इस नवरात्रि 9 दिनों तक सेलेब्स की तरह करें खुद को स्टाइल
नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान लगभग पूरा भारत देवी मां के रंगों में रंगा हुआ है।
Navratri Style: नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान लगभग पूरा भारत देवी मां के रंगों में रंगा हुआ है। एक तरफ लोग गरबा खेलने के लिए बेहद उत्साहित रहते हैं तो दूसरी तरफ कोरोना की मार से व्यापारी अभी उबरने की कोशिश कर रहे हैं।
ये तो हम सभी जानते ही हैं नौ दुर्गा के 9 रंग होते हैं और अगर नवरात्र में आप भी देवी के सभी रंगों में रंगना चाहती हैं तो क्यों आपकी खूबसूरती में भी चार चाँद लग जाएंगे। इन नौ दिनों के लिए कुछ बॉलीवुड की कुछ फैशनेबल एक्ट्रेसेस से हम फैशन इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
Navratri Style: येलो के साथ पहला दिन

नवरात्र का पहला दिन शैलपुत्री देवी माना जाता है। और इस दिन की शुरुआत अगर पीले रंग से करती हैं तो बहुत ही अच्छा माना जाता है। तो क्यों ना आप भी काजोल की इस पीली साड़ी से इंस्पिरेशन लें जो पूजा की शुरुआत के लिए एक परफेक्ट और खूबसूरत लुक है। ब्रोकेड की ये साड़ी ऑल येलो लुक के लिए बिलकुल परफेक्ट दिखेगी। अगर आप इस लुक को अपनाना चाहती हैं तो ध्यान रखें कि इस लुक में हेवी मेकअप अच्छा नहीं लगेगा कपड़े के रंग के अनुसार ही मेकअप करें।
हरे रंग के साथ दूसरा दिन

नवरात्र का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी जी का माना जाता है। इस दिन आप हरे रंग के कपड़े पहन सकती हैं। करीना का ये सैटिन फिनिश वाला ग्रीन साड़ी लुक यकीनन काफी एलिगेंट लग रहा है। इस लुक में आप ज्वेलरी और मेकअप के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं क्योंकि हरा रंग कई तरह की स्किन टोन को अच्छे से सूट करता है। ऐसे में आपको ध्यान ये देना है कि आपकी साड़ी का जो फैब्रिक है आप उसी हिसाब से अपना मेकअप और ज्वेलरी भी चुनें।
यह भी देखे-इन नुस्खों से कान के दर्द और खुजली से मिलेगी निजात: Ear Infection Remedies
ग्रे के साथ तीसरा दिन

तीसरा दिन मां चंद्रघंटा का माना जाता है। और इस दिन से कई घरों में कामकाज और पंचमी की पूजा की तैयारियां भी जोरो शोरो से शुरू हो जाती हैं। ऐसे में नॉर्मल लुक वाली कंफर्टेबल साड़ी आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। शिल्पा शेट्टी का ये लुक ऐसे समय पर आपके लिए बिलकुल परफेक्ट होगा। बता दें, शिफॉन, जॉर्जेट और कॉटन की ग्रे साड़ियां आपको बहुत अच्छा लुक दे सकती हैं। ये हल्का और कंफर्टेबल होगा जो किसी भी तरह के हवन-पूजन के समय आपको उलझन महसूस नहीं होने देगा।
नारंगी के साथ चौथा दिन

चौथा दिन मां कूष्मांडा का माना जाता है। कूष्मांडा माता को नारंगी रंग से काफी लगाव है। अगर आप चाहें तो इस दिन काजोल की तरह ही ये जैकेट साड़ी वाला लुक ट्राई कर सकती हैं। अब अलग-अलग पंडालों में जाते समय अगर आप स्टाइल स्टेटमेंट भी देना चाहें तो ये लुक आपके लिए बिलकुल परफेक्ट होगा। इस तरह के लुक में बेल्ट हमेशा पहनें जो आपके जैकेट को जगह पर ही रखेगी और साथ ही साथ आपको बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल फील कराएगी। ऐसे में साड़ी या जैकेट के हिलने का डर भी बिलकुल नहीं होता है।
सफेद रंग के साथ पांचवा दिन

