summery- अनन्या पांडे का जेन ज़ी फोकस
अनन्या पांडे ने खो गए हम कहाँ के बाद खोला राज कि क्यों जेन ज़ी दर्शकों से जुड़ने वाली फिल्में उनके करियर का बड़ा लक्ष्य हैं।
Ananya Panday on Gen Z: बॉलीवुड की यंग स्टार अनन्या पांडे हाल के दिनों में लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने अपने किरदारों के जरिए यह साबित किया है कि वह केवल ग्लैमरस भूमिकाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि गहरी और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानियों का हिस्सा भी बन सकती हैं। उनकी फिल्म “खो गए हम कहां” और वेब सीरीज़ “कॉल मी बे” ने युवाओं, खासकर जेनरेशन ज़ेड, के बीच खास जगह बनाई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने पहली बार इस बात पर खुलकर बात की कि आखिर क्यों वह जेन ज़ी के लिए और अधिक फिल्में बनाना चाहती हैं।
‘खो गए हम कहां’ ने बदला अनन्या का नजरिया
अनन्या पांडे ने बताया कि “खो गए हम कहां” उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस फिल्म में उनके किरदार अहाना ने युवाओं के बीच गहरा असर छोड़ा। अनन्या के अनुसार, दर्शकों को यह फिल्म इसलिए ज्यादा पसंद आई क्योंकि इसमें जेन ज़ी की असलियत दिखाई गई थी, न कि केवल उनका सतही रूप। उन्होंने कहा कि अक्सर फिल्मों में जेन ज़ी को गलत तरीके से पेश किया जाता है, जैसे किसी और की सोच का आईना, लेकिन यह फिल्म अलग थी।
जेनरेशन ज़ेड से जुड़ाव की असली वजह
इंटरव्यू में अनन्या ने बताया कि फिल्म की रिलीज़ के बाद उन्हें लगातार ऐसे संदेश मिले जिनमें युवाओं ने कहा कि उन्हें स्क्रीन पर खुद को देख पाने का अहसास हुआ। कई लड़के-लड़कियों ने उन्हें लिखा कि उनकी कहानी भी कहीं न कहीं अहाना जैसी है। यही जुड़ाव अनन्या के लिए प्रेरणा बन गया। उन्होंने कहा कि अब वह चाहती हैं कि उनकी फिल्मों से युवा पीढ़ी खुद को और ज्यादा रिलेट कर सके और यह महसूस करे कि उनकी जिंदगी की भावनाएं भी मायने रखती हैं।
फिल्म के पीछे की कहानी और खास पहलू
“खो गए हम कहां” 2023 में रिलीज़ हुई थी और इसे अर्जुन वरेन सिंह ने डायरेक्ट किया था। कहानी तीन दोस्तों की जिंदगी, रिश्तों और सोशल मीडिया के दबाव से जूझने पर आधारित थी। सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ अनन्या पांडे की केमिस्ट्री ने फिल्म को और ज्यादा असरदार बना दिया। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई और युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो गई।
कॉल मी बे में नया अंदाज़
अनन्या पांडे ने “कॉल मी बे” में भी अपने अभिनय का अलग ही रंग दिखाया। सीरीज़ के निर्देशक कॉलिन डी’कुन्हा के मुताबिक, उन्हें अनन्या में इस पीढ़ी की आवाज़ नज़र आई। उनके अनुसार, अनन्या का अंदाज़ बिल्कुल उस किरदार से मेल खाता था, जिसकी उन्हें तलाश थी। यह किरदार आधुनिकता और परंपरा के बीच संतुलन बनाए रखने की कहानी कहता है, जो जेन ज़ी के लिए बेहद रिलिवेंट है।
आने वाले प्रोजेक्ट्स पर नजर
काम के मोर्चे पर भी अनन्या लगातार व्यस्त हैं। वह कार्तिक आर्यन के साथ “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” में नजर आएंगी। इसके अलावा वह लक्ष्य के साथ “चाँद मेरा दिल” में भी दिखेंगी। वहीं, “कॉल मी बे” की सफलता के बाद इसके दूसरे सीज़न की तैयारियां भी शुरू हो रही हैं।
