Call me Bae Trailer: बालीवुड के जाने माने कलाकारों से लेकर उभरते कलाकारों ने वेब सीरीज में अदाकरी के ऑप्शन से नई शुरूआत की। अब इसी क्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे भी शामिल होने वाली हैं। अब तक अनन्या का एक्टिंग करिअर कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में वेब सीरीज का ऑप्शन चुन अनन्या भी अपनी एक्टिंग के लिए एक और ऑप्शन आजमा रही हैं। उनकी पहली वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ का ट्रेलर सामने आ चुका है। सीरीज में वे एक अमीर लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं। लेकिन उस लड़की की जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा होता है जिससे उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। इसका ट्रेलर काफी मजेदार लग रहा है। आइए जानते हैं कि सीरीज कब और कहां देख रहे हैं।
Also read: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की ये शानदार फिल्में देखना न भूलें, देखें लिस्ट: Shraddha Kapoor Movies
लग्जरी लाइफ के बाद गलियों की खाक छानने को मजबूर हुई अनन्या
अनन्या पांडे की ‘कॉल मी बे’ की कहानी काफी मजेदार है। इस सीरीज में बेला (अनन्या पांडे) साउथ दिल्ली के एक अमीर खानदान की बेटी हैं। बेला जिसे उसकी लग्जरी लाइफ के बाहर की दुनिया के बारे में कुछ भी नहीं पता। टेलर में बेला की गोल्डन स्पून वाली जिंदगी की झलक दिखाई गई है। जिसमें वे किसी शहजादी की तरह जिंदगी जीती दिख रही हैं। अचानक से बेला की जिंदगी में एक तूफान आता है। बेला का परिवार उसे छोड़ देता है। अब तक क्रेडिट कार्ड से पैसे लुटाने वाली बेला के पास एक भी पैसा नहीं बचता। बेला जो कभी लग्जरी गाड़ियों से सफर करती थी वो आटो से सफर करने को मजबूर हो जाती है। बेला अपनी जिंदगी को चलाने के लिए मुंबई शिफ्ट हो जाती हैं। वहां वे मीडिया में जॉब करने लगती है। उसका वहां वी रदास के रूप में एक खडूस बॉस से पाला पड़ता है। सीरीज में अनन्या की अदाएं इस किरदार को और भी रोचक बना रही हैं। अब देखना है कि अनन्या की अदाकरी वेब सीरीज की दुनिया में उन्हें सफलता दिलवाती है या नहीं।
कब और कहां होगी रिलीज
धर्माटिक प्रोडक्शन तले बनने वाली ‘कॉल मी बे’ सीरीज की कहानी आठ एपिसोड में दिखाई जाएगी। इस सीरीज का निर्देशन कॉलिन डी कुन्हाँ ने किया है। करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मेहता सीरीज के निर्माता हैं। अनन्या पांडे के साथ सीरीज में वीरदास, वरूण सूद, मिनी माथुर, शिविन नारंग मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। सीरीज में वरूण धवन और नीलम कोठारी में अहम किरदारों में नजर आएंगे। सीरीज अमेजन प्राइम पर 6 सितम्बर को स्ट्रीम होगी।

