Overview:
हर्षवर्धन और सोनम की नई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ऑफिशियल ट्रेलर 8 अक्टूबर, 2025 यानी आज रिलीज हो चुका है। रिलीज के साथ ही यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है। रोमांस, दर्द और जुनून से भरी इस फिल्म का ट्रेलर देखकर लोग इसे असली लव स्टोरी बता रहे हैं।
Ek Deewane ki Deewaniyat Trailer Out: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा के फैंस का इंतजार आखिर खत्म हो गया है। हर्षवर्धन और सोनम की नई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ऑफिशियल ट्रेलर 8 अक्टूबर, 2025 यानी आज रिलीज हो चुका है। रिलीज के साथ ही यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया है। रोमांस, दर्द और जुनून से भरी इस फिल्म का ट्रेलर देखकर लोग इसे असली लव स्टोरी बता रहे हैं।
इमोशन से भरी कहानी
ट्रेलर की शुरुआत हर्षवर्धन राणे की आवाज से होती है। जिसमें वह कहते हैं कि तुझसे मोहब्बत करना ऐ सनम मेरी जरूरी है और ये तेरे इस बदनसीब दीवाने की दीवानियत है। बस, इसी एक लाइन से ट्रेलर का टोन सेट हो जाता है। इसके बाद दिखते हैं प्यार, जुदाई और दीवानगी के कुछ बेहद खूबसूरत पल। सोनम और हर्षवर्धन की जोड़ी स्क्रीन पर शानदार नजर आ रही है। दोनों की केमिस्ट्री इतनी नेचुरल है कि दर्शक खुद को कहानी में खोया महसूस करते हैं।
रोमांटिक गानों से सजे सीन
फिल्म में हर्षवर्धन विक्रमादित्य का किरदार निभा रहे हैं। वहीं सोनम अदा रंधावा के रूप में नजर आएंगी। दोनों के बीच का रिश्ता जितना मीठा लगता है, उतना ही दर्द से भरा भी है। ट्रेलर में ‘मेरा हुआ’ और ‘बोल कफ्फारा क्या होगा’ जैसे रोमांटिक गाने बैकग्राउंड में चलते हैं, जो फिल्म की भावनाओं को और गहराई देते हैं।
मिलाप जावेरी की इमोशनल कहानी
फिल्म के डायरेक्टर मिलाप मिलन जावेरी हैं। मिलाप का कहना है कि यह सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि इमोशंस, मोहब्बत और दर्द का मेल है। उन्होंने कहा कि ट्रेलर में वो सब कुछ है जो लोगों को रोमांटिक फिल्मों में पसंद आता है। खूबसूरत म्यूजिक, दिल छू लेने वाले डायलॉग्स और दो शानदार कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग इसमें दर्शकों को देखने को मिलेगी। फिल्म का निर्माण अंशुल गर्ग ने किया है। फिल्म के सह निर्माता हैं राघव शर्मा। मेकर्स के मुताबिक यह फिल्म इस दिवाली दर्शकों के लिए एक खास तोहफा बनने वाली है।
प्रमोशनल कैप्शन है सबसे अलग
इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया। सिर्फ कुछ घंटों में इसे लाखों बार देखा गया। यूट्यूब, इंस्टाग्राम और एक्स पर लोग लगातार ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स दोनों एक्टर्स की एक्टिंग और एक्सप्रेशंस की जमकर सराहना कर रहे हैं। साथ ही इसे इमोशंस की सुनामी बता रहे हैं। फिल्म का प्रमोशनल कैप्शन काफी यूनिक है। जिसमें लिखा गया है कि इस दिवाली पहली बार रावण खुद सीता को घर छोड़ने आएगा। इससे कहानी को लेकर लोगों की जिज्ञासा और बढ़ गई है।
इस दिवाली, बॉक्स ऑफिस पर धमाका
‘एक दीवाने की दीवानियत’ 21 अक्टूबर 2025 यानी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में साफ है कि इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े रोमांटिक ड्रामों की जबरदस्त टक्कर और एंटरटेनमेंट का धमाका देखने को मिलेगी।
दिल जीतने वाला किरदार
ट्रेलर देखकर साफ नजर आता है कि हर्षवर्धन राणे ने फिर से दिल जीतने वाला किरदार निभाया है। वहीं सोनम बाजवा अपनी मासूमियत और इमोशनल अदाकारी से सबका दिल छू रही हैं। खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी, दमदार म्यूजिक और सच्चे इमोशंस के साथ यह फिल्म बहुत जल्द जनता के दरबार में होगी।
