Farah Khan
Farah Khan

Overview: फराह खान ने होली को कहा छपरियों का त्योहार

Farah Khan Comment On Holi Festival: फराह खान इन दिनों 'सिलेब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रही हैं। शो को लेकर फराह चर्चा में रहती हैं। हालांकि, इस बार फराह अपने एक कमेंट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फराह खान में अपने हाल के एक एपिसोड में होली को लेकर एक ऐसी बात कह दी है, जिस पर उनकी जमकर छीछालेदर हो रही है। उनके इस कमेंट से लोग काफी नाराज हैं। बता दें कि हाल ही में फराह ने कहा कि सभी छपरी लोगों का फेवरेट फेस्टिवल होली है। इस कमेंट पर काफी बवाल मचा हुआ है। लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। फराह ने 'सिलेब्रिटी मास्टरशेफ' में जो कमेंट किया था, वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Farah Khan Comment On Holi: फराह खान इन दिनों ‘सिलेब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आ रही हैं। शो को लेकर फराह चर्चा में रहती हैं। हालांकि, इस बार फराह अपने एक कमेंट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फराह खान में अपने हाल के एक एपिसोड में होली को लेकर एक ऐसी बात कह दी है, जिस पर उनकी जमकर छीछालेदर हो रही है। उनके इस कमेंट से लोग काफी नाराज हैं। बता दें कि हाल ही में फराह ने कहा कि सभी छपरी लोगों का फेवरेट फेस्टिवल होली है। इस कमेंट पर काफी बवाल मचा हुआ है। लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। फराह ने ‘सिलेब्रिटी मास्टरशेफ‘ में जो कमेंट किया था, वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बीटीएस वीडियो में कही थी ये बात

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिक वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर गौरव खन्ना और शेफ विकास खन्ना आपस में बात करते नजर आ रहे हैं। तभी इस दौरान फराह कैमरे की तरफ देखती हैं और कहती हैं, “सभी छपरी लोगों का फेवरेट फेस्टिवल होली ही है। इस बात को याद रखना।”

फराह खान के कमेंट पर भड़के लोग

फराह का ये कमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस कमेंट की जमकर किरकिरी हो रही है। यूजर्स फराह को माफी मांगने कह रहे हैं। एक यूजर ने वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “फराह खान माफी मांगों।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “फराह खान आपका कथन ‘सारे छपरी लड़कों का पसंदीदा त्योहार होली ही होता है’ हमारे त्योहार का अपमान करता है। कृपया हिंदू होली त्योहार पर अपने शब्दों के लिए आप माफी मांगें। होली का सम्मान करें।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “फराह खान पर एफआईआर होनी चाहिए।”

‘ओम शांति ओम’ में मनाई होली पर उठे सवाल

ट्वीटर पर लोग फराह खान से सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अगर होली छपरी लोगों का ही त्योहार है, तो फिर फराह खान ने अपनी फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख खान से होली क्यों खिलवाई थी।” एक यूजर ने फराह खान के कमेंट पर लिखा, “उन्होंने मोहब्बतें में “सोनी सोनी” को भी कोरियोग्राफ किया, जहां शाहरुख, ऐश और बिग बी ने होली मनाई थी। अगर वह ऐसा मानती थीं तो उन्होंने ऐसी प्रतिष्ठित फिल्मों में होली का चित्रण क्यों किया? अब यह पाखंड क्यों? बॉलीवुड को पहले होली दिखाने में कोई समस्या नहीं थी, तो फराह में क्या बदलाव आया?”

ईद की बात पर होगा विवाद

वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘अगर हमने ईद पर कुछ कहा तो भारी विवाद हो जाएगा। छपरी फराह खान।’ बता दें कि यह हाल ही में शो पर एक होली स्पेशल एपिसोड बनाया गया था। गौरव खन्ना ने होली को अपना फेवरेट फेस्टिवल बताया। इस दौरान गौरव ने एक खास डिश भी बनाई। शेफ विकास खन्ना और रणवीर बराड़ ने गौरव की तारीफ की और फराह ने उनका हाथ ही चूम लिया। इसके बाद उन्होने कैमरा पर यह कमेंट किया। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...