Give Your Navratri Look a Modern Twist With These Saree Draping Styles
Give Your Navratri Look a Modern Twist With These Saree Draping Styles

Summary: नवरात्रि लुक को दें मॉडर्न टच, साड़ी पहनने के ये यूनिक तरीके ट्राई करें

नवरात्रि सिर्फ पूजा और व्रत का ही नहीं, बल्कि स्टाइलिश दिखने का भी बेहतरीन मौका है। इन दिनों ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल लुक चुनती हैं। अगर आप साड़ी पहनने वाली हैं, तो यूनिक ड्रेपिंग स्टाइल्स और छोटे-छोटे टिप्स से अपना लुक और भी ग्लैमरस बना सकती हैं।

Navratri Saree Draping Tips: नवरात्रि का त्योहार सिर्फ पूजा और व्रत का नहीं, बल्कि सजने-संवरने और अपने लुक को खास बनाने का भी मौका होता है। इन नौ दिनों में ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल लुक अपनाना पसंद करती हैं। अगर आप भी नवरात्रि में साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो कुछ अलग-अलग ड्रेपिंग स्टाइल और छोटे-छोटे टिप्स अपनाकर आप अपना लुक और भी अट्रैक्टिव बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

बंगाली साड़ी पहनने का तरीका काफी ग्रेसफुल और ट्रेडिशनल लगता है। इसमें पल्लू चौड़ा रहता है और आगे से हाथ पर लटकता है। लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी या लाल रंग की साड़ी नवरात्रि के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है। बड़े लाल बिंदी और गोल्ड ज्वेलरी के साथ ये लुक और भी खूबसूरत लगता है।

अगर आप ट्रेडिशनल के साथ थोड़ी मॉडर्न स्टाइल चाहती हैं, तो साड़ी के ऊपर एक स्टाइलिश बेल्ट कैरी करें। इससे आपका पल्लू अच्छे से सेट रहेगा और आपको डांस करते समय या मूवमेंट में दिक्कत भी नहीं होगी। गोल्डन या मिरर वर्क वाली बेल्ट नवरात्रि के लिए काफी अच्छी रहेगी।

नवरात्रि में मराठी लुक अपनाना है तो मराठी नौवारी स्टाइल ज़रूर ट्राई करें। इसमें साड़ी को पैंट्स की तरह नीचे से ड्रेप किया जाता है और पल्लू पीछे से आकर आगे बंधता है। ये स्टाइल अलग भी है और बहुत ही रॉयल भी लगता है। इसके साथ गजरा और नथ पहनें, तो आपका लुक देवी जैसा लगेगा।

आजकल धोती स्टाइल साड़ी बहुत ट्रेंड में है। इसमें साड़ी को पैंट की तरह ड्रेप किया जाता है और ऊपर से पल्लू लिया जाता है। नवरात्रि की डांस नाइट्स के लिए ये एकदम परफेक्ट है, क्योंकि इसमें मूवमेंट आसान रहता है और लुक भी बहुत स्मार्ट लगता है।

ये स्टाइल आसान और काफी स्टाइलिश लगता है। इसमें साड़ी को नॉर्मल तरीके से पहनकर पल्लू को आगे की ओर फैला कर रखा जाता है। इससे आपकी ज्वेलरी और ब्लाउज दोनों अच्छे से दिखते हैं। पूजा और गेट-टुगेदर के लिए ये एकदम सही चॉइस है।

अगर आप अपनी साड़ी को बिल्कुल यूनिक और फैशनेबल बनाना चाहती हैं तो इसके साथ जैकेट पहनें। शॉर्ट जैकेट या लॉन्ग एथनिक जैकेट दोनों ही साड़ी पर बहुत रॉयल लगते हैं। अगर आपकी जैकेट पर मिरर वर्क या हैवी एम्ब्रॉयडरी है तो यह नवरात्रि के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।

अगर आप हटकर दिखना चाहती हैं तो अपनी साड़ी के साथ नेट या जॉर्जेट का केप कैरी करें। यह आपको ट्रेडिशनल और वेस्टर्न का कॉम्बिनेशन देगा। नवरात्रि पार्टी या डांडिया नाइट्स के लिए यह स्टाइल बहुत परफेक्ट रहता है।

,

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...