Five women in colorful traditional Indian outfits posing against a vibrant purple-to-yellow gradient backdrop.
stylish outfits for navratri

Summary: नवरात्रि 2025 के लिए स्टाइलिश ट्रेडिशनल आउटफिट्स: हर दिन के रंग के साथ पाएं परफेक्ट लुक

नवरात्रि के नौ रंगों के अनुसार चुनें खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट्स जैसे लाल साड़ी, हरा अंगरखा सूट और पीला अनारकली। सही एक्सेसरीज़ और मेकअप के साथ पाएं भक्ति और फैशन का परफेक्ट संगम।

Stylish Outfits for Navratri: नवरात्रि केवल उपवास और भक्ति का त्यौहार ही नहीं, बल्कि ये स्टाइलिश कपड़े पहनने का और सजने-संवरने का भी एक अच्छा अवसर है। जो माँ दुर्गा के आगमन पर हम सभी को मिलता है। नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजन किया जाता है साथ ही अलग अलग रंगों के कपड़ों का भी काफी महत्व माना जाता है। 

इन रंगों के साथ आप ट्रेडिशनल कपड़े पहन कर अपने लुक को बहुत सुन्दर बना सकते हैं। इस नवरात्रि, ट्रडिशनल फैशन और भक्ति का मेल कैसे कर सकते हैं। आइए जानते हैं शानदार ट्रेडिशनल लुक्स, जो आपको इस नवरात्री देंगे परफेक्ट लुक:

लाल साड़ी

Woman in a red saree with gold embroidery and traditional jewelry, standing in an elegant indoor setting with white pillars.
image credit – lajree designs

नवरात्रि पूजा के लिए लाल रंग की साड़ी सबसे बेहतरीन और अच्छा ऑप्शन माना जाता है।  लाल रंग शक्ति और मां दुर्गा के स्वरूप का प्रतीक भी माना जाता है। इसे पहनकर आप न केवल ट्रेडिशनल देखती है बल्कि यह आपको रॉयल लुक भी देता है, जिसके लिए आप लाल बनारस साड़ी कैरी कर सकती हैं। लाल रंग की साड़ी गोल्डन रंग की कड़ाई हो तो साड़ी का लुक बहुत ही सुन्दर लगता है।  इसके साथ आप बन बना सकते हैं और साथ ही गजरा लगाएं तो यह आपके लुक को डिसेंट और प्यारा लुक देगा।

हरा अंगरखा सूट

Woman in a green Anarkali dress with floral embroidery, posing near plants against a beige background.
image credit – AHI clothing

हरा रंग पूजा-पाठ में बहुत ही शुभ माना जाता है। गर्मी के मौसम में हल्का और कंफर्टेबल ऑप्शन चाहिए तो हरा अंगरखा सूट काफी अच्छा है।  अगर आपके घर में पूजा हो रही हो या आप मंदिर जा रहे हैं यह सूट दोनों ही जगह आपके लुक को सबसे अलग बनाएगा।  इसके साथ आप झुमकी पहन सकती है और बात अगर हेयर स्टाइल की करें तो आप इसके साथ सिंपल क्लचर लगा सकते हैं।

पीला अनारकली

Woman twirling in a mustard yellow Anarkali dress in a heritage courtyard with arched pillars.
image credit – sajke

पीला रंग जितना दिखने में सुन्दर है उतना ही इस रंग के कपड़े कैरी करने में काफी खूबसूरत लुक देते हैं।  मान्यता है कि पीला रंग नवरात्रि के त्यौहार में सकारात्मकता और शुभता का संकेत है। अगर आप पीले रंग में अनारकली सूट कैरी करती हैं तो यकीन मानिये यह एक अच्छा और खूबसूरत ऑप्शन है आपके लिए। अगर आप पीला अनारकली सूट,चूड़ीदार पायजामी के साथ कैरी करते हैं तो आप का लुक शानदार लगेगा |यह आपको एक एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देगा। इसके साथ आप पजांबी जूती पहन सकते हैं साथ ही आप कान में लटकन पहन सकते हैं।

पेस्टल अनारकली गाउन

Woman in a pastel blue salwar kameez with lace details, posing against a floral-patterned backdrop.
image credit – Hatkay

अगर आप कुछ ट्रेंडी और मॉडर्न लुक चाहती हैं तो आपके पास पेस्टल अनारकली गाउन एक अच्छा और बेहतरीन ऑप्शन है। फ्लोरल पैटर्न वाले पेस्टल गाउन गर्मी में हल्के और काफी कंफर्टेबल होते हैं। इतना ही नहीं यह आपको एक फ्रेश और स्टाइलिश लुक देते हैं। इसके साथ आप कानों में छोटे छोटे सफ़ेद मोती वाले टॉप्स पहन सकते हैं जो आपके लुक में और ज्यादा निखार लाएगा। 

धोती स्टाइल साड़ी

Woman in a pink saree with floral blouse posing against a beige background.
image credit – ETSY

अगर आप थोड़ा मॉडर्न और थोड़ा ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो आप धोती स्टाइल साड़ी को कैरी कर सकती हैं।  यह आपके लिए परफेक्ट कॉम्बो है। यह स्टाइल आपको एक एलिगेंट और स्टाइलिश टच देगा, इसके साथ ही आप नवरात्री पूजा के दौरान इसको आप कैरी कर के सबसे अलग लगेंगे। इसे ट्रेडिशनल ज्वेलरी जैसे झुमके, कड़ा या चोकर नेकलेस के साथ कैरी करें जो आपके लुक को सबसे अलग बनाएगा।

इन आउटफिट्स को सही एक्सेसरीज़ और हल्के मेकअप के साथ कैरी करें तो आपका लुक और भी निखरेगा और पूजा के साथ-साथ आप फैशन में भी सबसे आगे दिखेंगी।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...