पांचवा दिन स्कंदमाता का माना जाता है और इस दिन लोग सफेद रंग का काफी महत्व मानते हैं। ऐसे में तापसी पन्नू का ये शरारा सेट आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है। बंगाली पंडाल भी पंचमी से काफी ज़्यादा सज जाते हैं और ऐसे में सफेद रंग के कपड़े पहन कर वहां जाना और भी अच्छा रहेगा। आपको अगर ये लुक फॉलो करना है तो इसे खूबसूरत स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ स्टाइल करें। याद रहे ज्यादा हेवी नेक पीस या दुपट्टा इसके साथ न लें ये आपके पूरे लुक को बिगाड़ सकता है।
लाल रंग के साथ छटवां दिन

माता रानी का त्योहार हो और उसमें लाल रंग कहीं ना शामिल हो ऐसा कैसे हो सकता है। छठा दिन मां कात्यायनी का माना जाता है। और इस दिन आप माधुरी दीक्षित की तरह ये लाल साड़ी पहनना बेहद पसंद करेंगी। आप किसी भी तरह की लाल साड़ी को चुन सकती हैं, लेकिन यहां भी आपको येलो की तरह ही इसके साथ कम ज्वेलरी का ही इस्तेमाल करें। लाल एक बेहद भड़कीला रंग है और पंडालों के बीच या घर की पूजा में इसके साथ बहुत हेवी ज्वेलरी बिलकुल भी अच्छी नहीं लगेगी। इसके अलावा आप जंक ज्वेलरी पहनकर एक स्टाइल स्टेटमेंट दे सकती हैं।
स्काई ब्लू के साथ सातवां दिन

नवरात्रि का सातवां दिन कालरात्रि माता का माना जाता है। और ऐसे में आप हल्का नीला रंग पहन सकती हैं। सोनम कपूर का ये हल्का नीला अनारकली सेट आपके लिए काफी कंफर्टेबल भी होगा और साथ ही साथ ये आपको बहुत यूनीक लुक भी देगा। अनारकली सेट के साथ अगर आप स्टेटमेंट मांगटीका कैरी करना चाहती हैं तो ये आपके ऊपर काफी अच्छा लगेगा। आप चाहें तो यहां नेकलेस अवॉइड भी कर सकती हैं और इस रंग के साथ डार्क मेकअप ना करें।
गुलाबी के साथ आठवां दिन

नवरात्रि का आठवां दिन महागौरी माता का माना जाता है। इस दिन बहुत सारे घरों में पूजा-पाठ हवन भी किया जाता है। ऐसे में गुलाबी जैसा रंग आपको काफी सूट करेगा। अष्टमी के लिए पूरे साज श्रृंगार के साथ आप सिल्क साड़ी को चुन सकती हैं। साथ ही कंगना की ये कांजीवरम सिल्क साड़ी आपके अष्टमी लुक के लिए बेस्ट हो सकती है। हवन-पूजन के समय थोड़ा ध्यान दें क्योंकि ये साड़ी उस समय संभालना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अपने फैशन लुक में आप गोल्ड रंग जरूर शामिल करें ये आपको काफी सूट करेगा।
रॉयल ब्लू के साथ नौवां दिन

नवरात्रों का आखिरी दिन यानी नवमी जिसे सिद्धिदात्री देवी का दिन माना जाता है और इस दिन नीला रंग पेहेनना भी काफी शुभ माना जाता है। काजोल का ये रॉयल ब्लू लुक आपको यकीनन पसंद आएगा और आप अगर इसे केरी करते हैं तो ये आपके दिन को भी ख़ास बना देगा। आप इसे किसी भी तरह की प्रिंटेड ब्लू साड़ी को चुन सकती हैं और ऐसे में आप हल्की ज्वेलरी के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं। नवमी के दिन का लुक भी आप हल्का ही रखें।
