फिल्म ‘सुल्तान’ का ये गाना ‘बेबी को बेस पसंद है’ में अनुष्का शर्मा के डांस मूव उनके फैन्स को इसलिए भी पसंद आएंगे क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में ऑफ बीट थीं और उनमें ऐसे गाने का स्कोप नहीं था। गौरतलब है कि इसके पहले अनुष्का का ऐसा लुक उनके फैन्स ने उनकी पहली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में ही देखा था।

YouTube video

इस गीत में संगीत विशाल शेखर का है और गाने में बादशाह के साथ विशाल ददलानी, शल्मली खोलगड़े और इशीता ने आवाज़ें दी हैं।  इसे कोरियोग्राफ फराह खान ने किया है। 
अब तक फिल्म सुल्तान से जुड़ी जो भी खबरें आई उनको देखकर ऐसा लग रहा था कि इस फिल्म की कहानी रेस्लिंग से ज्यादा जुड़ी होगी, लेकिन फिल्म का ट्रेलर और गीत देखकर आप ये आसानी से समझ जाएंगे कि इसकी कहानी आरफा (अनुष्का) और सुल्तान (सलमान) की लव स्टोरी के साथ-साथ रेस्लिंग के इर्द गिर्द घूमेगी। फिल्म में रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे।

देखिए फिल्म का ट्रेलर-

YouTube video

ये भी पढ़े-

ये भी पढ़े-

रीयल दलबीर कौर से जब मिली ‘सरबजीत’ की दलबीर

कपिल का उड़ाया मजाक सानिया मिर्जा और फराह खान ने

बिग बी की ‘टीई3एन’ है इमोशनल थ्रिलर, देखिए ट्रेलर

 

आप हमें  फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।