Kartik Aaryan And Ananya Panday Groove To Jumma Chumma De De
Kartik Aaryan And Ananya Panday Groove To Jumma Chumma De De

Summary: “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” की रैप पार्टी में कार्तिक और अनन्या ने किया मस्त डांस

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” की शूटिंग 57 दिनों बाद पूरी हो चुकी है। रैप पार्टी में दोनों स्टार्स ने बार टॉप पर खड़े होकर “जुम्मा चुम्मा” गाने पर डांस कर सभी का दिल जीत लिया।

Kartik and Ananya: फिल्मी दुनिया का जादू हमेशा दर्शकों को बांधकर रखता है। रोमांस और कॉमेडी जब एक साथ पर्दे पर उतरते हैं, तो मनोरंजन का स्तर और ऊंचा हो जाता है। हाल ही में इसी जादू का हिस्सा बनी कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” जिसकी शूटिंग अब पूरी हो चुकी है। 57 दिनों तक लगातार चले इस शेड्यूल के बाद टीम ने एक शानदार रैप पार्टी का आयोजन किया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में कार्तिक और अनन्या “जुमा चुम्मा” गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कार्तिक और अनन्या का मस्त अंदाज साफ झलक रहा है। दोनों एक्टर्स बार टॉप पर खड़े होकर अमिताभ बच्चन के मशहूर गाने “जुम्मा चुम्मा दे दे” पर थिरकते नजर आ रहे हैं। ब्लैक कलर की ड्रेस में ट्विनिंग करती जोड़ी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। कार्तिक जहां ब्लैक शर्ट और मैचिंग पैंट्स में हैंडसम लग रहे हैं, वहीं अनन्या ने ब्लैक हॉल्टर नेक ड्रेस में सबका दिल जीत लिया।

कार्तिक आर्यन ने शूटिंग के आखिरी दिन का एक बिहाइंड-द-सीन वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसमें पूरी टीम का उत्साह साफ नजर आ रहा है। केक कटिंग, डांसिंग और गले लगकर जश्न मनाते लोग, इन पलों ने यह साबित कर दिया कि यह फिल्म केवल एक प्रोजेक्ट नहीं बल्कि सभी के लिए अपनेपन से भरा सफर रहा है।

कार्तिक ने इस वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर लिखा, “57वें दिन यह खूबसूरत सफर अपने पड़ाव पर आ गया है। यह यादगार, मस्ती भरा और रोलर कोस्टर जैसा अनुभव हमेशा दिल में रहेगा।” उन्होंने फिल्म के निर्देशक समीर विदवांस, निर्माता करण जौहर, और टीम के अन्य सदस्यों का शुक्रिया अदा किया। खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी को-स्टार अनन्या पांडे की भी जमकर तारीफ की और लिखा कि “कोई और वह जादू नहीं ला सकता था जो अनन्या ने इस किरदार में भरा है।”

“सत्यप्रेम की कथा” जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले समीर विदवांस इस फिल्म को भी एक खास अंदाज में पेश कर रहे हैं। “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” का नाम ही यह बताने के लिए काफी है कि इसमें रोमांस और इमोशन्स का गहरा संगम होगा। फिल्म में कार्तिक रे और अनन्या रूमी की भूमिका में नजर आएंगे। जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता जैसे दिग्गज एक्टर्स की मौजूदगी कहानी को और गहराई देने का वादा करती है।

यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बनी है, जिसके निर्माता करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्रि केडिया और किशोर अरोड़ा हैं। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, यानी वेलेंटाइन डे से ठीक पहले। रोमांटिक फिल्में इस खास मौके पर दर्शकों की पहली पसंद होती हैं, इसलिए यह रिलीज डेट दर्शकों को और भी रोमांचित कर रही है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...