Pawan Singh accused of ruining others career co-star Aditya Ojha reacts on allegations
Pawan Singh accused of ruining others career co-star Aditya Ojha reacts on allegations

Overview: पवन सिंह पर लगे करियर बर्बाद करने के आरोप

अक्षरा सिंह से पवन सिंह के ब्रेकअप के बाद उन पर लोगों के करियर को बर्बाद करने के आरोप लगने शुरू हुए थे। आदित्य ओझा ने इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है।

Pawan Singh Accused of Ruining Others Career: भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अक्सर अपनी एक्टिंग से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन पर एक हरियाणवी सिंगर को गलत तरीके से छूने का आरोप लगा, जिसके बाद यह मामला और भी गरमा गया। दोनों तरफ से तीखी बयानबाजी हुई और आखिर में पवन सिंह को माफी तक मांगनी पड़ी। अक्षरा सिंह से पवन सिंह के ब्रेकअप के बाद उन पर लोगों के करियर को बर्बाद करने के आरोप लगने शुरू हुए थे। अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर आरोप भी लगाए थे कि उनकी वजह से उन्हें इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया था। 

पवन सिंह पर लगे लोगों के करियर बिगाड़ने के आरोप

पवन सिंह को लेकर अक्सर यह कहा जाता है कि वह किसी का भी करियर बना या बिगाड़ सकते हैं। इसी बात पर भोजपुरी एक्टर आदित्य ओझा ने अपनी राय रखी है। अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह का ब्रेकअप हुआ था, तब भी ऐसी बातें खूब उठी थीं कि पवन सिंह किसी का भी करियर खत्म कर सकते हैं। जब ‘फिल्म विंडो’ ने आदित्य ओझा से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने बहुत ही सोच-समझकर जवाब दिया।

आदित्य ओझा ने पवन सिंह पर कही ये बात

आदित्य ओझा ने एक दिलचस्प मिसाल देते हुए कहा, “अगर कोई इंसान किसी का कुछ बिगाड़ना भी चाहे, तो वह तब तक नहीं कर सकता, जब तक कि भगवान की मर्जी ना हो।” उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी के पास इतनी ताकत है, तो उसे उस ताकत का इस्तेमाल लोगों को बनाने में करना चाहिए, क्योंकि किसी का करियर बर्बाद करना आसान है, लेकिन उसे बनाना बेहद मुश्किल।

पवन सिंह ने नहीं किया किसी का करियर खराब

आदित्य ओझा ने गौतम बुद्ध और रत्नाकर डाकू की कहानी का उदाहरण देते हुए कहा कि जिसके पास इतनी शक्ति है, उसे उसका इस्तेमाल दूसरों की भलाई के लिए करना चाहिए। आदित्य ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी किसी से यह नहीं सुना कि पवन सिंह ने किसी का करियर बर्बाद किया है।

आदित्य ओझा और पवन सिंह का रिश्ता

यह जानना दिलचस्प है कि आदित्य ओझा ने पवन सिंह के साथ कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है, इसलिए उनका बयान और भी मायने रखता है। उनके इस बयान से यह बात साफ हो जाती है कि वे पवन सिंह को एक शक्तिशाली व्यक्ति मानते हैं, लेकिन उनका मानना है कि किसी भी इंसान की ताकत से बड़ी भगवान की मर्जी होती है।

पवन सिंह का रियलिटी शो में प्रदर्शन

आपको बता दें कि हाल ही में पवन सिंह रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में भी नजर आए थे, लेकिन बिहार चुनाव के कारण उन्हें बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था। एक पॉपुलर सिंगर होने के साथ-साथ, उनका नाम अक्सर विवादों में आता रहा है। इन दिनों पवन सिंह पर्सनल लाइफ को लेकर भी विवादों में हैं। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनका तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...