YouTube video

हिना खान और रॉकी जायसवाल का यह लवली अंदाज़ किसी फिल्मी रोमांस से कम नहीं दिखता—जहाँ हिना ने अपने हाथों में रॉक जaiswal का हाथ लेकर मुस्कुराहट के साथ कैमरे की ओर देखा, वहीं रॉकी ने प्यार भरी नज़र से उन पर से अपना ध्यान नहीं हटाया। यह पल गुरूर, प्रेम और साथ की ताकत का प्रतीक है—खासकर जब यह जोड़ी हाल ही में अपने निजी और इमोशन से भरे विवाह के बाद, पहली बार ऐसे नज़दीकी अंदाज़ में सामने आई है।

ये भी देखें