Overview: नवरात्रि के लिए ईको-फ्रेंडली आउटफिट्स
अगर आप इस नवरात्रि स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ पर्यावरण का भी ख्याल रखना चाहती हैं तो ऐसे में इन ईको-फ्रेंडली आउटफिट्स को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।
Eco Friendly Outfit for Navratri: नवरात्रि के नौ दिन हम सभी सिर्फ मां की भक्ति ही नहीं करते हैं, बल्कि इस दौरान जमकर गरबा ही किया जाता है। यही वजह है कि नवरात्रि आते ही सबसे पहला सवाल यही होता है कि आज क्या पहना जाए। यूं तो नवरात्रि के दिनों में हर दिन के लिए एक अलग रंग और वाइब होती है। लेकिन फिर भी परफेक्ट आउटफिट को सलेक्ट करने में काफी जद्दोजहद होती है। अमूमन किसी भी आउटफिट को चुनते समय हम केवल स्टाइल पर ही फोकस करती हैं, लेकिन अगर आप इस बार आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ धरती के लिए भी थोड़ी जिम्मेदारी निभाएं तो कैसा रहेगा। जी हां, आप इस साल भी नवरात्रि में फैशनेबल नजर आएंगी, लेकिन अगर वो थोड़ा-सा ईको-फ्रेंडली अंदाज में हो तो सोने पर सुहागा हो जाएगा।
आज के समय में आपके पास नवरात्रि के लिए ईको-फ्रेंडली आउटफिट ऑप्शन्स की कोई कमी नहीं है। हैंडलूम कॉटन की चनिया चोली से लेकर पुरानी साड़ी से बना खूबसूरत लहंगा पहनकर आप खुद एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट ना केवल देखने में स्टनिंग लगते हैं, बल्कि बेहद ही आरामदायक व लाइट भी होते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही ईको-फ्रेंडली नवरात्रि आउटफिट आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप भी इस साल ट्राई कर सकती हैं-
हैंडलूम कॉटन चनिया चोली
यह खादी या हाथ से बुने कॉटन का घाघरा होता है, जिसके साथ कॉन्ट्रास्ट वाला ब्लाउज पहना जा सकता है। मसलन, अगर आपने येलो या ग्रीन कलर के खादी कॉटन लहंगे को स्टाइल करने के बारे में सोचा है तो उसके साथ रेड ब्लाउज काफी अच्छा लगेगा। वहीं, अपने लुक को स्टाइल करने के लिए आप हैवी ऑक्सीडाइज़्ड झुमके और कड़ा पहन सकती है। हेयरस्टाइल में ब्रेड के साथ गजरा लगाकर अपने लुक को कंप्लीट करें। अगर आपको गरबा डांस करते हुए दुपट्टा संभालने में दिक्कत होती है तो आप इस लुक में बेल्ट भी लगा सकती है।
पुरानी साड़ी से बनाएं लहंगा

यह जरूरी नहीं है कि हर बार आप नवरात्रि में नया कपड़ा खरीदकर ही पहनें। अगर आपने इस बार खुद को ईको-फ्रेंडली तरीके से स्टाइल करने के बारे में सोचा है तो ऐसे में अपनी पुरानी रेशमी या कॉटन साड़ी को बतौर लहंगा भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ प्लेन कॉटन ब्लाउज व ज़री का दुपट्टा काफी अच्छा लगता है। वहीं एक्सेसरीज में आप गोल्डन झूमके, चोकर नेकपीस और बैंगल्स को स्टाइल कर सकती हैं। मिरर वर्क वाला पोटली बैग इस लुक में काफी अच्छा लगता है। हेयरस्टाइल में आप बन के साथ ताजा फूल लगाएं। इससे आपका लुक काफी अच्छा लगता है।
पहनें इंडिगो या ब्लॉक प्रिंट स्कर्ट
ईको-फ्रेंडली आउटफिट में आप ऑर्गेनिक कॉटन की इंडिगो स्कर्ट के साथ सफेद या क्रीम ब्लाउज और ऊपर से कलर दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। ये आउटफिट काफी लाइट और डांस-फ्रेंडली होता है। इसके साथ आप वुडन इयररिंग्स और बोहो लेयर्ड नेकपीस को स्टाइल कर सकती हैं। आप अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मिडिल पार्टिशन के साथ ओपन कर्ल लुक रख सकती हैं।
