Tara Sutaria In All Black Corpcore Look
Tara Sutaria’s All Black Avatar

Tara Sutaria Black Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपने सुपर स्टाइलिश फैशन सेंस से हमेशा अपने फैंस को प्रभावित करती आई हैं। फिर चाहे वो एथेनिक लुक्स हो या स्टाइलिश वेस्टर्न, तारा हर लुक में सबका ध्यान अपनी ओर खींचना बखूबी जानती हैं। ऐसे में आपको बता दें एक्ट्रेस तारा सुतारिया एक बार फिर अपने स्टाइलिश आउटफिट से सबका दिल जीत रही हैं। आइए सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहे तारा के लेटेस्ट लुक को डिटेल में जानते हैं।

फैशन के मामले में फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं, तारा सुतारिया

ऐसे में तारा के लेटेस्ट लुक की बात करें तो इस बार उन्होंने एकदम सिंपल और क्लासी लुक को चुना है। इंस्टाग्राम पर तारा की लेटेस्ट तस्वीरों में उन्हें KGL ब्रांड के आउटफिट में देखा गया है। जिसमें तारा ब्लैक टॉप के ऊपर स्लीक ब्लैक ब्लेजर को स्टाइल किया है। तारा के इस ऑल-ब्लैक अवतार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। आइए तारा के लुक के बारे में जानते हैं।

सॉफ्ट राउंड नेकलाइन के साथ कॉर्पकोर फैशन को दिया ग्लैमरस ट्विस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के लेटेस्ट फोटोशूट की बात करें। तो इस आउटफिट में पैरों को सोफिस्टिकेटेड टच दे रहे शीर ब्लैक स्टॉकिंग्स इस आउटफिट को खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा तारा ने लुक को कंप्लीट करने के लिए पॉइंटेड ब्लैक पंप्स भी कैरी किए हैं। तारा के इस ऑल ब्लैक लुक को स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने स्टाइल किया है। इस मोनोटोन लुक में चार चांद लगाने के लिए तारा सुतारिया ने ब्लैक सनग्लासेस, डायमंड एयर कफ्स और मल्टी रिंग्स को स्टाइल किया है। तारा सुतारिया का ये ब्लैक आउटफिट मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन उदाहरण है। जिसमें एलिगेंस और स्लीकनेस का खास ख्याल
रखा गया है।

ऑल ब्लैक आउटफिट के साथ न्यूट्रल मेकअप और शॉर्ट हेयरस्टाइल

इस लुक में तारा सुतारिया के मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूट्रल आईशैडो, आईलाइनर, मस्करा और हल्का कॉन्टूर इस्तेमाल किया है। मोनोटोन लुक के साथ तारा ने ब्लश, न्यूड ग्लास लिप शेड अप्लाई करके मेकअप को कंप्लीट किया है। इस लुक में मेकअप के बाद तारा के हेयरस्टाइल की बात करें। तो उन्होंने स्लीक शॉर्ट हेयरटाइल के साथ काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट किया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के फैशन और स्टाइल की करें तो उन्हें अक्सर मोनोक्रोम लुक्स में स्पॉट किया जाता है। ऐसे में तारा के इस ऑल ब्लैक कॉर्पकोर शीक
लुक को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। और तारा के फैंस भी इस लुक की जमकर तारीफें करते नजर आ रहे हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...