से अब वह उनके परिवार की और भी बेहतर तरीके से मदद कर पा रही हैं।
फराह रखती हैं दिलीप के बच्चों का भी ख्याल
फराह ने बताया था कि अब वह दिलीप के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में भेजती हैं और उनके एक बेटे को रसोई से जुड़ा डिप्लोमा कोर्स भी करवा रही हैं, ताकि उसका भविष्य उज्जवल हो सके। सबसे बड़ी बात, दिलीप अब खुद का घर भी बनवा रहे हैं। फराह खान और दिलीप की यह जोड़ी, अपने आपसी मजाक और जमीन से जुड़े अंदाज के कारण, लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है।
